क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'...तो क्या हम बकरीद नहीं मनाएं?'

गाज़ियाबाद के केला भट्टा में प्रशासन ने मीट की सभी दुकाने बंद करवाई. क्या कहते हैं लोग?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
बीफ़ की बंद दुकाने
BBC
बीफ़ की बंद दुकाने

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में प्रशासन मीट कारोबारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रहा है.

गाज़ियाबाद के केला भट्टा इलाक़े में न सिर्फ़ मीट बेचने वाली लगभग 100 दुकाने बंद कराई गई हैं बल्कि बिरयानी और कोरमा बेचने वाले छोटे-छोटे होटल भी बंद हैं.

बीबीसी संवाददाता विनीत खरे ने गाज़ियाबाद के केला भट्टा इलाक़े में उन लोगों से बात की जिनका कारोबार प्रशासन की कार्रवाई से प्रभावित हुआ है.

गाज़ियाबाद के इस इलाक़े में न सिर्फ़ मीट बेचने वाली दुकाने बंद हैं बल्कि बिरयानी और कोरमा बेचने वाले छोटे-छोटे होटल भी बंद हैं.

स्थानीय निवासी यासीन ने बताया, "हमारी भैंस कटी हुई पड़ी थी. अचानक पुलिस आई और हमारा गोश्त ज़ब्त कर लिया. पुलिस ने पहले से कोई जानकारी नहीं दी थी. यही नहीं हमारा गोश्त वाल्मीकि समाज के लोगों को दे दिया."

यासीन सवाल करते हैं, "जब सामने ही भैंस कटी हुई है तो उसका सैंपल भरने की क्या ज़रूरत है?" यासीन का कहना है कि गाज़ियाबाद के इस इलाक़े में मीट कारोबारियों की करीब सौ दुकाने हैं. सिर्फ़ बड़े के मांस की ही नहीं, बल्कि मुर्गा बेचने वालों की भी दुकाने बंद करवा दी गई हैं."

पढ़ें- 'बीफ़, गौरक्षा मुद्दा छोड़ें मोदी तभी बढ़ेगी रैंकिंग'

पढ़ें- बिरयानी में बीफ़ ढूंढना छोटी घटना: खट्टर

यासीन
BBC
यासीन

यासीन का कहना था, "हम लोग पुश्तों से ये कारोबार करते आ रहे हैं. हमारे बच्चे भी इसी कारोबार में हैं, इससे हमारे सामने रोज़ी रोटी का संकट पैदा हो गया है."

यासीन सवाल करते हैं, "सरकार हमें लाइसेंस दे, जगह दे काटने के लिए. ये बताए कि ये पाबंदी क्यों लगाई जा रही है?"

मुख़्तार अहमद इसी इलाक़े में खाने का होटल चलाते हैं. वो कहते हैं, "पुलिस आई और कहा कि अब खाने की दुकानें भी बंद की जाएंगी. मेरी दुकान में आठ मज़दूर काम करते थे जो बाहर से आकर यहां रोज़गार कर रहे थे. हमारी रोज़ी बंद हो गई है."

केला भट्टा इलाक़े में ही बिरयानी की दुकान चलाने वाले मोहम्मद आज़म ने बताया, "पुलिस ने कहा अब ये दुकानें नहीं चलेंगी, सरकार बदल गई है. अब गोश्त वगैरह सब बंद करो. अब गोश्त की बिरयानी नहीं बिकेगी."

'मोदीराज में सेक्युलर राजनीति की जगह नहीं'

बीफ़ कारोबारी
BBC
बीफ़ कारोबारी

अज़ीम इसी इलाक़े में पच्चीस साल से हलीम बिरयानी की दुकान चला रहे थे. वो कहते हैं, "अब हम बेकार हैं, कोई काम नहीं हैं तो यूं ही टहल रहे हैं."

वो सवाल करते हैं, "हम रोज़ कमाकर खाने वाले लोग हैं. अब हमारे बीवी बच्चे क्या करेंगे?"

बीडीएस की पढ़ाई कर रहे स्थानीय युवा शमीम अहमद कहते हैं, "हम सुबह यहीं नाश्ता करते थे, बहुत परेशानी हो रही है."

मांस कारोबारियों की बंद दुकानें
BBC
मांस कारोबारियों की बंद दुकानें

शमीम सवाल करते हैं, "अभी वो कह रहे हैं कि हम मीट की दुकाने बंद कर रहे हैं. कुछ दिनों बाद बकरीद आएगी तब हम क्या करेंगे? क्या हम बकरीद भी नहीं मनाएं?"

यासीन सवाल करते हैं, "अब हम लोगों के सामने खाने पीने का संकट है, भुखमरी होगी तो शोले नहीं भड़केंगे लोगों में? बताएं मरता क्या न करता?"

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने उन्हें किसी भी तरह का विकल्प नहीं दिया. लोगों का कहना है कि यदि पहले जानकारी दी गई होती तो वो कोई वैकल्पिक व्यवस्था करते.

इलाही मेहर कहते हैं, "सिर्फ़ मुसलमानों की ही दुकानें बंद क्यों हैं, वाल्मीकि समुदाय की दुकाने बंद क्यों नहीं हैं?"

वो कहते हैं, "हमारा कारोबार इसलिए बंद है क्योंकि हम मुसलमान हैं. क़ानून हो तो सबके लिए बराबर हो."

मोहम्मद ताहिर ने सवाल किया, "जो लाखों करोड़ लोग बेरोज़गार हो रहे हैं उनका क्या होगा? सरकार उन्हें रोज़गार देने के लिए क्या कर रही है?"

गाज़ियाबाद पुलिस का कहना है कि दुकाने बंद करने की कार्रवाई ज़िला नगर निगम की है.

जब बीबीसी ने गाज़ियाबाद के एसडीएम सदर अतुल कुमार से इस बारे में पूछा तो उनका कहना था- "ये रेड ज़िलाधिकारी को सूचना मिलने के बाद किए गए हैं. जानकारी मिली थी कि अवैध तरीके से एक घर में भैंस काटी जा रही है. ये ग़ैर क़ानूनी है. इस काम के लिए उक्त जगह होती है जिसकी प्रशासन इजाज़त दी होती है."

लोग मानते हैं कि इनमें से कई दुकानें अनिवार्य लाइसेंस के बिना चल रही थीं. लेकिन कई प्रभावित लोगों का कहना है कि वो पिछले कई साल में लाइसेंस लेने के प्रयास कर चुके हैं लेकिन सफलता नहीं मिली।

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
people reactions on beef shop shut down
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X