क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने ऐसी 'हिब्रू' बोली कि दंग रह गए इजरायली, कहीं ये अहम बातें

पीएम मोदी ने नेतन्याहू के स्वागत का जवाब देते समय गर्मजाशी दिखाई। पीएम मोदी ने हिब्रू भाषा में 'सलूम' शब्द का इस्तेमाल किया, जिसका अर्थ होता स्वागत।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों की इजरायल यात्रा पर पहुंच गए हैं पीएम भारतीय समयानुसार मंगलवार शाम करीह साढ़े 6 बजे तेल-अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट पहुंचे, जहां इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू प्रोटोकॉल तोड़कर बड़ी गर्मजोशी से खुद एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत किया। पीएम ने पहुंचते ही इजरायल के पीएम को गले लगाया और फिर दोनों देशों का राष्ट्रगान हुआ। पीएम बेंजामिन ने हाथ जोड़कर हिंदी में कहा, 'आपका स्वागत है मेरे दोस्त.'

इजरायल में पीएम मोदी ने कहा-शुक्रिया दोस्त, अब मिलकर तरक्की करेंगे

पीएम मोदी ने कहा 'सलूम'

पीएम मोदी ने नेतन्याहू के स्वागत का जवाब देते समय गर्मजाशी दिखाई। पीएम मोदी ने हिब्रू भाषा में 'सलूम' शब्द का इस्तेमाल किया, जिसका अर्थ होता स्वागत। वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'यह मेरा सौभाग्‍य है कि मैं इस्राइल आने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री हूं इजरायल आने पर मेरे इस भव्‍य स्‍वागत और खुद पीएम नेतन्‍याहू के एयरपोर्ट पर मौजूद रहने का धन्‍यवाद।मेरा ये दौरा दोनों देशों के मजबूत रिश्‍ते का प्रतीक है। भारतीय बहुत पुरानी सभ्‍यता है, लेकिन हमारा देश युवा है,हमारी युवा शक्ति बदलाव की ताकत है'।

'साथ आकर तरक्की की'

पीएम मोदी ने कहा, 'भारत-इजरायल के बीच जब से पूर्ण राजनयिक संबंध शुरू हुए है, तब से दोनों देशों ने तरक्की की है। पीएम मोदी ने कहा कि नेतन्याहू से हमारी बात विकासवादी समझौतों को एक नई दिशा देगी

'हमारे पास है यूथ फोर्स'

मोदी ने कहा कि भारत की सभ्यता पुरानी है लेकिन ये एक युवा देश है, जहां 80 करोड़ लोग 35 साल से कम उम्र के हैं और इजरायल की इकोनॉमी, बिजनेस करने का तरीका और दुनिया से रिश्ते हमें प्रेरित करते हैं।

इजरायल अहम साझीदार

तेल अवीव में पीएम मोदी ने कहा कि भारत इजरायल को अपना सबसे अहम साझीदार मानता है।उच्च तकनीकी शिक्षा, इनोवेशन के मामले में इजरायल आगे है। अब दोनों देशों के बीच नई शुरुआत होगी। वहीं पीएम ने कहा कि मैं यहां बड़ी संख्या में रहने वाले भारतीय मूल के यहूदियों से मिलना चाहता हूं।

'इजरायल आना सम्मान की बात'

तेल-अवीव में पीएम मोदी ने वहां के नेताओं से मुलाकात की साथ ही कहा कि इजरायल आना उनके लिए सम्मान की बात है। मुझे भारत पहले पीएम तौर पर इजरायल आने पर गर्व का अनुभव हो रहा है।

आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे

इजरायल में पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों को मिलकर विकास की चुनौतियों का सामना करना है और आतंकवाद से भी मिलकर लड़ाई लड़नी है। ताकि विकास का रास्ता प्रशस्त हो सके।

Comments
English summary
pm modi lands in israel greeted by benjamin
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X