क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने बुद्ध को बताया विश्व के लिए प्रेरणादायी कहा 21वीं सदी एशिया की

Google Oneindia News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर तालकटोरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बुद्ध के जीवन को प्रेरणादायी बताया। उन्होंने कहा कि बुद्ध की शिक्षायें हमें जीवन को बेहतर बनाने का रास्ता दिखाती है। उन्होंने कहा कि युद्ध कभी भी समस्याओं का समाधान नहीं दे सकता है। बल्कि युद्ध से मुक्ति पाने के लिए बुद्ध के मार्ग को अपनाना पड़ेगा।

narendra modi

पीएम ने कहा कि एक पल में सारे वैभव को छोड़ देने वाले बुद्ध हर किसी के लिए प्रेरणादायी हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नेपाल के दुख, दर्द बांटने के लिए हमें आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि नेपाल के लोगों को नई शक्ति प्राप्त हो इसके लिए हम भगवान बुद्ध से प्रार्थना करते हैं। मोदी ने कहा कि नेपाल के दुख से हम बोझिल हैं।

प्रधानमंत्री के भाषण के मुख्य अंश

  • मैं नेपाल के लोगों के लिए भगवान बुद्ध से प्रार्थन करता हूं मेरे भाई नेपाल को फिर एक बार मजबूती के साथ खड़े होने की ताकत मिले।
  • मेरी इच्छा है कि गुजरात में भगवान बुद्ध का भव्य मंदिर बने, जिस दुनियाभर में पहचान मिले
  • 21वीं सदी एशिया की सदी होगी।
  • बुद्ध के बिना एशिया की सदी 21वीं सदी नहीं बन सकती है।
  • बुद्ध ही हैं जो 21वीं सदी को विश्व में प्रेरणा दे सकते हैं।
  • विश्व में लोग मरने-मारने को आतुर हैं ऐसे में प्रेम का संदेश बुद्ध ही देंगे।
  • मानव जाति संकटों से गुजर रही है और विश्व को संकट से निकालने के लिए बुद्ध के विचार बहुत उपयोगी है।
  • बुद्ध की बातों में ज्ञान मार्ग की ताकत थी जिसके चलते दुनिया ने उन्हें स्वीकार किया था।
  • दुनिया के सभी मंत्रों का वजन बुद्ध के एक मंत्र पर भारी है वह है, 'अत्त दीपो भव:'।
  • जो हम आज सोच रहे हैं वो हमें बुद्ध ने 2500 साल पहले ही बता दिया था।
  • विश्व को संकट से बचाने के लिए बुद्ध का संदेश जरूर है।
  • मेरा जन्म जिस गांव में हुआ वहां बुद्ध की शिक्षाओं का अपार संग्रह है।
Comments
English summary
Prime minister Narendra Modi remembers Mahatma Buddh on his birth, says 21 century is the century of Asia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X