क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्लॉग के जरिए पीएम मोदी ने व्यक्त किए विदेश दौरे के अनुभव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने म्यांमार दौरे की सफलता और अहम पहलुओं को अपने ब्लॉग के जरिए लोगों को बताया है। प्रधानमंत्री ने अपने ब्लॉग में पिछले दस दिनों के विदेश दौरे के ऐतिहासिक महत्व को भी बताया है। उन्होंने लिखा है कि 28 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्वीपक्षीय वार्ता हुई है। वहीं फिजी में भारतीय प्रधानमंत्री का यह 33 साल बाद दौरा है। एकतरफ जहां तकनीक के इस दौर ने दुनिया के सभी कोने करीब हो गये हैं तो वहीं दूसरी तरफ सात समुंदर की यह दूरी तय करने में इतने साल लग गये।

narendra modi

प्रधानमंत्री लिखते हैं,'इस दौरे में मैने पांच समिट में हिस्सा लिया जबकि विश्वभर के 38 नेताओं से मुलाकात की। वहीं 20 नेताओं के साथ द्वीपक्षीय वार्ता भी की। इस दौरान मुझे दुनियाभर के नेताओं और उद्योगपतियों से मिलने का मौका मिला इन मुलाकातों में कई अहम मुद्दों पर भी खुलकर बात हुई। इन मुलाकतों में मैने एक अहम बात पर गौर किया कि दुनियाभर के देशों में भारत के लिए सम्मान बढ़ा है साथ ही वो भारत के साथ जुड़ना चाहते हैं।

हर नेता से मुलाकात के दौरान चर्चा का अहम मुद्दा यह था कि किस तरह से बड़े स्तर पर अपने संबंधों व्यापार, उद्योग, को मजबूत कर सके। सभी बड़ी समिट में भारत चर्चा का मुख्य केंद्र बना रहा। इस दौरान मैंने मेक इन इंडिया के बारे में कई नेताओं से चर्चा की जिससे कई देश प्रभावित नजर आये साथ ही भारत के साथ रिश्तों को मजबूत करने के लिए सकारात्मक संकेत दिए।

इस अभियान के जरिए देश के युवाओं के लिए रोजगार के नये रास्ते खुलेंगे। वहीं कई देशों ने भारत के नेक्स्ट जेन इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्मार्ट सिटी में अपनी रुचि दिखातें हुए अपनी सहभागिता की बात कही है। इस दौरे के दौरान मुझे ऑस्ट्रेलिया और फिजी की संसद को संबोधित करने का भी मौका मिला। विश्क के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रधानमंत्री होने के नाते यह काफी गर्व की बात है। ॉ

दोनों देशों की संसद को पहली बार भारत के किसी प्रधानमंत्री ने संबोधित किया है। यही नहीं भारत दुनिया का पहला देश है जिसके प्रधानमंत्री ने फिजी की संसद को संबोधित किया है। यह मेरी व्यक्तिगत जीत नहीं बल्कि 125 करोड़ भारतीयों की विजय है। जो दर्शाता है कि दुनिया की नजर में भारत की क्या जगह है। जी20 समिट में मैने काला धन के मुद्दे को काफी तरजीह के साथ उठाया।

मुझे इस बात की खुशी है कि दुनियाभर के देशों ने मेरी इस पहल का स्वागत किया कि काला धन की जानकारी दुनिया के देशों के साथ साझा की जानी चाहिए। काला धन सिर्फ किसी एक देश की समस्या नहीं बल्कि कई देशों की समस्या है। कालाधन के जरिए आतंकवाद, नशाखोरी जैसी समस्याएं अपनी जड़े मजबूत कर रही हैं। मेरे इस सुझाव से कई देश सहमत हुए है।

वही आसियान समिट एक ऐसा मौका था जहां मुझे आसियान देशों के साथ जुड़ने का मौका मिला। आसियान और भारत नयी संभावनाओं को संभावनाओं को तलाश सकते हैं। आसियान देश एक बेहद समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और ऊर्जावान नौजवानों से समृद्ध है। इस मौके पर मैने मलेशिया के प्रधानमंत्री रजाक से सस्ते घर बनाने, ब्रुनेई के सुल्तान से उर्जा से संबंधित मुद्दे जबकि सिंगापुर के पीएम से शहरी विकास के मामलों पर चर्चा की।

इस दौरे के दौरान जहां भी मैं गया मुझे लोगों का बहुत प्यार और सहयोग मिला। म्यांमार के राष्ट्रपति से मैंने तीन सी कल्चर, कॉमर्स और कनेक्टिविटी के मुद्दे पर बात की वहीं राष्ट्रपति ने बेहद ही सकारात्मक तरीके से सहयोग की बात की। वहीं ऑस्ट्रेलिया में अगले मेक इन इंडिया का रोड शो होगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया की कंपनियों को भारत आने का न्योता दिया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के व्यापारियों से मुलाकात के बाद उद्योगपति भारत में निवेश करने के लिए काफी उत्सुक दिखे ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले रोड़ शो को काफी सफलता मिलने की उम्मीद है। भारत को सपनो का देश बनाने के लिए मै हर वो कोशिश करुंगा जो इसे साकार रुप दे सके। ऑस्ट्रेलिया और फिजी में रहने वाले अप्रवासी भारतीयों की खुशी देखते ही बनती है जब मैने वीजा ऑन अराइवल की घोषणा की। मैं उम्मीद करता हूं अप्रवासी भारतीय भी देश के विकास के लिए आगे सहयोग के लिए आगे आयेंगे। साथ ही अपने सुझाव मायगोव वेबसाईट पर साझा करेंगे।

क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान मेलबर्न में सम्मान पाकर मैं काफी गदगद हूं। प्रधानमंत्री टोनी एबॉट के सम्मान से मैं काफी अभीभूत हूं, वहीं क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण और ग्लेन मैकग्रा की मौजूदगी काफी यादगार है। इस यात्रा के बाद दुनिया की आंखे भारत की ओर लगी हुई है। एकसाथ मिलकर हम देश की नयी इबारत को लिख सकते हैं।

Comments
English summary
Prime minister narendra modi writes about his foreign visit experience in his blog, says that the whole world is looking towards india.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X