क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मई' में गर्मी से 'मर' रहा भारत, जानिए किस राज्य में कितनी मौतें

Google Oneindia News

नयी दिल्ली (ब्यूरो)। प्रचंड गर्मी से पूरा देश उबल रहा है। चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लू ने अब तक करीब 500 लोगों की जान ले ली है। बात सिर्फ रविवार की करें तो इन दोनों प्रदेशों में 165 लोगों की मौत हुई। मौसम विभाग का कहना है कि दोनों राज्यों में अभी तीन दिन और गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है।

Death due to heat

इलाके में सबसे ज्यादा तापमान मछलीपटनम और तुनी में 48 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र भी गर्मी से उबल रहे हैं। गर्मी बढ़ने से दक्षिण भारत के कई शहरों के अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। तो आईए गर्मी से जल रहे देश के कुछ हिस्सों पर चर्चा करते हैं:

पश्चिम बंगाल में 10 मौतों के बाद अलर्ट

पश्चिम बंगाल के पूर्वी हिस्से में तेज गर्मी से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। कोलकाता में लू से दो ड्राइवरों के मरने के बाद दिन के वक्त बिना एयर कंडीशन वाली टैक्सियों को सड़क से पांच घंटे दूर रहने की सलाह दी गई है।

Girl covering face

आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में सबसे ज्यादा मौतें

आंध्र प्रदेश में 18 मई के बाद से अब तक 246 लोग लू के प्रकोप के चलते मारे जा चुके हैं। प्रदेश में रविवार को 84 और लोग इसका शिकार हो गए। आंध्र प्रदेश आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अलग अलग जिलों से शाम 7:15 बजे तक जमा सूचनाओं के आधार पर आंकड़े तैयार किए गए। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के प्रकाशम जिले में सबसे ज्यादा 57 लोग मारे गए।

girl going college

तेलंगाना के आपदा प्रबंधन विभाग की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में शनिवार से लू के कारण 58 लोगों के मारे जाने के साथ अब तक 10 जिलों में कुल 186 लोग मारे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि नलगोंडा जिले में सबसे ज्यादा 55, खम्माम में 43 और महबूबनगर जिले में 23 लोग मारे गए हैं। हैदराबाद में लू के कारण दो लोगों की मौत हो गई। ये मामले तेलंगाना में 15 अप्रैल से दर्ज किए जा रहे हैं।

दिल्ली-NCR में रेड वॉर्निंग जारी, तीन दिनों में और चढ़ेगा पारा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिनों तक तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मौसम विभाग ने इस सिलसिले में चेतावनी जारी करते हुए अपील की है कि लोग धूप में कम से कम वक्त बिताएं। सड़कें खाली हैं और पर्यटकों की संख्या में भी भारी कमी आई है। मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाने और कुछ इलाकों में धूल भरी आंधियां चलने का पूर्वानुमान जताया है।

Over 500 dead across India

झुलस रहा है राजस्थान

राजस्थान में भी गर्मी के प्रकोप से कोई राहत नहीं मिली है। राज्य में जैसलमेर और श्रीगंगानगर जिले 45.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म जगहें रहीं। कोटा में अधिकतम तापमान 45.5, बीकानेर में 44.6 और बाड़मेर में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

maximum temperature

इलाहाबाद में पारा 47 डिग्री तक पहुंचा

यूपी का इलाहाबद गर्मी से जल रहा है। आज का तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हुआ। ओडिशा में 46.7 डिग्री सेल्सियस के साथ औद्योगिक शहर अंगुल सबसे गर्म स्थान रहा। महाराष्ट्र के चंद्रपुर नौगांव में पारा 47 डिग्री पर बना रहा।

कुछ शहरों का तापमान (दोपहर 12 बजे तक)
शहर अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
दिल्ली 44
चेन्नई 39
बैंगलूरू 33
अहमदाबाद 40
पुणे 36
कोलकाता 37
जयपुर 43
कानपुर 42
लखनऊ 46
इंदौर 40
पटना 41
ग्वालियर 45
भोपाल 42
लुधियाना 43
आगरा 41
बनारस 41
रायपुर 42
रांची 37
हैदराबाद 42
Comments
English summary
Humans “boil in their own skin” at 48 degrees Celsius, the maximum temperature recorded at Khammam in Telangana which has become the focal point of a blistering heat wave sweeping through swathes of India on Sunday, killing nearly 500 people.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X