क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी ने लाल किले की प्राचीर से बलूचिस्तान को कहा धन्यवाद

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज देश 70वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले से झंडा फहराया और फिर देश के सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। आइए जानते हैं लाल किले की प्राचीर पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा-

Narendra modi
  • आजादी के 70 साल पूरे होने के इस मौके पर मोदी ने अंत में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ वीरगति को प्राप्त 33 हजार जवानों को याद किया।
  • मोदी बोले कि आजादी के इस पावन पर्व पर नया संकल्प लेकर आजादी के लिए बलिदान देने वालों को याद करते हुए देश के लिए कुछ करके दिखाएं।
  • मोदी ने लाल किले की प्राचीर से बलूचिस्तान को भी धन्यवाद कहा। वे बोले कि बलूचिस्तान, गिलगिट और पीओके के लोगों ने मुझे पिछले कुछ दिनों में धन्यवाद कहा है, जिसके लिए मैं उनका आधार प्रकट करता हूं।
  • वे बोले कि एक समाज, एक सपना, एक दिशा, एक मंजिल का सपना आंखों में लेकर आगे बढ़ें।
Narendra modi
  • आजादी से 70 साल मनाने के इस मौके पर हर स्वतंत्रा सेनानी को मिलने वाली पेंशन में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी की घोषणा करता हूं।
  • पेशावर के आतंकी हमले का जिक्र भी मोदी ने किया, जिसमें बहुत से बच्चों को बेदर्दी से मार दिया गया था। वे बोले कि ऐसे आतंकवाद का सभी देशों को विरोध करना चाहिए। पाकिस्तान का नाम लिए बिना मोदी ने निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग इस आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।
  • देश को गरीबी से आजादी दिलाने से बड़ी कोई आजादी नहीं हो सकती है।
  • हमारे देश की सबसे बड़ी चुनौती है गरीबी। अगर हम अपनों से लड़ने के बजाए गरीबी से लड़ेंगे, तो देश विकास की ओर बढ़ेगा।
Narendra modi
  • आतंकवाद के जरिए निर्दोषों को मारने का काम होता रहा है। मैं नौजवानों से अनुरोध करता हूं कि लौट आइए और अपने घरवालों के बारे में सोचिए। हिंसा से किसी का भला नहीं होता है।
  • हम सम्मान करना जानते हैं, सत्कार करना जानते हैं।
  • एकता का मंत्र हमारी जड़ों से जुड़ा हुआ है, विविधता में एकता ही हमारी ताकत है। सदियों से यह देश एक रहा है।
  • मध्यम वर्ग का व्यक्ति फ्लैट लेना चाहता है, लेकिन बिल्डरों के चक्कर में फंस जाता है और समय से मकान नहीं मिल पाता है। हमने रीयल एस्टेट बिल लाकर बिल्डरों पर नकेल लगाई है।
  • आजादी के बाद 33 हजार से अधिक पुलिस और जवानों का बलिदान हुआ है। इस पर्व पर मैं उनको नमन करता हूं। इसी दिशा में वन रैंक वन पेंशन को लागू किया गया है।
  • महिलाओं को रात में भी काम करने का मौका दिया गया, ताकि महिला-पुरुष का भेदभाव न हो।
narendra modi
  • एक तरफ मॉल दिन-रात चलते हैं और छोटी दुकान वाले ऐसा नहीं कर पाते। ऐसे में हर दुकान चलाने वालों को 365 दिन दुकान चलाने का मौका दिया गया।
  • नौजवानों के लिए बहुत से अवसर हर दिन पैदा हो रहे हैं। जैसे- जैसे काम बढ़ेगा, वैसे-वैसे मौके बढ़ेंगे।
  • समय की मांग है कि युवाओं को रोजगार मिले और पूरे देश का कल्याण हो सके।
  • सभी से अनुरोध करते हुए मोदी बोले कि भारत एक युवा देश है, जिसके पास 65 फीसदी जनता 35 साल से कम की है।
  • हर नागरिक को समाज की बुराई से ऊपर उठना होगा। सशक्त हिंदुस्तान, सशख्त समाज के बिना नहीं बन सकता है। इसलिए सभी का दायित्व है कि सामाजिक न्याय पर ध्यान दें, जिससे सशक्त समाज बन सके।
  • रामानुजाचार्य भगवान के सभी भक्तों से कहते थे कि भेदभाव मत करो, हर किसी का सम्मान करो, किसी का अनादर मत करो। देश अगर इन सबमें बंट जाएगा तो विकास नहीं हो सकेगा।
  • ईपीएफ में 27 हजार करोड़ रुपए पड़े थे, इसका समाधान करने के लिए मजदूरों को यूएएन नंबर दिया गया, ताकि मजदूर कहीं भी नौकरी करे पीएफ के पैसे उसे ही मिलें, न कि सरकारी खजाने में सड़ते रहें।
  • बिजली के दामों में कटौती की गई है, ताकि हर किसी को बिजली सही कीमत पर मिल सके।
narendra modi
  • जीएसटी के जरिए पूरे भारत को जोड़ने का काम करने की भी हमने पहल की है।
  • आज किसान अपने अन्न को ऑनलाइन देश की किसी भी मंडी में बेच सकता है। इससे अब उसे अपने अनाज को सस्ती कीमतों पर पास की किसी मंडी को बेचने की जरूरत नहीं है।
  • मैटरनिटी लीव को भी हमने बढ़ाकर 26 हफ्ते कर दिया है, जो पहले कम मिलती थी।
  • मुद्रा बैंक की हमने शुरुआत की, जिसके तहत लोन लेने वाले लोगों में 80 फीसदी सिर्फ महिलाएं हैं।
  • गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ने में सरकार ने जोर दिया है और देश की महिलाओं को भी आगे बढ़ाने में लगातार उनकी मदद कर रही है।
  • हमने इंद्रधनुष टीकाकरण योजना की शुरुआत की ताकि बच्चों का अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जा सके।
  • हमने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए सुकन्या योजना पर जोर दिया।
  • जीएसटी बिल भी देश के विकास में एक खास योगदान दे रहा है।
  • जो भारत आज अर्थव्यवस्था के मामले में दसवें नंबर पर खड़ा है, जल्द ही वह तीसरे नंबर पर आ जाएगा। ये दावा किया गया है कुछ सर्वे एजेंसियों के द्वारा। भारत अब तक 19वें रैंक से आगे बढ़ते हुए 10वें रैंक तक आ गया है और आगे ही बढ़ता जा रहा है।
narendra modi
  • बहुत से देशों को अब भारत ने जीडीपी के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
  • दुनिया में जितनी प्रकार की संस्थाएं हैं उन्होंने भारत की प्रगति को सराहा है। हमारी सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस किया, जिसने बिजनेस को आसान कर दिया है।
  • बिचौलिये अरबों खरबों रुपए खा जाता थे। हमने आधार कार्ड के तहत लोगों के हक के पैसे सीधे उनके खातों तक पहुंचाए हैं।
  • कोयले के अभाव में बंद हो रही बिजली की इकाइयों को कोयला मुहैया कराया।
  • पीएम मोदी ने अपनी सरकार को उम्मीदों की सरकार कहा।
  • एयर इंडिया को फायदे में लाए। बीएसएनएल को पहली बार फायदा मिला है। शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भी फायदे में पहुंच चुका है, जिसके फायदे में आने की उम्मीद सभी खो चुके थे।
  • सरकार ने देश के डाकघरों को पेमेंट बैंक बनाने का काम किया है, जिससे पूरे देश के हर गांव तक बैंकों का जाल बिछ सकेगा।
  • उज्ज्वला योजना के तहत 50 लाख गरीब परिवारों को चूल्हे के धुएं से मुक्ति देते हुए गैस पहुंचा दी गई है। 5 करोड़ परिवारों तक गैस पहुंचाने की सरकार की कोशिश है।
  • हर साल गन्ना किसानों का बकाया रहता था। हमने इस मामले में अहम कदम उठाते हुए 99.5 फीसदी पुराना बकाया चुकता कर दिया गया है। इस बार जो गन्ना खरीदा गया है, उन 99.5 फीसदी किसानों को भी भुगतान हो चुका है।
narendra modi
  • मोदी बोले जब नीति साफ और स्पष्ट हो साथ ही नीयत भी साफ हो तो निर्णय बेझिझक हो सकते हैं। हमारी सरकार बेझिझक निर्णय करते हुए देश के विकास में काम कर रही है।
  • हम कितना ही काम करें और कितनी ही योजना बनाएं, लेकिन आखिरी इंसान को उसका लाभ कैसे मिलता है, इसका ध्यान देना जरूरी है।
  • रेलवे प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने में दो-दो साल लग जाते थे, अब वो काम 3-6 महीने में हो जाता है।
  • इसकी मॉनिटरिंग की कमेटी भी बनाई। इससे हमने करोड़ों रुपए का नुकसान होने से देश को बचाया है।
  • हमारी सरकार और तुम्हारी सरकार के अहंकार से देश का विकास नहीं हो सकता है। इसलिए हमने सिर झुकाकर पिछली सरकार की योजनाओं के 100 से अधिक प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है।
modi
  • हमारे देश में नई योजनाएं घोषित करने से पहचान बनती है, लेकिन पुरानी योजनाएं बेकार हो जाती हैं।
  • हम बायोटॉयलेट की बात करते हैं और नई ट्रेनों की शुरुआत करने की भी बात करते हैं।
  • 'रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म' के मंत्र पर हमारी सरकार ने काम किया है, ताकि देश आगे बढ़ सके। इसलिए हमने सरकार की पहचान को प्राथमिकता नहीं दी है, जनता को प्राथमिकता दी है।
  • 2022 तक हमारे किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी।
  • अन्न के भंडारण के लिए बहुत से गोदामों का निर्माण हुआ है।
  • किसान के विकास के लिए सरकार ने फसल बीमा योजना शुरू की है।
modi
  • पहले हमारे देश में खाद की कमी होती थी, लेकिन अब हम सबसे अधिक खाद का उत्पादन करने में सफल हो गए हैं।
  • वैज्ञानिकों को अच्छे बीज के लिए धन्यवाद करते हुए पीएम मोदी बोले अच्छे बीज से ही अच्छी फसल मिल सकती है।
  • किसानों को सिंचाई के लिए बिजली की जरूरत होती है, लेकिन बिजली सही से नहीं मिल पाती है। इसके लिए हमने सोलर पंप विकसित किए हैं, ताकि किसान अधिक से अधिक फायदा कमा सकें और बिजली उनके अन्न उत्पादन में आड़े न आए।
  • सिंचाई की बात करते हुए वह बोले- 'पर ड्रॉप, मोर क्रॉप' पर जोर देने का हमारा प्रयास रहता है। मतलब पानी की हर बूंद के बदले अधिक अन्न उत्पादन किया जा सके।
  • किसानों को हेल्थ सॉयल कार्ड का बहुत फायदा हुआ है। इससे उनका पैसा तो बचता ही है, साथ ही उत्पादन भी बढ़ता है।
  • हमने ऐसी कार्य संस्कृति को विकसित किया है, जिससे एग्रिकल्चर में अच्छे काम हो सकें। हमने सॉयल हेल्थ कार्ड की शुरुआत की, ताकि किसानों को ये समझाया जा सके कि उनकी जमीन पर किस चीज का उत्पादन अधिक होगा।
modi
  • इस बार मेरे किसान भाइयों ने दाल की बुआई डेढ़ गुना बढ़ा दी है, जिसके चलते देश से महंगी दाल की परेशानी खत्म होगी।
  • कुछ भाइयों को इस बार अधिक वर्षा के चलते नुकसान भी हुआ है, लेकिन सरकार हमेशा उनके साथ है।
  • मैं किसान भाइयों को अकाल के बावजूद देश के अन्न के भंडार भरने के लिए धन्यवाद कहता हूं।
  • मुझसे जितना प्रयास होगा मैं करता रहूंगा और गरीब की थाली को मंहगा नहीं होने दूंगा।
  • पहले की सरकार में इंफ्लेशन रेट 10 फीसदी को भी पार कर गया था, लेकिन हमारी सरकार ने इसे 6 फीसदी से ऊपर जाने नहीं दिया है। इसके बावजूद भी दो साल देश में अकाल रहा, जिसकी वजह से कुछ दिक्कतें आईं। इन सबके बावजूद पहले महंगाई जैसे बढ़ती थी, उसे हमने रोकने में प्रयत्न किए हैं।
modi
  • हम अभी भी पेट्रोलियम पदार्थों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर हैं, हमने कतर से मोल भाव करके अच्छे संबंधों के चलते सरकारी खजाने के 20 हजार करोड़ रुपए बचाए हैं।
  • 2 करोड़ से अधिक शौचालय बन चुके हैं। सामान्य लोगों के जीवन में बदलाव लाने की दिशा में हम काम कर रहे हैं।
  • देश के 18 हजार गांवों में से 10 हजार गांवों में हमने बिजली पहुंचा दी है, जबकि इन 18 हजार गांवों में बिजली नहीं थी।
  • दिल्ली से सिर्फ 3 घंटे की दूरी पर हाथरस इलाके में नगला फटेला गांव है। बिजली को यहां पहुंचने में 70 साल लग गए। हमने इस तरफ काम करके गांव को रोशन किया।
  • भारत में पहले 350 रुपए में एलईडी बल्ब बिकता था, सामान्य आदमी की जिंदगी और पर्यावरण में बदलाव लाने के लिए आज हम 50 रुपए में लोगों को एलईडी बल्ब बांट रहे हैं। अब तक 13 करोड़ बल्ब बांट दिए गए हैं। 77 करोड़ बल्ब बांटने का संकल्प है। सभी से एलईडी बल्ब इस्तेमाल करने की गुहार लगाई।
  • 60 साल में 14 करोड़ लोगों को रसोई गैस मिली थी, हमने 60 सप्ताह में 4 करोड़ नए लोगों को रसोई गैस के कनेक्शन दिए हैं।
modi
  • आधार कार्ड को सरकारी योजनाओं के साथ जोड़कर डायरेक्ट बेनेफिट लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। हमने 70 करोड़ नागरिकों को आधार कार्ड से जोड़ा है।
  • हमारी सरकार बनने से पहले के दो साल में प्रतिवर्ष करीब 35-40 किलोमीटर लाइन डाली जाती थी, लेकिन इस साल यह काम करीब 50 हजार किलोमीटर प्रतिवर्ष डाली जा रही है।
  • हमने सोलर एनर्जी में 118 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है।
  • पिछले एक साल में हमने ऊर्जा के मामले में 40 फीसदी बढ़ोत्तरी की है।
  • हर गांव के लोग चाहते हैं कि ग्रामीण सड़क का काम तेजी से हो। पहले प्रतिदिन 70-75 किलोमीटर सड़क बनती थी, हमने इसे तेज करते हुए रोजाना 100 किलोमीटर तक कर दिया है।
modi
  • पहले देशवासी सिर्फ कुछ कह देने से ही सरकार की बात मान लेते थे, लेकिन अब जनता परिणाम देखना चाहती है।
  • आज के समय में सभी मुख्य सरकारी अस्पतालों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जा रही है और साथ ही सारे मेडिकल रिकॉर्ड भी ऑनलाइन हैं।
  • देश में मध्यम वर्ग के लोग इनकम टैक्स अथॉरिटीज से काफी डरे हुए रहते हैं, हमें इस स्थिति को बदलना है और मैं इसे बदलकर रहूंगा।
  • पीएम मोदी ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों को इंटरव्यू से बाहर करने की अपनी पिछली घोषणा की बात करते हुए कहा कि हमने 9000 पदों पर इंटरव्यू खत्म कर दिया है। इस काम को लागू करने से भ्रष्टाचार में कमी आई है।
  • पहले अगर किसी को अपना कारखाना लगाना होता था तो कई महीने तो वह लाइसेंस पाने के लिए चक्कर लगाता रहता था। अब यह काम महीने भर में पूरा होता है।
  • पहले पासपोर्ट पाने के लिए लोगों को कई महीने लग जाते थे, लेकिन अब सरकार ने अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही समझते हुए पासपोर्ट पाने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है।
modi
  • सरकार जिम्मेदार और जवाबदेह बनते हुए देश की स्थिति बदलने की कोशिश में लगी हुई है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे बदल कर रहूंगा।
  • पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक और ग्राम प्रधान से लेकर पीएम तक सबको अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है।
  • देश के 125 करोड़ लोगों का दायित्व है कि वह भारत को स्वराज से स्वराज्य में बदलें।
  • भारत के सामने बहुत सी चुनौतियां आती हैं, लेकिन हम मानते हैं कि देश के 125 करोड़ लोग इन चुनौतियों से निपटने की क्षमता रखते हैं।
  • मोदी ने कहा आज मैं आपको सरकार के 'कार्य' नहीं, बल्कि 'कार्य संस्कृति' के बारे में बताना चाहता हूं।
  • एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना पूरा करेंगे।
Comments
English summary
prime minister narendra modi at lal kila of delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X