क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओबामा का आगरा यात्रा रद्द होने के पीछे कारण सुरक्षा या ग्रह दशा?

Google Oneindia News

आगरा-नई दिल्ली (विवेक शुक्ला) अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के अपने भारत दौरे के दौरान आगरा जाने के कार्यक्रम को कैंसिल करने से ताज नगर में प्रशासन से लेकर आम जन निराश है। ओबामा अब आगरा जाने के स्थान पर सीधे 27 जनवरी को सऊदी अरब के लिए निकल जाएँगे। इस बीच, पहले की कहा जा रहा था कि अगर ग्रहों की दशाओं पर गौर से नजर डालें देखें तो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा में विघ्न पड़ने की आशंका हैं। ग्रहों की दशा उनकी यात्रा के अनुकूल नहीं है।

Obama cancels Agra trip, people are feeling disappointed

जोखिमभरी यात्रा

यह दावा पहले ही किया था डा. किरन जेटली ने। वो आगरा की मशहूर ज्योतिषी मानी जाती हैं। उनका मानना था कि ओबामा की कुंडली के आधार पर इस यात्रा को थोड़ा जोखिमभरा कहा जा सकता है। उन्होंने कहा था कि कुंडली में वृष लग्न में चंद्रमा अष्टम भाव में विराजमान था। इस कुंडली में शनि की भी पूरी दृष्टि लग्नेश पर पड़ रही है। यह योग यात्रा को असुविधापूर्ण बनाता है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम हों

उन्होंने यह भी दावा किया है कि ओबामा की सुरक्षा को लेकर भारत को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। ऐसा भी हो सकता है कि किन्हीं कारणों से ओबामा के आने के बाद उनके कार्यक्रम में बदलाव करना पड़े। प्रश्न कुंडली में उच्च के गुरु की पूरी दृष्टि लग्नेश पर है और मंगल की भी दृष्टि लग्नेश पर बनी हुई है।

इसलिए आपसी समझौतों में अमेरिका की चलेगी और ओबामा अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहेंगे। चूंकि मंगल कुंभ राशि में और दसवें भाव में है, इसलिए संबंधों के मैत्रीपूर्ण होने व भारत को इसका फायदा मिलने की भी पूरी संभावना है।

निराश ताजनगरी

इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा 27 को ताजमहल देखने के लिए आगरा आना था। उनकी यात्रा के कैंसिल होने से यहां के लोग निराश हैं। आगरा के पत्रकार सी.के.मिश्र ने कहा कि ओबामा के ना आने से हम सब निराश हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आगरा एयरफोर्स वन विमान से आने वाले थे। उन्हें ताजमहल तक कैडलिक कार के जरिए ले जाने की तैयारी थी।

Comments
English summary
Obama cancels Agra trip, people are feeling disappointed. He had to visit Agra on 27 January.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X