क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टीवी के लिए अच्छा है ललित मोदी : जेटली

By Ians Hindi
Google Oneindia News

नई दिल्ली| वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी द्वारा उनके नाम से किए गए ट्वीटों का उपहास उड़ाते हुए कहा कि कुछ लोग केवल टेलीविजन चैनलों के लिए प्रासंगिक होते हैं।

Lalit Modi is good for Tv said Bjp

ललित मोदी द्वारा उन्हें विवाद में खींचने के संबंध में पूछे गए सवाल पर जेटली ने मीडियाकर्मियों ने कहा, "हो सकता है कि कुछ लोग टेलीविजन के लिए प्रासंगिक हों, लेकिन जहां तक बात भारत सरकार की है तो वह इसके लिए प्रासंगिक नहीं है।"

जेटली मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगर इस विवाद का इस्तेमाल मानसून सत्र में संसद को बाधित करने के लिए किया गया तो इससे जनता में विपक्ष की छवि 'विकास विरोधी' मानसिकता की बनेगी।

जेटली की प्रेसवार्ता समाप्त होने के कुछ समय बाद ही ललित मोदी ने जेटली को निशाने पर लेते हुए दोबारा से ट्वीट किया।

भारत के समयानुसार उन्होंने गुरुवार दोपहर किए ट्वीट में लिखा, "जो प्रश्न मैंने इतनी विनम्रता और धैर्य के साथ उनके सामने रखे थे, मीडिया जेटली से वे सवाल पूछने में डर क्यों रही है?"

ललित मोदी ने खुद से जुड़े विवाद में अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुधांशु मित्तल का नाम लिया है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए गुरुवार को कहा कि वह आने वाले दिनों में मित्तल के फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी का खुलासा करेंगे। उन्होंने हवाला कारोबारी विवेक नागपाल के साथ मित्तल के संबंध पर सवाल भी उठाए।

ललित ने ट्वीट किया, "टेंटवाले सुधांशु मित्तल के फर्श से अर्श तक जाने से जुड़े ब्यौरे का अगले सप्ताह इंतजार करें।"

भारत में वित्तीय अनियमितता के आरोप झेल रहे ललित ने हवाला कारोबार से जुड़े विवेक नागपाल के साथ मित्तल के संबंधों को लेकर भी सवाल उठाए, जिन्हें उन्होंने हवाला गोरखधंधे का मुखिया करार दिया है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "भाजपा के नेता सुधांशु मित्तल बताएं कि उनके विवेक नागपाल से क्या संबंध हैं?"

इधर, उनके सवालों का जवाब देते हुए मित्तल ने कहा कि उन्हें अपने टेंटवाला होने पर गर्व है।

मित्तल ने ट्वीट किया, "ललित के पास काफी पैसा था, तब भी आपका साम्राज्य असफल हो गया। मुझे शेखी बघारने वाले आप जैसे इंसान की अपेक्षा खुद के टेंटवाला होने पर गर्व है। आप एक ईष्र्यालु इंसान हैं।"

एक दिन पहले ललित मोदी ने कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और भाजपा नेता वरुण गांधी समेत कई बड़े नेताओं के खिलाफ ट्वीट किए थे।

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, "मेरा प्रवर्तन निदेशालय से सवाल है कि क्या आप में अरुण जेटली और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला को बुलाने (पूछताछ के लिए) की हिम्मत है।"

ललित मोदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कहा था कि यह विवाद 'बकवास' है।

कांग्रेस नेता पी.सी. चाको ने संवाददाताओं से कहा, "यह बकवास है और ध्यान भटकाने का प्रयास है। मैं नहीं समझता कि कोई इसे महत्व देगा। इस पर ध्यान देने की जरूरत भी नहीं है। वह मोदी-गेट विवाद से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।"

ललित ने खुद को 'व्हिसल ब्लोअर' (खुलासे करने वाला) करार देते हुए कहा कि वह भगोड़े नहीं हैं।

ललित ने कहा, "एक व्हिसल-ब्लोअर की भूमिक अदा कर खुश हूं, मैंने कुछ गलत नहीं किया। मैं भगोड़ा नहीं हूं। मेरा अपना जमीर है।"

इससे पहले के ट्वीट में ललित ने कहा था कि भाजपा नेता वरुण गांधी ने कुछ साल पहले लंदन में उनसे मुलाकात कर अपनी चाची तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के जरिये पैसे के बदले सबकुछ ठीक कराने की बात कही थी।

इधर, वरुण ने हालांकि यह स्वीकारा कि वह मोदी से मिले थे, लेकिन किसी भी तरह के समझौते से इंकार किया।

ललित ने बुधवार शाम भी वरुण पर आरोप लगाए और उनसे पूछा कि वह बताएं कि उनसे मिलने लंदन क्यों पहुंचे थे?

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
English summary
Finance Minister Arun Jaitley on Thursday scoffed at questions on former IPL chief Lalit Modi's tweets naming him, saying some people were relevant only for television channels.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X