क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घरेलू हिंसा के मामलों में अब एक महिला दूसरी महिला के खिलाफ भी दर्ज करा सकेगी केस

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अब प्रोटेक्शन ऑफ वूमेन अगेंस्ट डोमेस्टिक वाइलेंस एक्ट के तहत घरेलू हिंसा का मामला सिर्फ पुरुषों के खिलाफ ही नहीं, बल्कि महिलाओं के खिलाफ भी दर्ज हो सकेगा। सुप्रीम कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी है।

court

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब एक महिला किसी दूसरी महिला के खिलाफ भी घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करा सकती है। अभी तक प्रोटेक्शन ऑफ वूमेन अगेंस्ट डोमेस्टिक वाइलेंस एक्ट के तहत सिर्फ जवान पुरुष (adult male) के खिलाफ ही घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया जा सकता था।

आईफोन धारकों को 15 महीने तक मुफ्त मिलेंगी जियो की सेवाएंआईफोन धारकों को 15 महीने तक मुफ्त मिलेंगी जियो की सेवाएं

अभी तक इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था कि किसी महिला ने दूसरी महिला के खिलाफ घरेलू हिंसा की है या फिर किसी पुरुष ने, कानून के तहत सिर्फ पुरुष के खिलाफ ही घरेलू हिंसा का मामला दर्ज होता था।

लेकिन जस्टिस कुरियन जोसेफ और रोहिंटन एफ नरीमन की बेंच ने गुरुवार को यह फैसला लिया कि अब कोई महिला किसी दूसरी महिला के खिलाफ भी घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करा सकती है।

एयरटेल लाया 120 जीबी मुफ्त डेटा का ऑफर, जानिए कैसे मिलेगाएयरटेल लाया 120 जीबी मुफ्त डेटा का ऑफर, जानिए कैसे मिलेगा

बेंच ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो जिस लिए अदिनियम को लागू किया गया है, वह पूरा नहीं हो सकेगा। कानून की इस कमी का लाभ उठाकर घर के पुरुष घर की महिलाओं को हिंसा के लिए भड़काएंगे और कानून के मुताबिक किसी महिला पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज नहीं हो सकेगा।

अधिनियम के प्रावधानों का उल्लेख करते हुए बेंच ने कहा कि परिजनों में न केवल परिवारि के पुरुष आते हैं, बल्कि परिवार की महिलाएं भी आती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जवान पुरुष शब्द को काट दिया है।

रेलवे में पाना चाहते हैं छूट, तो आधार कार्ड होगा जरूरी!रेलवे में पाना चाहते हैं छूट, तो आधार कार्ड होगा जरूरी!

सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा- अधिनियम की धारा 2 (Q) में लिखे गए 'जवान पुरुष' शब्द को हम काटते हैं और उसकी जगह 'व्यक्ति' लिखते हैं, क्योंकि यह शब्द महिला और पुरुष में भेदभाव करता है।

कोर्ट ने अपनी बात पर यह भी कहा कि संविधान का अनुच्छेद 14 सभी को समानता का अधिकार देता है, इसलिए इस शब्द को फिर से परिभाषित किया जाता है।

मां भद्रकाली को 3.6 करोड़ रुपए का मुकुट चढ़ाएंगे तेलंगाना के मुख्यमंत्रीमां भद्रकाली को 3.6 करोड़ रुपए का मुकुट चढ़ाएंगे तेलंगाना के मुख्यमंत्री

Comments
English summary
now case of domestic violence may be registered against ladies
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X