क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आर के लक्ष्मण ने हमेशा कहा, डोंट अंडरस्टीमेड द पॉवर ऑफ 'कॉमन मैन'

Google Oneindia News

बैंगलोर। देश के मशहूर कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण का सोमवार शाम निधन हो गया, वो 93 साल के थे। अपने खूबसूरत और मजेदार कार्टूनों से गंभीर से गंभीर बातों को आसानी से लोगों को कह देने वाले कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण लंबे समय से यूरीन इंफेक्शन और किडनी की प्राब्लम से पीड़ित थे और 17 जनवरी से वो पुणे के अस्पताल में भर्ती थे। उनका जाना निश्चित तौर पर एक बड़ी क्षति है जिसकी पूर्ति होना असंभव है।

R K Laxman (1921-2015): Great and Nobel Man, his creation 'The Common Man' is masterpiece

आपको बता दें कि आर के लक्ष्मण का पूरा नाम रासीपुरम कृष्णस्वामी लक्ष्मण था, उनका जन्म 24 अक्टूबर 1921 को मैसूर, कर्नाटक में हुआ था। 'द कॉमन मैन' कार्टून के जरिये लोगों के दिलों के राजा बने आर के लक्ष्मण दिंवगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के सहयोगी भी थे, दोनों साथ में 'द फ्री प्रेस जॉर्नल' में कार्टून बनाते थे लेकिन इसके बाद आरके लक्ष्मण ने टाइम्स ऑफ इंडिया में नौकरी की और लगभग पचास सालों तक इस अखबार को ही अपनी सेवा देते रहे।

'द कॉमन मैन' कार्टून के जरिये कॉमन मैन के बीच हुए फेमस

आर के लक्ष्मण ने ही 1954 में एशियन पेंटस के पहचान बन चुके 'गुट्टू' का निर्माण किया था। इसके बाद लक्ष्मण के कार्टून भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दों पर बनने लगे जो सीधे दिल पर दस्तक देते थे। बच्चे, युवा और बूढ़े हर वर्ग के लोगों को लक्ष्मण ने अपनी कृति से हंसाया भी है और रूलाया भी। कहते हैं आम लोगों की आवाज को बुलंद करने के लिए और आम जनता की बात रखने के लिए लक्ष्मण ने 'कॉमन मैन' का किरदार रचा था।

कार्टूनों के अलावा कुछ उपन्यास भी लिखे

लक्ष्मण ने कार्टूनों के अलावा कुछ उपन्यास भी लिखे है। उनके कार्टूनों को 'मिस्टर एंड मिसेस 55' जैसी हिंदी फिल्मों और 'कामराज' जैसी तमिल फिल्मों में भी दिखाये गये हैं। इसके अलावा लक्ष्मण के कार्टूनों का सबसे ज्यादा लोकप्रियता उस समय मिली थी जब उनका प्रयोग मशहूर टीवी सीरयल 'माल्गुडी डेज' में हुआ जिसका लेखन उनके बड़े भाई आर के नारायण ने किया था।

<strong>महान कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण का निध</strong>नमहान कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण का निध

उनकी लोकप्रियता और प्रतिभा के ही कारण उन्हें भारत सरकार ने पद्म विभूषण और पद्म भूषण जैसे सम्मान से नवाजा था, इसके अलावा उन्हें साल 1984 को रमन मैग्सेस पुरस्कार भी मिला था। उनके कार्टूनों पर अब एक हास्य व्यंग्य शो भी बना है जिसका नाम आर के लक्ष्मण की दुनिया, जो कि सब टीवी के लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक है।

English summary
Rasipuram Krishnaswamy Laxman (24 October 1921 - 26 January 2015)was an Indian cartoonist, illustrator, and humorist.He is best known for his creation The Common Man, for his daily cartoon strip, "You Said It" in The Times of India, which started in 1951.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X