क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

DDA ड्रॉ के प्राइवेट बिल्डर कर रहे हैं कॉल पे कॉल

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला)। क्या आपका डीडीए के हालिया फ्लैटों के ड्रा में घर नहीं निकला ? क्या आपको कोई बिल्डर की तरफ से फोन आया सस्ते फ्लैट दिलवाने के लिए? दरअसल राजधानी में उन तमाम लोगों के पास विभिन्न बिल्डरों के फोन पहुंच रहे हैं जिनका फ्लैट डीडीए के हालिया ड्रा में नहीं निकला। इन लोगों से कहा जा रहा है कि वे उन्हें सस्ते घर दिलवा देंगे। बस, उनसे एक बार मिल तो लो।

Private builders trying to woo people not get DDA flat

अगली स्कीम में लगेगा वक्त

डीडीए की अगली स्कीम अगले साल आने वाली है लेकिन उसके पूरे होने में अभी 2 साल भी लग सकते हैं। जिस तरह से डीडीए के घरों की भी कीमत पिछले कुछ सालों में बढ़ी है, उस लिहाज से 2 साल बाद दाम और ज्यादा बढ़ जाएंगे। ऐसे में बहुत से लोग अभी से सस्ते घरों की तलाश में लग गए हैं।

चेहरे खिले

दरअसल डीडीए के ड्रॉ के बाद करीब 25 हजार लोगों के चेहरों पर मुस्कान है, वहीं सस्ते घर की चाह में इंतजार कर रहे 10 लाख लोगों के चेहरे मुरझा गए है। इन्हीं लोगों को बिल्डर सस्ते घर देने का वादा कर रहे हैं। राजधानी के आईपी एक्सटेंशन में रहने वाले सजल कालड़ा के पास भी कुछ बिल्डरों के दफ्तरों से फोन आए हैं। सब कह रहे हैं कि उन्हें वे दिल्ली में तो नहीं पर एनसीआर में सस्ता फ्लैट दिलवा सकते हैं। एनसीआर से मतलब नोएडा, ग्रेटर नोएडा,गुड़गांव वगैरह से है।

मोबाइल पर संपर्क

मालूम चला है कि डीडीए ड्रॉ के पूरा होने के बाद ही प्राइवेट बिल्डरों की ओर से मोबाइल पर सस्ते और ज्यादा सुविधाओं वाले फ्लैट्स देने का ऑफर शुरू हो गया है। वे मैसेज के जरिए ग्रुप का नाम, एरिया, सुविधाएं और कम कीमत का हवाला दे रहे हैं। पिछले 24 घंटों में ऐसे कई मैसेज लोगों के पास आए हैं।

रीयल एस्टेट क्षेत्र की फर्म सैंचुरी 21 के सीईओ देवेन्द्र गुप्ता कहते हैं कि जिन्हें घर लेने की जरूरत ज्यादा है, वे डीडीए के ड्रॉ के बाद कहीं और इसकी तलाश करेंगे। ऐसे में इसका लाभ इन बिल्डरों को आसानी से मिल सकता है।

बताते चले कि डीडीए की हाऊसिंग स्कीम के तहत 25034 घरों के लिए करीब 10 लाख 25 हजार लोगों ने आवेदन किया था। ऐसे में बड़ी संख्या घर पर हाथ न लगने से निराश है। इनमें से कइयों को घर की तुरंत जरूरत है। अब देखने वाली बात यह है कि डीडीए से निराश कितने लोगों के चेहरे पर प्राइवेट बिल्डर मुस्कान ला पाएँगे।

Comments
English summary
Private builders trying to woo those who did not get flat in the recent DDA scheme in Delhi. These people are assured by them that they would get affordable homes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X