क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मनीष सिसोदिया की डिग्री तो फर्जी नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) दिल्ली सरकार के कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर की मंत्री की कुर्सी चली गई फर्जी डिग्री के मामले में। क्या दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्रकारिता की डिग्री फर्जी तो नहीं?

सिसोदिया की डिग्री

हिन्दुस्तान टाइम्स के पूर्व स्थानीय संपादक ए.जे. फिलीप का दावा है कि सिसोदिया जिस राजधानी के भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की डिग्री के होने का दावा करते हैं, उसमें संदेह है। वे कहते हैं कि वे उस दौर में भारतीय भवन में पढ़ाते थे, जिस दौर में सिसोदिया वहां का स्टुडेंट होने का दावा करते हैं। उन्हें याद नहीं आता कि कभी वे वहां पर पढ़े हों।

उन्होंने मांग की की मनीष सिसोदिया की डिग्री की असलियत की भी जांच होनी चाहिए। इस बीच, डिग्री प्रकरण पर बेनकाब हो गए अरविंद केजरीवाल। यही है भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग का असली चेहरा? कुतर्क नहीं जनता से माफी मांगे केजरीवाल।

दोहरा मापदंड

फर्जी कानून की डिग्री प्रकरण पर समय रहते केजरीवाल मंत्री हटा देते तो आज यह शर्मनाक स्थिति न होती। जब मात्र आरोप पर केजरीवाल व उनके साथी मंत्री कपिल, शीला, प्रणव, खुर्शीद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे तो अब दोहरामापदण्ड क्यों?

सत्तामद में चूर

वरिष्ठ चिंतक देव सिंह रावत कहते हैं कि राजनीति में सत्तामद में चूर अहंकारी शासक राजनैतिक प्रतिशोध से कार्यवाही प्रायः करते हैं पर अपने नकली डिग्री वाले आरोपी साथी को बचाने के लिए मोदी को ढाल बनाने की केजरीवाल व आप की कोशिश देश को स्वीकार नहीं।

नकली डिग्री

केजरीवाल सदैव विरोधी नेताओं मात्र आरोप लगा कर गिरफ्तारी की मांग करते रहे पर अब अपने नकली डिग्री के आरोपी मंत्री का बचाव किस मुंह से कर रहे है? क्या दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्रकारिता की डिग्री फर्जी तो नहीं?

सिसोदिया की डिग्री

हिन्दुस्तान टाइम्स के पूर्व स्थानीय संपादक ए.जे. फिलीप का दावा है कि सिसोदिया जिस राजधानी के भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की डिग्री के होने का दावा करते हैं, उसमें संदेह है। वे कहते हैं कि वे उस दौर में भारतीय भवन में पढ़ाते थे, जिस दौर में सिसोदिया वहां का स्टुडेंट होने का दावा करते हैं। उन्हें याद नहीं आता कि कभी वे वहां पर पढ़े हों। उन्होंने मांग की की मनीष सिसोदिया की डिग्री की असलियत की भी जांच होनी चाहिए।

Comments
English summary
Probe the degree of Manish Sisodia too. It is alleged that his journalism degree is also fake. He is the deputy Chief Minister of Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X