क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pics: भारत के जवाब से बौखलाया पाक, कहा सीमा पर भारत लड़ रहा छोटे स्‍तर का युद्ध

Google Oneindia News

जम्‍मू। पाकिस्तानी रेंजर्स ने सियालकोट की सीमा पर भारत की तरफ से होने वाली गोलीबारी को दोनों देशों के बीच 'छोटे स्तर का युद्ध' बताया है।

पाकिस्तानी रेंजर्स के महानिदेशक मेजर जनरल ताहिर जावेद खान ने लाहौर में पत्रकारों से कहा, 'भारत केवल सीजफायर का ही उल्लंघन नहीं कर रहा बल्कि पाकिस्तान के साथ एक 'छोटे स्तर का युद्ध' लड़ रहा है।'

आगे की तस्‍वीरों में देखिए कैसे पा‍क ने इस फायरिंग में नागरिकों का खून बहाया है और उन्‍हें अपना घरबार सबकुछ छोड़ने पर मजबूर कर दिया।

भारत का पॉलिटिकल एजेंडा

भारत का पॉलिटिकल एजेंडा

पाकिस्तानी मेजर जनरल ने इसे भारत का पॉलिटिकल एजेंडा बताया है। मेजर जनरल ताहिर खान का दावा है कि बीएसएफ ने 2010 से 2014 के दौरान दोनों देशों के बीच कार्यकारी सीमा पर छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया था।

भारत ने दागे 30,000 से ज्‍यादा मोर्टार

भारत ने दागे 30,000 से ज्‍यादा मोर्टार

मेजर खान ने कहा, 'पिछले चार सालों में भारत की ओर से 30,000 से भी ज्यादा मोर्टार शेल्स दागे गए। इतने तो 'पूर्ण स्तर के युद्ध' में भी नहीं दागे जाते।'

मेजर जनरल के दावे

मेजर जनरल के दावे

मेजर जनरल का दावा है कि अकेले 6 अक्टूबर को भारत की ओर से 51,000 छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। जबकि 7 अक्टूबर को 4000 से अधिक मोर्टार से गोले दागे गए।

भारत ने दिया पाक को तगड़ा जवाब

भारत ने दिया पाक को तगड़ा जवाब

सीमा पर तनाव उत्पन्न करने के लिए पूर्णरूप से पाकिस्तान को कसूरवार ठहराते हुए भारत ने शुक्रवार को कहा कि 'तनाव कम करना पूरी तरह से पाकिस्तान के हाथ में है।

लादेन को पनाह देने वाला देश

लादेन को पनाह देने वाला देश

भारत ने यह कहकर खिल्ली उड़ाई कि इस तरह के आरोप उस देश की ओर से लगाए जा रहे हैं जिसने अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को दशकों तक पनाह दी।

भारत का सख्‍त रवैया

भारत का सख्‍त रवैया

रक्षामंत्री अरुण जेटली के बयान'यदि 'दुस्साहस' दिखाना बंद नहीं हुआ तो पड़ोसी मुल्क को उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी' और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान 'दुश्मन को महसूस हो गया है कि समय बदल गया है,' पाक के लिए भारत के कड़े रुख को दिखाने के लिए काफी हैं।

विदेश मंत्रालय का रवैया भी कठोर

विदेश मंत्रालय का रवैया भी कठोर

वहीं शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन का भी लहजा कठोर ही था।

इस्‍लामाबाद को दिया कड़ा संदेश

इस्‍लामाबाद को दिया कड़ा संदेश

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता सैयद अकबरुद्दीन ने साफ कर दिया है कि नई सरकार पाकिस्तान के साथ शांति के उपायों को लेकर बेहद गंभीर है और इस्लामाबाद के साथ पहला कदम भी शांति के साथ उठाया।

भारत के नागरिकों का खून बहाया

भारत के नागरिकों का खून बहाया

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का जो जवाब है वह सभी देख रहे हैं। विदेश सचिवों के बीच वार्ता से पहले मीडिया में तमाशा, इंटरनेशपल लेवल पर भारत के खिलाफ घृणित प्रचार, भारत के खिलाफ आतंकवाद और हाल के दिनों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हमारे नागरिकों का खून बहाया गया है।

नागरिकों का किया जीना मुहाल

नागरिकों का किया जीना मुहाल

पाक की ओर से हुई फायरिंग ने जम्‍मू के कई सेक्‍टरों में रहने वाले नागरिकों का जीना मुहाल कर दिया था। करीब 30,000 लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा तो वहीं 70 लोग घायल हुए। साथ ही नौ मासूमों की जान भी इस फायरिंग में चली गई।

अमेरिका और यूएन ने भी किया किनारे

अमेरिका और यूएन ने भी किया किनारे

पाक की इस हरकत के बाद जब पाक को यूएन ने मदद की दरकार थी तो उसने साफ कह दिया कि दोनों देश आपस में अपना मसला सुलझाएं साथ ही अमेरिका ने भी दो टूक कह दिया कि कश्‍मीर पर उसकी नीति न बदली थी और न कभी बदलेगी।

फिलहाल सीमा पर है शांति

फिलहाल सीमा पर है शांति

पिछले 24 घंटों से सीमा पर पाक की ओर से किसी भी तरह की फायरिंग की कोई खबर नहीं है।

Comments
English summary
Pakistani rangers blame India for a small scale war on border with firing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X