क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस में आते ही सिद्धू ने दिखाए तीखे तेवर, कहा- पंजाब को नशे में डुबाने वालों को सबक सिखाएंगे

सिद्धू ने कहा कि युवाओं को जगाना है, ड्रग्स की लत से बाहर लाना है। बादल परिवार ने पंजाब को खोखला किया है। युवा पीढ़ी को खोखला किया है।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

नई दिल्ली। बीजेपी से अलग होकर कांग्रेस का हाथ थामने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह पंजाब के अस्तित्व की लड़ाई है और वह पंजाब को वापस उसकी पहचान दिलाने के लिए हर काम करेंगे। सिद्धू ने कहा, 'मैं पैदाइशी कांग्रेसी हूं। पंजाब को आगे बढ़ाने के लिए मुझे एक जरिया चाहिए था, जो कि मिल गया। कांग्रेस का जरिया मिल गया। मेरी घर वापसी हुई है। मैं पुराना कांग्रेसी हूं। मेरा अस्तित्व कांग्रेस से है। मेरे पिता बरसों तक कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। मैं अपने अस्तित्व से जुड़ा हूं।'

कांग्रेस में आते ही सिद्धू ने दिखाए तीखे तेवर, कहा- पंजाब को नशे में डुबाने वालों को सबक सिखाएंगे

'बादल को कुर्सी से हटाकर मानेंगे'
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य को नशे में डुबाने वालों को कुर्सी से हटाएंगे। उन्होंने कहा, 'यह प्रण है सिद्धू का। बादल को कुर्सी से हटाकर मानेंगे। मैं कांग्रेस में अस्तित्व की अलख जगाने आया हूं। जो राज्य कभी ग्रीन रेवोल्यूसन के नाम से जाता था आज वहां चिट्टा (ड्रग्स) बिक रहा है। राज्य की 55 फीसदी युवा आबादी को वापस सही राह पर लाना है।' सिद्धू ने कहा कि पंजाब के युवा फौज में जाते थे लेकिन ड्रग्स की वजह से सब चौपट हो गया। आज युवा पीढ़ी के चेहरे से तेज गायब हो गया है। ड्रग्स को पंजाब की धरती से जड़ से मिटाना है। READ ALSO: कभी कांग्रेस को बताया था मुन्नी से भी बदनाम, उसी का थामा हाथ

'पंजाब को लूटने वालों का इंसाफ होगा'
सिद्धू ने शेरोशायरी के अंदाज में कहा- 'भाग बाबा बादल भाग, पंजाब की जनता आती है।' उन्होंने कहा कि युवाओं को जगाना है, ड्रग्स की लत से बाहर लाना है। बादल परिवार ने पंजाब को खोखला किया है। युवा पीढ़ी को खोखला किया। सिद्धू ने कहा, 'बादल परिवार ने पंजाब के अन्नदाता को भिखारी बना दिया है। पंजाब की हालत पर फिल्में बन रही हैं ये बादल सरकार को नहीं दिखता। पंजाब को लूटने वालों का इंसाफ चुनाव में होगा।' उन्होंने कहा, 'पार्टियां अच्छी बुरी नहीं होतीं, उनको चलाने वालों की सोच अच्छी-बुरी होती है। अकाली दल भी पहले बेहतर था लेकिन नेताओं ने अन्नदाता पर दो लाख करोड़ का कर्ज चढ़ा दिया।' उन्होंने कहा कि पंजाब का विकास अच्छी नीयत और अच्छी पॉलिसी से होगा। READ ALSO: गृहमंत्री के घर तक पहुंची मेघालय सेक्स स्कैंडल की आंच

'बीजेपी रामायण की कैकेयी है'
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि सुखबीर बादल ने पंजाब को बेचा है और वह इसका खुलासा करेंगे कि कहां-कहां पंजाब के साथ धोखा किया गया है। सिद्धू ने बीजेपी को रामायण की कैकेयी कहा। उन्होंने कहा, 'पंजाब को लूटने वालों का इंसाफ होगा। बादल की नीयत खराब है और यही वजह है कि राज्य की जनता तबाह हो गई है। बादल ने सिर्फ अपना घर भरा है।'

English summary
Punjab will stand up again to punish badal family says navjot singh sidhu after joining congress.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X