क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद एलओसी पार 17 आतंकी कैंप्‍स, 300 आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही पाक मिलिट्री

सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद डर से छिपे आतंकवादी फिर से एलओसी के उस पार सक्रिय। पाक सेना की मदद से 17 टेरर लॉन्‍च पैड्स पर मिल रही है आतंकवादियों को ट्रेनिंग। भारतीय डीजीएमओ ने किया पाक डीजीएमओ को फोन।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान की सेना भारत में सीमा पार से आतंकी हमलों के लिए आतंकवादियों को ट्रेनिंग दे रही है। यह बात उस समय सामने आई जब भारत के डायरेक्‍टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस यानी डीजीएमओ ने पाकिस्‍तान के डीजीएमओ को कॉल किया। गुरुवार को हुई इस कॉल में उन्‍होंने पाक सेना की हकीकत उनके ही डीजीएमओ के सामने लाकर रख दी।

सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद एलओसी पार 17 आतंकी कैंप्‍स, 300 आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही पाक मिलिट्री

डीजीएमओ को बताई पाक की हकीकत

सेना सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल एके भाटिया ने पाकिस्‍तान के डीजीएमओ को जब कॉल किया तो उन्‍होंने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास के एक ऐसे इलाके के बारे में जानकारी दी जो आतंकियों के लिए टेरर लॉन्‍च पैड के तौर पर प्रयोग हो रहा है। डीजीएमओ के बीच हुई इस बातचीत में टेक्निकल सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलीजेंस का हवाला दिया गया था जिसके बाद एलओसी के दूसरी तरफ से हलचल की जानकारी मिली। डीजीएमओ भाटिया ने पाक के डीजीएमओ को यह जानकारी भी दी कि भारत, पाकिस्‍तान के दो नागरिकों को वापस भेज रहा है। इन दोनों नागरिकों को सितंबर 2016 में हुए उरी आतंकी हमले में शामिल होने के शक पर गिरफ्तार किया गया था। इस आतंकी हमले में 19 लोग मारे गए थे। पाक के दोनों नागरिकों के नाम हैं,फैसल हुसैन अवान और अहसान खुर्शीद। इन दोनों को राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सेना को सौंपा था और अब दोनों को वाघा बॉर्डर के रास्‍ते 10 मार्च को पाकिस्‍तान वापस भेज दिया जाएगा।

आतंकी हमलों के लिए आतंकियों की ट्रेनिंग

सेना के एक अधिकारी की ओर से बताया गया कि पाक की सेना सीमा पार से आतंकी हमलों के मकसद से आतंकवादियों को ट्रेनिंग दे रही है और इसकी पूरी जानकारी एक निश्चित लोकेशन के साथ मौजूद है। पाक के साथ भी यही जानकारी साझा की गई है। सूत्रों की मानें तो हालिया इंटेलीजेंस इनपुट्स में इस बात की ओर इशारा मिला है कि आतंकवादी लॉन्‍च पैड्स पर फिर से इकट्ठा हो रहे हैं। सेना के सूत्रों की ओर से बताया गया है कि अब तक घुसपैठ के करीब 25 प्रयास हो चुके हैं और तीन सफल रहे हैं। पिछले वर्ष पाक आतंकियों की ओर से 100 सफल घुसपैठों को अंजाम दिया गया था। इंटेलीजेंस रिपोर्ट में पाकिस्‍तान में 17 लॉन्‍च पैड्स को चिन्हित किया गया है। यह टेरर लॉन्‍च पैड्स सितंबर में हुई इंडियन आर्मी की सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद फिर से एक्टिव हो गए हैं।

सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद 300 आतंकवादी

रिपोर्ट की मानें तो एलओसी की दूसरी तरफ करीब 300 आतंकवादी इन टेरर लॉन्‍च पैड्स पर मौजूद हैं। इंडियन आर्मी ने इन इलाकों को 'रिसेप्‍शन एरिया' के तौर पर पहचाना है। पाक डीजीएमओ के साथ बातचीत उस समय हुई जब इंडियन आर्मी ने कश्‍मीर के पुलवामा स्थित अवंतिपुरा में आतंकवादियों को मार गिराया था। इस वर्ष अब तक जम्‍मू कश्‍मीर में 277 आतंकवादी मारे गए हैं और सुरक्षाबल के नौ जवान शहीद हो चुके हैं। इंडियन आर्मी की सर्जिकल स्‍ट्राइक की वजह से आतंकवादी पीछे हट गए थे लेकिन अब फिर से एलओसी से चंद कदम दूर ही इन आतंकियों का जमावड़ा होने लगा है।

Comments
English summary
Indian Army DGMO has called his counterpart in Pakistan and he told him that Pakistani Army is training terrorists for cross border terror strikes in India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X