क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं लंदन से जयललिता का इलाज करने आए डॉक्‍टर रिचर्ड

लंदन से जयललिता का इलाज करने लंदन से चेन्‍नई आए डॉक्‍टर रिचर्ड जॉन बेल को इंटेंसिव केयर यूनिट का मास्‍टर माना जाता है।

Google Oneindia News

चेन्‍नई। तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जयललिता के बारे में सोमवार को लंदन से आए डॉक्‍टर रिचर्ड जॉन बेल ने एक खास रिलीज जारी की है। इस रिलीज में उन्‍होंने बताया है कि स्थिति काफी गंभीर है लेकिन अम्‍मा का सर्वश्रेष्‍ठ इलाज किया जा रहा है।

richard-beale.jpg

पढ़ें-अमेरिका ने जताई तमिलनाडु में अशांति की आशंकापढ़ें-अमेरिका ने जताई तमिलनाडु में अशांति की आशंका

पिछली बार भी आए थे चेन्‍नई

डॉक्‍टर रिचर्ड को लंदन से चेन्‍नई उस समय बुलाया गया जब रविवार को जयललिता को हार्ट अटैक आया। जब वह पहली बार 22 सिंतबर को अस्‍पताल में भर्ती हुई थीं तो उस समय भी डॉक्‍टर रिचर्ड आए थे।

डॉक्‍टर रिचर्ड लंदन के मशहूर डॉक्‍टर हैं और उनका चेन्‍नई आना अम्‍मा के फैंस के लिए एक अच्‍छी खबर साबित हो सकता है। आखिर कौन हैं डॉक्‍टर रिचर्ड और उन्‍हें क्‍यों चेन्‍नई बुलाया गया है। आपको बता दें कि जब वह पिछली बार चेन्‍नई

आए थे तो उन्‍होंने कहा था कि अम्‍मा के लिए आने वाले 90 दिन काफी अहम हैं। साथ ही उन्‍होंने कुछ और टेस्‍ट्स करने की बात भी कही थी।

पढ़ें-तमिलनाडु की सीएम जयललिता की हालत बेहद गंभीर: डॉ. रिचर्डपढ़ें-तमिलनाडु की सीएम जयललिता की हालत बेहद गंभीर: डॉ. रिचर्ड

कौन हैं डॉक्‍टर रिचर्ड

डॉक्‍टर रिचर्ड लंदन ब्रिज हॉस्पिटल वर्तमान में क्रिटिकल केयर यूनिट या सीसीयू में कसंलटेंट इंटेसिविस्‍ट हैं।
लंदन ब्रिज हॉस्पिटल यूनाइटेड किंगडम का प्रतिष्ठित हॉस्पिटल है और इसे हॉस्पिटल कॉरपोरेशन ऑफ अमेरिका (एचसीए) होल्‍ड करता है।
वह फेफड़ों, कई अंगों के फेल होने और जनरल इंटेसिंव केयर के जाने-माने विशेषज्ञ हैं।
वह ब्रिटेन कई अस्‍पतालों में बतौर कंसलटेंट अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
उन्‍होंने सेप्सिस यानी घाव का सड़ना, हेमोडायनैमिक मॉनिटरिंग, एडवांस्‍ड वेंटिलेशन, नाजुक तौर पर बीमार लोगों के लिए न्‍यूट्रीशन और इंटेसिव केयर इंफॉर्मेटिक्‍स में रिसर्च की हुई है।
उन्‍होंने वर्ष 1984 में लंदन के सेंट बार्थोलोमेव्‍स हॉस्पिटल से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी।
इसके बाद लंदन के गाय्स हॉस्पिटल से अनेस्थिेटिक्‍स में जनरल प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली।
वर्ष 1990 में उन्‍हें लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ अनेस्थिेटिस्‍ट में फेलोशिप मिली।
वर्ष 1995 में वह गाइ एंड सेंट थॉमस हॉस्पिटल ट्रस्‍ट में इंटेंसिव केयर यूनिट में कंसलटेंट बने।
वर्ष 2000 में वह इसकी एडल्‍ट इंटेंसिव केयर यूनिट के मुखिया बने।
वर्ष 2005 में उन्‍हें इस ट्रस्‍ट के पेरिऑपरेटिव , क्रिटिकल केयर और पेन सर्विसेस के हेड बनाया गया।
सेप्सिस, एआरडीएस और क्‍लीनिकल न्‍यूट्रीशन में उन्‍होंने बड़ी संख्‍या में रिसर्च की हुई हैं।

क्‍या है हेमोडायनैमिक मॉनिटरिंग

हेमोडायनैमिक मॉनिटरिंग वह प्रक्रिया है जिसके जरिए रक्‍त कोशिकाओं, हृदय और धमनियों में होने वाले खून के दौड़ाव पर नजर रखी जाती है। यह प्रक्रिया ब्‍लड फ्लो को भी मापती है और साथ ही इस बात पर भी नजर रखती है कि खून में कितनी ऑक्‍सीजन है।

पेरिऑपरेटिव

किसी भी मरीज की सर्जरी से पहले वाले समय को पेरियोपेरेटिव कहते हैं। इस प्रक्रिया में मरीज का वॉर्ड में एडमिशन, एनेस्‍थेसिया, सर्जरी और उसकी रिकवरी भी शामिल होती है।

पेरीऑपरेटिव सर्जरी के तीन प्रकारों को परिभाषित करती है-प्रि-ऑपरेटिव, इंट्रा-ऑपरेटिव और पोस्‍टऑपरेटिव।पेरीऑपरेटिव के जरिए केयर मरीज को सर्जरी से पहले, सर्जरी के दौरान और सर्जरी के बाद बेहतर सुविधाएं और माहौल मुहैया कराया जाता है।

Comments
English summary
Dr. Richard John Beale has come all the way from London to treat Jayalalithaa who suffered from a cardiac arrest on Sunday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X