क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pics: थार का तपता रेगिस्‍तान, पाकिस्‍तान का बॉर्डर, इंडियन आर्मी और 'शत्रुजीत'

Google Oneindia News

बीकानेर। इंडियन आर्मी इन दिनों थार के रेगिस्‍तान में 'शत्रुजीत' में व्यस्‍त है। थार के तपते रेगिस्‍तान में इन दिनों शत्रुजीत की गूंज है। साथ ही गूंज है इंडियन आर्मी के टैंक्‍स की, चॉपर्स की, तोप की और इसके हजारों बहादुर सैनिकों की जो पाकिस्‍तान और चीन को संदेश दे रहे हैं कि कभी इंडियन आर्मी को कमजोर समझने की भूल न करे।

Indian-army-ex-shatrujeet-800

30,000 सैनिक एक्‍सरसाइज में शामिल

इंडियन आर्मी की इस एक्‍सरसाइज में करीब 30,000 सैनिक हिस्‍सा ले रहे हैं। यह एक्‍सरसाइज बिल्‍कुल उसी जगह पर हो रही है जहां पर वर्ष 1998 में भारत ने अपना परमाणु परीक्षण किया था, पोखरण। पिछले दिनों यहीं पर इंडियन आर्मी का इवेंट आयरन फिस्‍ट भी संपन्‍न हुआ है।

<strong>क्‍यों इंडियन आर्मी बेस्‍ट और सबसे सम्‍मानित</strong>क्‍यों इंडियन आर्मी बेस्‍ट और सबसे सम्‍मानित

शनिवार को होगा द एंड

रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग शनिवार यानी इस एक्‍सरसाइज के आखिरी दिन इसका रिव्‍यू करेंगे। इस एक्‍सरसाइज को इंडियन आर्मी की अब तक की सबसे बड़ी एक्‍सरसाइज बताया जा रहा है।

परमाणु हमले से होगा बचाव

इस एक्‍सरसाइज के तहत इंडियन आर्मी ने देश को किसी भी परमाणु हमले से बचाने की कोशिशों का भी एक नजारा पेश किया। पाकिस्‍तान पिछले कुछ दिनों में कई बार भारत को परमाणु हमले की धमकी दे चुका है।

वह इंस्‍टीट्यूट जहां तैयार होते हैं देश के जाबांज

इस एक्‍सरसाइज में इंडियन आर्मी ने साफ कर दिया है कि उसके पास न सिर्फ जमीन बल्कि हवा और पानी में भी परमाणु हमले का जवाब देने की ताकत है।

सैनिकों की खास ड्रेस

एक्‍सरसाइज में आर्मी की इंफेंट्री ब्रिगेड के अलावा आर्मर्ड ब्रिगेड के करीब 120 टैंक, तोपों की कमान संभालने वाली आर्टेलेरी और स्ट्रैटेजिक हथियारों से लैस मिसाइल रेजीमेंट भी इस एक्सरसाइज में शामिल हैं।

परमाणु हमले से निबटने की एक झलक पेश करने के दौरान सैनिक ऐसी ड्रेस पहने हुए थे जिस पर किसी भी रेडियोएक्टिव, बायोलॉजिकल या फिर केमिकल वेपन का कोई असर नहीं होगा।

Comments
English summary
Indian Army is getting ready to face any challenge from Pakistan or China. Its war exercise in Rajasthan Thar desert is the latest example of that.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X