क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PNB घोटाला: झुग्‍गी और चॉल में रहते हैं मेहुल चौकसी की कंपनियों के डायरेक्‍टर

By योगेंद्र कुमार
Google Oneindia News

मुंबई। 11400 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में आरोपी मेहुल चौकसी के बारे में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, चौकसी की कंपनी के ज्‍यादातर डायरेक्‍टर्स मुंबई की झुग्गियों और चॉल में रहते हैं। रिपोर्ट में यह खुलासा सीबीआई के उन अधिकारियों के हवाले से किया गया है, जिन्‍होंने खुद कंपनी के डायरेक्‍टर्स के घर जाकर उनकी हालत देखी। ऐसे में सवाल उठता है कि इंडिया लिमिटेड, नक्षत्र ब्रैंड लिमिटेड और गीतांजलि जेम्स जैसी कंपनियों के डायरेक्‍टर्स इतने बदहाल कैसे हो सकते हैं? रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी लोग सिर्फ पेपर पर डायरेक्‍टर्स बनाए गए, जबकि असलियत में ये लोग छोटे-मोटे निवेशक हैं। चौकसी की कंपनी ने इन्‍हें लालच देकर डायरेक्‍टर्स बनाया और इनके नाम पर करोड़ों के वारे-न्‍यारे कर डाले।

घोटाले में नाम आने से पड़ोसी हैरान, 'डायरेक्‍टर्स' परेशान

घोटाले में नाम आने से पड़ोसी हैरान, 'डायरेक्‍टर्स' परेशान

पीएनबी घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों ने चौकसी के अन्‍य ठिकानों के साथ डायरेक्‍टर्स के घर पर भी छापे मारी। इन लोगों से पूछताछ भी की। कई बार ईडी के लोग भी इन लोगों के घर पर आए। ऐसे में बेचारे पड़ोसियों को यकीन नहीं हो रहा है कि इतने साधारण लोग कैसे करोड़ों के घोटाले की जांच के दायरे में आए गए।

रौनक भाटिया बोले- हमारा घर देखिए क्‍या हमने यहां पैसे छिपाएं हैं?

रौनक भाटिया बोले- हमारा घर देखिए क्‍या हमने यहां पैसे छिपाएं हैं?

कल्बादेवी चॉल में रहने वाले रौनक भाटिया के घर पर पीएनबी घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए अधिकारी पहुंचे। उन्‍होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके पिता दिनेश गोपालदास भाटिया मामूली निवेशक हैं। उनसे बार-बार पूछताछ की जा रही है। उन्‍होंने कोई अपराध नहीं किया है। रौनक से पत्रकार से पूछा- हमारा घर देखिए क्‍या आपको लगता है यहां हमने पैसे छिपाकर रखे हैं?

रौनक को बहला-फुसलाकर साइन कराए थे दस्‍तावेज

रौनक को बहला-फुसलाकर साइन कराए थे दस्‍तावेज

रिपोर्ट के मुताबिक, रौनक भाटिया को 2015 में गिली इंडिया और नक्षत्र ब्रैंड के इंडिपेंडेंट डायरेक्‍टर की पोस्‍ट ऑफर की गई थी। इस दौरान उनसे कंपनी ने कई दस्‍तावेजों पर साइन भी करवाए, लेकिन उन्‍हें किसी प्रकार की भूमिका नहीं दी गई। इसी प्रकार से शिवरमन नायर का नाम भी गिली इंडिया लिमिटेड के डायरेक्‍टर के तौर पर रजिस्‍टर्ड है। लेकिन उन्‍होंने जो पता दर्ज करा रखा है, वहां पर वह रहते नहीं हैं। उनकी पत्‍नी रीमा ने उस घर को किराए पर दे रखा है। दहिसर में रहने वाले मिहिर जोशी का नाम भी एफआईआर में शामिल हैं। वह भी अपने रजिस्‍टर्ड पते पर नहीं रहते हैं।

English summary
PNB fraud case : People residing in chawls are directors in Nakshatra Brand Limited and Gili India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X