क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बहुत जल्द प्रवासी भारतीय भी दे सकेंगे भारत में वोट

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला)। सरकार प्रवासी भारतीयों को जल्द ही मताधिकार देने के संबंध में कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। इस बारे में 13वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में घोषणा हो सकती है। हालांकि इस बार भी इस सम्मेलन में गोल्फ खिलाड़ी विजय सिंह तथा अमेरिका के नामचीन भारतीय मूल के राजनीतिज्ञ बाबी जिंदल जैसे विख्यात प्रवासी भारतीय भाग नहीं ले रहे।

NRIs likely to get voting rights

दरअसल प्रवासियों को मताधिकार देने का विषय चुनाव आयोग के समक्ष विचाराधीन है और वह इसके तौर तरीकों को लेकर तेजी से कार्य कर रहा है। प्रवासियों को मतदान कराने के लिये प्रमुख रूप से तीन तरीकों पर विचार किया जा रहा है।

तीन विकल्प

जानकारी के मुताबिक,इनमें एक विकल्प यह है कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को दूतावास में लगाया जाये। दूसरा विकल्प प्राक्सी मतदान यानी किसी प्रतिनिधि के माध्यम से मतदान का अधिकार दिया जाए तथा तीसरा विकल्प भारत में आने पर उनके क्षेत्र में सामान्य ढंग से वोट डालने का हक दिया जाए।

फैसला लेगा चुनाव आयोग

दरअसल प्रवासियों को मताधिकार देने का विषय चुनाव आयोग के समक्ष विचाराधीन है और वह इसके तौर तरीकों को लेकर तेजी से कार्य कर रहा है। प्रवासियों को मतदान कराने के लिये प्रमुख रूप से तीन तरीकों पर विचार किया जा रहा है। इनमें एक विकल्प यह है कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को दूतावास में लगाया जाये। दूसरा विकल्प प्राक्सी मतदान यानी किसी प्रतिनिधि के माध्यम से मतदान का अधिकार दिया जाए तथा तीसरा विकल्प भारत में आने पर उनके क्षेत्र में सामान्य ढंग से वोट डालने का हक दिया जाए। जानकारों का कहना है सरकार को उम्मीद है कि चुनाव आयोग जल्द ही इस पर उचित निर्णय ले लेगा।

इस बीच, सरकार की कोशिश है कि इस वर्ष प्रवासी भारतीय दिवस समारोह केवल रस्मी नहीं होगा बल्कि परिणामदायक होगा। उन्होंने बताया कि इसमें कारोबारियों एवं निवेशकों की सहूलियतों पर अलग तथा आम प्रवासियों एवं भारतीय मूल के लोगों की समस्याओं को लेकर अलग विशेष सत्र आयोजित किये जाएगें। प्रवासी भारतीयों एवं भारतीय मूल के युवाओं को देश से जोडने के लिये भारतीय छात्रों के साथ सीधे संवाद का मंच भी इस समारोह में होगा।

तेरहवां प्रवासी भारतीय दिवस समारोह आगामी साल 7-9 जनवरी के दौरान गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होगा। महात्मा गांधी की दक्षिण अफ्रीका से भारत वापसी के सौ साल पूरे होने के मौके पर यह समारोह गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है।

Comments
English summary
NRIs are likely to get voting rights. Meanwhile, Pravasi Bhartiya sammelan is to take place in Gandhinagar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X