क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आइये जानते हैं, राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले रामनाथ कोविंद की लाइफस्टाइल

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

पटना। राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने इस बार बड़ी जीत दर्ज की है। एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को 66 फीसदी वोट मिले हैं, वहीं यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार के पक्ष में 34 फीसदी वोट पड़े हैं। आइये जानते हैं उनकी लाइफस्टाइल कैसी रही है।

बतौर बिहार के राज्यपाल रहे रामनाथ कोविंद कभी विवादों का हिस्सा नहीं बने और ना ही सुर्खियों का। यह बात दीगर है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए चर्चा होती थी तो उसमें कोविंद का नाम कोई नहीं लेता था लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने यह फैसला लेकर सबको चौंका दिया। खुद विपक्ष भी कोविंद की काट नहीं ढूंढ़ पाया।

अखबार पढ़ने से शुरू होती है दिनचर्या

अखबार पढ़ने से शुरू होती है दिनचर्या

कोविंद की दिनचर्या अखबार पढ़ने से शुरू होती है। वो सुबह के दो घंटे सिर्फ अखबार पढ़ते हैं। इतना ही नारियल पानी उन्हें बहुत ही पसंद है और वो इसे रोज पीते हैं। कोविंद को किताबें पढ़ने का भी बहुत शौक है। बिहार की राजधानी स्थित पटना के राजभवन में तैनात एक अधिकारी ने बताया कि कोविंद अपना समय मेडिटेशन और विपश्यना में लगाते हैं।

Recommended Video

Ram nath Kovind thanks nation for win in Presidential elections, Watch Video | Oneindia Hindi
रखते हैं मौनव्रत

रखते हैं मौनव्रत

कोविंद को विपश्यना करना ज्यादा अच्छा लगता है जिसके लिए वो राज्य के ही नालंदा स्थित राजगिर जाते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि विपश्यना एक लंबी प्रक्रिया है लेकिन वो उसका कुछ हिस्सा रोज करते हैं। होली और दुर्गा पूजा के दौरान वो तीन से चार दिन तक का मौन व्रत करते हैं।

कोविंद ने बड़ी जीत दर्ज की

कोविंद ने बड़ी जीत दर्ज की

राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर कोविंद के समर्थन में लगातार सियासी दल आए। एनडीए के ही सहयोगी शिवसेना ने साफ कर दिया कि वो रामनाथ कोविंद के साथ हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि पार्टी ने फैसला लिया है कि वो एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करेंगे। इसका असर नतीजों में नजर आया और कोविंद ने बड़ी जीत दर्ज की।

मुलायम सिंह ने भी समर्थन का किया था ऐलान

मुलायम सिंह ने भी समर्थन का किया था ऐलान

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव भी रामनाथ कोविंद का समर्थन किया था। मुलायम सिंह यादव ने खुद कहा कि बीजेपी ने अच्छा उम्मीदवार उतारा है। उन्होंने ये भी कहा कि मेरे रामनाथ कोविंद से बहुत पुराने संबंध रहे हैं।

मुलायम बोले मेरे अच्छे संबंध

मुलायम बोले मेरे अच्छे संबंध

पूर्व सपा अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा कि रामनाथ कोविंद अच्छे उम्मीदवार हैं। मेरे उनके साथ बहुत पुराने रिश्ते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने मजबूत उम्मीदवार उतारा है। बीजेपी पहले ही मजबूत स्थिति में है, ऐसे में देखना होगा कि विपक्ष का इस पर क्या रुख रहने वाला है।

बीजू जनता दल ने भी किया था समर्थन का ऐलान

बीजू जनता दल ने भी किया था समर्थन का ऐलान

आपको बता दें कि कोविंद के समर्थन में कई दल आए थे। बीजू जनता दल के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी एनडीए उम्मीदवार के समर्थन का ऐलान किया था। विपक्ष की ओर से मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया गया, जिन्हें 34.35 फीसदी वोट मिले हैं।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के खिलाफ भाजपा के अंदर से उठी पहली आवाजये भी पढ़ें: राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के खिलाफ भाजपा के अंदर से उठी पहली आवाज

Comments
English summary
presidential election 2017:Ramnath kovind likes meditation and vipassana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X