क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चिप वाला कबूतर मासूम परिंदा है या आतंकवादी?

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात के पास समुद्री सीमा पर एक कबूतर पकड़ा गया, जिसके एक पैर पर माइक्रोचिप और दूसरे पैर पर छल्ला। छल्ले पर कोड और कबूतर के पंखों पर अरबी भाषा में लिखा संदेश। गुजरात पुलिस, एटीएस, और आईबी के तमाम अध‍िकारी खोजबीन में जुट गये हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह कबूतर सामान्य परिंदा है या आतंकवादी? [स्लाइडर में कबूतर से जुड़े राज़]

प्राथमिक जांच पर नजर डालें तो ऐसे कबूतर कुछ देशों में कबूतर दौड़ में इस्तेमाल किये जाते हैं। उस पर लिखा शब्द बेंजिंग डुअल भी लिखा है। इस शब्द का इस्तेमाल अकसर कबूतर रेस में किया जाता है। हो सकता है कि यह कबूतर किसी जहाज से उड़कर सलय एस्सार जेट्टी पर कोस्टल पुलिस के जहाज पर आ बैठा हो।

परिंदा या आतंकी?

इस सवाल का उत्तर जानने के लिये वनइंडिया ने खुफिया विभाग के एक ऑफीसर से बात की। ऑफीसर ने बताया कि कुछ देशों में कबूतर दौड़ के दौरान कबूतर के पैरों पर चिप भी बांधी जाती है। यह इसलिये किया जाता है, ताकि कबूतर का मालिक उसे ट्रैक कर सके। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी कबूतर पकड़े जा चुके हैं और जब भी कोई संदेश उनमें मिला, तब उस पर सतर्कता बरती गई है।

भारतीय सीमा में क्यों घुसा कबूतर, पढ़ें स्लाइडर में-

आतंकी संगठन का नहीं है कबूतर

आतंकी संगठन का नहीं है कबूतर

प्राथमिक जांच के अनुसार खुफिया विभाग ने बताया कि यह परिंदा किसी आतंकी का संदेश लेकर नहीं आया है। फिर भी जांच जारी है।

भटक गया है कबूतर

भटक गया है कबूतर

ऐसा लग रहा है कि यह कबूतर आसमान में भटक गया और उड़कर भारतीय सीमा में आ गया। कोई साजिश नजर नहीं आ रही है।

अरब देशों में इनकी डिमांड

अरब देशों में इनकी डिमांड

अरब देशों में इस प्रजाति के कबूतरों की बहुत ज्यादा डिमांड होती है। क्योंकि ये बहुत तेज उड़ते हैं और बहुत स्मार्ट भी होते हैं।

कबूतर में ट्रैकिंग चिप

कबूतर में ट्रैकिंग चिप

पीजन रेस के दौरान जब कई सारे कबूतर एक साथ उड़ते हैं, तब अपना कबूतर पहचानने के लिये चिप लगायी जाती है।

पंख पर कबूतर का नाम

पंख पर कबूतर का नाम

पंख पर लिखा है रसूल-अल-अल्लाह। यह कुछ और नहीं बल्क‍ि कबूतर का नाम है, जो कबूतर को दिया जाता है।

चिप में डाटा?

चिप में डाटा?

अध‍िकारी ने बताया कि यह चिप इतनी छोटी है, कि इसमें बहुत ज्यादा डाटा आ ही नहीं सकता। हालांकि जांच जारी है।

पानी पीने आया भारत

पानी पीने आया भारत

वन विभाग के अध‍िकारी ने जांच के बाद कहा, "ऐसा लग रहा है कि यह मासूम पंछी भारत की सीमा में पानी की तलाश में घुसा।"

Comments
English summary
A pigeon with a chip has created a major scare after it was found near the India-Pakistan coastal border at Gujarat. Is it a racer or a terrorist?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X