क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाक से सिर्फ 100 किमी की दूरी पर सबसे खतरनाक जेट सुखोई

Google Oneindia News

बेंगलुरु। दिन पर दिन देश पर दुश्‍मन और आतंकवादियों की बुरी नजर बढ़ती ही जा रही है। हर समय लोगों को इस बात की चिंता रहती है कि कही देश पर फिर से कोई बड़ा हमला न हो जाए।

पढ़ें- अब लड़कियां भी उड़ा सकेंगी फाइटर जेट्स

इंडियन एयर फोर्स ने अब ऐसा न हो पाए इसके लिए सुरक्षा इंतजामों को और चुस्‍त दुरुस्‍त कर दिया है।इसका सबसे बड़ा उदाहरण है एयरफोर्स का वेस्‍टर्न बॉर्डर पर स्थित फारॅवर्ड अटैक एयर बेस।

यह एयर बेस पाकिस्‍तान से सिर्फ 100 किमी की दूरी पर है और इस एयर बेस पर दुनिया के सबसे खतरनाक फाइटर जेट सुखोई की एक पूरी स्‍क्‍वाड्रन को डेप्‍लॉय किया गया है।

सिर्फ 10 मिनट और दुश्‍मन खाक

सिर्फ 10 मिनट और दुश्‍मन खाक

अगर पाक ने कभी देश पर हमला करने की सोची भी तो यहां से हमारे जांबाज सैनिकों को सिर्फ 10 मिनट लगेंगे दुश्‍मन तक पहुंचने में।

सबसे करीबी एयरबेस

सबसे करीबी एयरबेस

सिर्फ 10 मिनट का समय सिर्फ इसलिए है क्‍योंकि यह वायुसेना का पहना अटैक बेस है जो पाक के सबसे करीब है।

आने वाली चुनौतियों के तैयार सेना

आने वाली चुनौतियों के तैयार सेना

रक्षा विशेषज्ञ मानते हें कि आने वाले समय में अगर पाक के साथ युद्ध की स्थिति आती है तो इस बार लड़ाई 65 या 71 की जंग से अलग होगी। इन हालातों के लिए इंडियन एयरफोर्स पूरी तरह से तैयार है।

और दक्ष हो रहे हैं पायलट्स

और दक्ष हो रहे हैं पायलट्स

सुखोई इंडियन एयर फोर्स का वह फाइटर जेट है जिसके पायलट्स बियंड विजुअल रेंज कॉम्‍बेट और रात में फ्लाइंट की क्षमताओं को बढ़ाने पर ध्‍यान देने लगे हैं।

सुपर 30 प्रोजेक्‍ट के इंतजार में इंडियन एयरफोर्स

सुपर 30 प्रोजेक्‍ट के इंतजार में इंडियन एयरफोर्स

इंडियन एयर फोर्स में वर्ष 2022 तक चौथी पीढ़ी के 30 सुखोई जेट्स को शामिल किया गया जाएगा। रूस की मदद से तैयार हो रहे ये सुखोई कई तरह के आधुनिक हथियारों से लैस होंगे।

क्‍या होगा जब इंस्‍टॉल होगी 300 किमी रेंज वाली ब्रहमोस

क्‍या होगा जब इंस्‍टॉल होगी 300 किमी रेंज वाली ब्रहमोस

सुखोई में जल्‍द ही 300 किमी की मारक क्षमता वाली 'गेम चेंजर' ब्रह्मोस मिसाइल को इंस्‍टॉल किया जाएगा। फिलहाल जो ब्रह्मोस मिसाइल इसमें इंस्‍टॉल है उसकी रेंज 50 से 60 किमी तक है। लेकिन 300 किमी वाली सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल इस जेट को एक नई बुलंदी पर पहुंचा देंगी।

Comments
English summary
Pakistan is just 100 km away from this Indian air force's base. This air base not only secure the Western Border but also dominates the sky with the fighter jet like Sukhoi 30MKI.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X