क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चंपारण आंदोलन के 100 साल पर कार्यक्रम में बोले PM मोदी, गांधी जी के स्वच्छता के सपने को पूरा करना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम 20वीं सदी की एक महत्वपूर्ण घटना चंपारण सत्याग्रह को याद करने के लिए यहां जुटे हैं। चंपारण ने ही मोहन दास करमचंद गांधी को महात्मा गांधी का नाम दिया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चंपारण आंदोलन के 100 साल पूरे होने पर दिल्ली के नेशनल आर्काइव्स म्यूजियम में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में चंपारण आंदोलन के सौ साल पूरे होने पर डिजिटल प्रदर्शनी 'स्वच्छाग्रह' का आगाज हुआ। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गांधी जी ने हमें शांतिपूर्ण सत्याग्रह का रास्ता दिखाया। महात्मा गांधी ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि कैसे लोगों को अपनी आत्मशक्ति का अहसास हुआ। उन्होंने कहा था कि आजादी से ज्यादा जरूरी स्वच्छता है। हमें उनके उसी सपने को पूरा करना है।

चंपारण आंदोलन के 100 साल पर बोले पीएम मोदी, गांधी जी कहते थे आजादी से ज्यादा जरूरी स्वच्छता है

दिल्ली के नेशनल आर्काइव्स में खास कार्यक्रम

दिल्ली के नेशनल आर्काइव्स में आयोजित खास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम 20वीं सदी की एक महत्वपूर्ण घटना चंपारण सत्याग्रह को याद करने के लिए यहां जुटे हैं। चंपारण ने ही मोहन दास करमचंद गांधी को महात्मा गांधी का नाम दिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने लोगों के सोचने के तरीके को जगाया। उन्होंने खुद का उदाहरण पेश कर जन-जन की शक्ति को आपस में जोड़ने का काम किया था।

चंपारण आंदोलन के 100 साल पर कार्यक्रम में बोले PM मोदी, गांधी जी के स्वच्छता के सपने को पूरा करना है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गांधी जी मूल रूप से स्वच्छाग्रही थे। गांधी जी कहते थे कि आजादी से ज्यादा जरूरी स्वच्छता है। चंपारण के मंथन पांच अमृत मिले हैं, जिसमें सत्याग्रह से लोग परिचित हुए, जनशक्ति की शक्ति को लोगों ने पहचाना, स्वच्छता और शिक्षा को लेकर जागृति फैली, महिलाओं की स्थिति सुधारने का प्रयास हुआ, अपने हाथों से वस्त्र बनाना।

PM Modi an exhibition titled Swachagraha, marks 100 years Mahatma Gandhi satyagraha in Champaran.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चंपारण से हमें दो मोहन याद आते हैं। एक चक्रधारी मोहन हैं और दूसरे चरखाधारी मोहन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर स्वच्छता आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि सात दशक बाद भी स्वच्छता का सपना पूरा नहीं हो पाया है, हमें इसे सफल बनाना है। पीएम मोदी ने कहा कि सत्याग्रह का लक्ष्य देश को आजादी दिलानी थी, वहीं स्वच्छाग्रह का लक्ष्य देश को स्वच्छ भारत में बदलने का है। 'स्वच्छ भारत अभियान' को सफल बनाने के लिए उन्होंने लोगों से अपील की। देशभर में शौचालय बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- PICS: ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ मोदी मेट्रो से पहुंचे अक्षरधाम मंदिर</strong>इसे भी पढ़ें:- PICS: ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ मोदी मेट्रो से पहुंचे अक्षरधाम मंदिर

Comments
English summary
PM Modi an exhibition titled Swachagraha, marks 100 years Mahatma Gandhi satyagraha in Champaran.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X