क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोगा घटना पर बोले बादल.. दुखी हूं..बदकिस्मती से बस कंपनी हमारी है..

Google Oneindia News

मोगा। बुधवार को जो कुछ भी पंजाब के मोगा में हुआ है वो एक दुखद, दर्दनाक और इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है। निर्भयाकांड के बाद हर किसी को लगने लगा था कि भारत में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में कुछ कमी आयी है लेकिन मोगा की घटना ने सारे दावों की कलई खोल दी है। आज संसद में भी इस घटना का जिक्र हुआ और फिर से बात महिलाओं की सुरक्षा पर आकर अटक गई है।

<strong>पंजाब: डिप्टी सीएम बादल की बस में मां-बेटी से छेड़छाड़, संसद में उठा मुद्दा</strong>पंजाब: डिप्टी सीएम बादल की बस में मां-बेटी से छेड़छाड़, संसद में उठा मुद्दा

इस बारे में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि इस घटना से सबसे ज्यादा दुख मुझे हुआ है। जिस बस में यह घटना हुई, बदकिस्मती से वह हमारी बस कंपनी की है। मैं इसे अच्छा नहीं समझता, लेकिन समाज में हर तरह के लोग हैं। दो आरोपी पकड़े गए हैं और बाकी के दो भी पकड़े जाएंगे। कानून पर भरोसा कीजिये लेकिन मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील करता हूं कि प्लीज इसे राजनीतिक मुद्दा ना बनायें।

बोले बादल.. दुखी हूं..बदकिस्मती से बस कंपनी हमारी है..

गौरतलब है कि बुधवार को पंजाब के मोगा कस्बे में छेड़छाड़ से बचने के लिए एक मां और उसकी 13 साल की नाबालिग बेटी ने चलती बस से छलांग लगा दी। इसमें बेटी की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल बताई गई है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बस स्टाफ पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटना बुधवार शाम चंडीगढ़ से 175 किलोमीटर दूर मोगा कस्बे में हुई।

इस मुद्दे पर राजनेताओं और आम लोगों ने ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भारत सरकार से आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की अपील की है..

निर्भया की मां

मोगा कांड के बाद मां पर जो बीत रही होगी उसका दर्द मैं महससू कर सकती हूं।

मिनाक्षी लेखी

हर समस्या का समाधान कानून नहीं होता है।

निर्भया के पिता

बादल ने ड्राईवर का बिना इंटरव्यू लिए नौकरी कैसे दी?

शाजिय इल्मी

जो हुआ है वो बहुत दुखद और शर्मसार करने वाला है।

प्रकाश सिंह बादल

प्रकाश सिंह बादल

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि इस घटना से सबसे ज्यादा दुख मुझे हुआ है। जिस बस में यह घटना हुई, बदकिस्मती से वह हमारी बस कंपनी की है। मैं इसे अच्छा नहीं समझता, लेकिन समाज में हर तरह के लोग हैं। दो आरोपी पकड़े गए हैं और बाकी के दो भी पकड़े जाएंगे। कानून पर भरोसा कीजिये लेकिन मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील करता हूं कि प्लीज इसे राजनीतिक मुद्दा ना बनायें।

Comments
English summary
Condemning the Moga molestation case, Punjab chief Minister Parkash Singh Badal admitted that the bus belonged to a company owned by his family. However, he assured that the accused will be brought to book.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X