क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाक आतंकी का खुलासा, भारत के खिलाफ लश्कर दे रहा है युवा आतंकियों को स्पेशल ट्रैेनिंग

By Vicky Nanjappa
Google Oneindia News

नयी दिल्ली। हाल ही में पाकिस्तानी आतंकी नवेद के जिंदा पकड़े जाने के बाद अब सुरक्षाबलों ने एक और कामियाबी हासिल करते हुए उत्तर कश्मीर के रफियाबाद इलाक़े में लंबी चली मुठभेड़ के बाद एक और पाकिस्तानी आंतकी को ज़िंदा पकड़ा है। सेना ने सुसंगठित सहयोग का नतीजा था कि 20 घंटे की लंबी मुठभेड़ के बाद ये आतंकी जिंदा पकड़ा गया। पकड़े गए आतंकी की उम्र करीब 22 साल बताई जा रही है और सुरक्षा बलों की पूछताछ में उसने अपना नाम जावेद अहमद बताया है।

terrorist

पाक में मिली ट्रैनिंग

पकड़े गए आतंकी का ताल्लुक पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ इलाके से बताया जा रहा है। सेना की इस सुनियोजित कोर्डिनेशन का नतीजा था कि 20 घंटे लंबी चली मुठभेड़ में जहां सज्जाद के चार साथी मारे गए वहीं वो जिंदा पकड़ा गया। सुरक्षा बलों की पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने चार साथियों के साथ उरी के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल हुआ। उसने खुद अपना नाम सज्जाद अहमद उर्फ जावेद अहमद उर्फ अबू उल्लाह बताया है। पुलिस और सेना उससे लंबी पूछताछ कर रहे है।

युवा आतंकियों की फौज

हाल में पकड़े गए पाक आंतकी नावेद की तरह सज्जाद भी 20-22 की उम्र का है। लगातार दो यंग आतंकियों के पकड़े जाने के बाद एनआईए का मानना् है कि लश्कर ए तैयाब भारत में यंग आतंकियों की घुसपैठ करवा रहा है। इनमें से कई आतकी तो अपनी पहली मिशन पर है।

भारत के खिलाफ स्पेशल ट्रैनिंग

सज्जाद और नावेद की गिरफ्तारी के बाद ये तय हो गया है कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन भारत के खिलाफ भारी तादात में युवा आतंकियों की भर्ती कर रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि युवा आतंकियों के बारे में खूफिया एजेंसियों को भी बहुत जानकारी नहीं होती। ऐसे में उनका काम आसान होता है। उन्हें भारत में घुसने के लिए 30 से 45 दिन की स्पेशल ट्रैनिंग दी जाती है। उसके बाद उन्हें बात में दहशतगर्दी फैलाने के लिए भेज दिया जाता है।

गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ जारी है और उसे जल्द ही श्रीनगर लाया जा सकता है। आपको बता दें कि अगस्त के शुरुआती दिनों में उधमपुर हमले में पकड़ गए मोहम्मद नवेद के बाद ये ऐसी दूसरी गिरफ्तारी है।

Comments
English summary
In a perfectly coordinated operation, the Indian security forces captured one terrorist and killed four of his accomplices after a 20 hour long battle.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X