क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय सेना से आतंकियों को बचाने के लिए ऐसे मदद कर रही पाक सेना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पीओके में भारत ने जब से सर्जिकल स्ट्राइक किया है, तब से पाकिस्‍तान भारत से घबराया हुआ है। वह इस हद तक गिर गया है कि अब खुद ही आतंकवादियों का सहारा बन गया है। ऐसी खबर है कि पाकिस्‍तान सैनिकों ने लश्‍कर-ए-तैयबा के आतंकियों को भारतीय सेना से बचाने के लिए अपनी वर्दी दी है।

भारतीय सेना से आतंकियों को बचाने के लिए ऐसे मदद कर रही पाक सेना

VIDEO: सुपरमैन की तरह फील्डिंग है इस क्रिकेट ऑलराउंडर की, देखिए

बड़े हमले की फिराक में आतंकी

भारतीय ख‍ुुफिया एजेंसियों ने साफ किया है कि सर्जिकल स्‍ट्राइक का बदला लेने के मकसद से लश्‍कर के आतंकी भारत पर बड़े हमले की फिराक में हैं। पीआके के आसपास की सीमा में पिछले दिनोंं से देखी जा रही हलचल इस बात का प्रमाण है कि वहां आतंकी पाक सैनिकों की वर्दी में मौजूद हैं। भारतीय सैनिकों को आतंकियों की किसी भी चाल को निरस्‍त करने के लिए चौकस रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

भारतीय सेना से आतंकियों को बचाने के लिए ऐसे मदद कर रही पाक सेना

महेंद्र सिंह धोनी से कितनी ज्‍यादा है विराट कोहली की सैलरी, जानिए इस खबर में

आतंकियों की बातचीत हुई ट्रेस

लश्‍कर के मुुखिया हाफिज सईद के सबसे करीबी कमांडर साजिद बट की बातचीत को इंटरसेप्‍ट किया गया है। पाक सेना की वर्दी में एलओसी के आसपास छिपे आतंकियों को निर्देश दे रहा है। भारत की सर्जिकल स्‍ट्राइक में लश्‍कर-ए-तैयबा को ही सबसे ज्‍यादा नुकसान हुआ था।

भारत का खौफ है व्‍याप्‍त

भारत के सर्जिकल स्‍ट्राइक करने के बाद से ही आतंकियों में खौफ व्‍याप्‍त है। पाकिस्‍तानी सैनिक सादी वर्दी में हाफिज सईद, सैयद सलाउद्दीन, अजहर मसूद सरीखे आतंकियों की हिफाजत कर रहे हैं। बीते दिनाें भारत की सरहद में घुसपैठ करने की कोशिश में चार आतंकवादी भारतीय सेना ने मार गिराए।

पाकिस्तान के खिलाफ बलूचों ने फिर किया विरोध प्रदर्शन, चीन के दखल का भी विरोधपाकिस्तान के खिलाफ बलूचों ने फिर किया विरोध प्रदर्शन, चीन के दखल का भी विरोध

भारतीय सेना से आतंकियों को बचाने के लिए ऐसे मदद कर रही पाक सेना

संंसद पर हमला करने का प्‍लान

भारत की खुफिया एजेंसियों की मानें तो आतंकी भारतीय संसद पर हमला करके सर्जिकल स्‍ट्राइक का बदला लेना चाहते हैं। 2001 में भी पाकिस्‍तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने ही भारतीय संसद पर हमला किया था। इस बीच भारतीय सरकार ने राज्‍य सरकारों से त्‍योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्‍यवस्‍था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं।

भारतीय सेना से आतंकियों को बचाने के लिए ऐसे मदद कर रही पाक सेना

साफ है भारत का रुख

भारतीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहले ही स्‍पष्‍ट कर चुके हैं कि आतंकियों को मारते वक्‍त गोलियां नहीं गिनी जाएंगी। भारत की तरफ अगर पाकिस्‍तान ने घुुसपैठ की तो एलओसी की चिंता किए बगैर आतंकियों को पाक में घुसकर मारा जाएगा।

भारतीय सेना से आतंकियों को बचाने के लिए ऐसे मदद कर रही पाक सेना

आतंकियों ने पंपोर में किया हमला

आतंक‍वादियों ने साेेमवार को भी एक जम्‍मू-कश्‍मीर के पंपोर में एक सरकारी इमारत काे निशाना बनाते हुए हमला बोल दिया। इसमें एक भारतीय जवाब घायल हुुआ है। भारतीय सुरक्षाबलों ने इमारत को घेेर लिया है और मुठभेड़़ जारी है।

Comments
English summary
pakistan army supporting terrorists via providing their uniform to attack india for revenge of surgical strike.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X