क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिनभर की बड़ी खबरें: सहारा पर छापा, 100 करोड़ कैश के साथ करोड़ों की ज्वैलरी बरामद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की हर बड़ी खबर एक पेज पर यहां पढ़ें। सबसे तेज़ अपडेट आपको इस पेज पर मिलेंगे। कई खबरें आप संक्ष‍िप्त में पढ़ सकते हैं तो विस्तार से भी।

प्रस्तुत हैं 24 नवंबर की खबरें-

12:36 बजे। सहारा पर छापा, 100 करोड़ कैश के साथ करोड़ों की ज्वैलरी बरामद

11:38 बजे। बीमा विधेयक पर शिवसेना के सुर विपक्ष के साथ

22: 35 बजे। सार्क में मोदी ने कहा आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर हो जोर

21:48 बजे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि नेपाल में मोदी और नवाज मिलेंगे या नहीं, जवाब के लिए कल तक करिए इंतजार।

21:30 बजे। चीन से सीमा वार्ता को डोभाल बने विशेष प्रतिनिधि

8: 25 बजे। पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने RTI दायर कर पूछा है कि उनके लिए कौन सी सुविधाएं हैं

7: 10 बजे । असम में ट्रेन के डिब्बे से सात किलो का शक्तिशाली बम बरामद। असम के कामरूप जिले में आज ट्रेन के एक डिब्बे से सात किलोग्राम का शक्तिशाली बम बरामद किया गया।

6:57 बजे। पीएम मोदी ने ट्रामा सेंटर का किया गिफ्ट। ध्रुव हेलिकॉप्टर किया हेडओवर

5:55 बजे। दिल्ली-काठमांडू बस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

5: 38 बजे। ज्‍योतिष से मिलने के बाद मचे बवाल पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने बेहद तल्‍ख अंदाज में कहा कि सांसद बनने के बाद मैंने एक्टिंग छोड़ दी।

5:27 बजे। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में सुनावई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहाकि, आप खेल खत्म होने के गवाह बनना चाहते हैं। बीसीसीआई और आईपीएल को अलग नहीं किया जा सकता। आईपीएल बीसीसीआई का ही प्रोडक्ट है। इस मामले में मंगलवार दोपहर दो बजे से फिर से सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहाकि क्रिकेट खेल भावना से ही खेला जाए और इसे जेंटलमैन गेम बने रहने दें। अगर इसमें गड़बड़ हो रही है तो आप क्रिकेट की हत्या कर रहे हैं।

5:00 बजे। गिरीश चंद्र त्रिपाठी होगे बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय के नए कुलपति

4:48 बजे। टीएमसी के निलंबित सांसद कुणाल घोस ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि सारदा चिट फंड घोटाले में ममता को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। कुणाल घोस ने कहा कि ममता को मेरे सामने लाये मैं खुद ममता से सवाल पूछुंगा। आपको बता दें कि कुणाल घोस सारदा घोटाले में आरोपी है और जेल मे बंद हैं। कुणाल घोस ने जेल के भीतर आत्महत्या की भी कोशिश की थी।

4:16 बजे। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को सुप्रीम कोर्ट ने क्लीन चिट नहीं दी है। कोर्ट ने श्रीनिवासन से कहा है ऐसा मत सोचिए कि आपको क्लीन चिट दे दी है।

4:09 बजे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आयी हैं। ममता ने केंद्र की मोदी सरकार पर देशभर में दंगे फैलाने का आरोप लगाया है।।

4:06 बजे। सहारा ग्रुप के दफ्तर में छापेमारी के दौरान सौ करोड़ रुपए बरामद।

3:35 बजे। केंद्र सरकार के तहत रेलवे के अधिकारी देश के सात सौ रेलवे स्टेशनों को गोद लिया जाएगा। देश में सात हजार से ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं।

3:16 बजे। मुंबई। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली एस.देवड़ा के निधन पर संवेदना व्यक्त की।

3:14 बजे। सुवा। फिजी में भारतीय मूल के दो लोगों महेंद्र पटेल तथा धीरेंद्र प्रताप को सोमवार को यहां की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में क्रमश: एक वर्ष तथा छह महीने जेल की सजा सुनाई गई है।

3:07 बजे। सीरिया के करीब 270 शरणार्थियों को लेकर यूरोप की ओर जा रहा जहाज कई घंटों तक पानी में बहता रहा, जिसके बाद इसे तुर्की के नियंत्रण वाले साइप्रस के उत्तरी तट पर रस्सियों के सहारे खींच कर लाया जा सका।

3:05 बजे। नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (एचआई) ने छह से 14 दिसंबर के बीच ओडिशा के भुवनेश्वर में होने वाले पुरुष चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी। इस टूर्नामेंट में विश्व की आठ शीर्ष टीमें हिस्सा ले रही हैं।

3.05 बजे। काठमांडू। नेपाल में पिछले हफ्ते हुई भीषण बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 47 पहुंच गई है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

3:00 बजे। अमेरिका, रूस और इटली के तीन और वैज्ञानिक सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) पहुंच गए। समांथा क्रिस्टोफोरेट्टी आईएसएस पहुंचने वाली पहली इटालियन महिला वैज्ञानिक हैं।

2:55 बजे। न्‍यूयॉर्क में भारतीय कांसुलेट की ओर से यहां पर स्थित दूसरे भारतीय दूतावासों का ध्‍यान सफाई की ओर आकर्षित करने के मकसद से काउंसल जनरल ध्‍यानेश्‍वर मुलय ने स्‍वच्‍छता अभियान की शुरुआत की है।

2:50 बजे। सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल फिक्सिंग मामले में बीसीसीआई को फटकार लगाई है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से श्रीनिवासन की भूमिका के बारे में भी सवाल पूछा है।

2:45 बजे। मुंबई कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान की उस अपील को ठुकरा दिया है जिसमें उन्‍होंने हिंट एंड रन मामले में व्‍यक्तिगत रूप से हाजिर होने के लिए कोर्ट से छूट मांगी थी। कोर्ट ने अब सलमान को पेश होने का आदेश दिया है। साथ ही इस मामले को लंबा खींचने पर भी लताड़ लगाई है।

2:42 बजे। ऑस्‍ट्रेलिया के विक्‍टोरिया में 29 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों में बड़ी सख्‍या में भारतीयों ने चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है।

2:35 बजे। दिल्‍ली की एक कोर्ट ने बलात्‍कार के आरोपी एक व्‍यक्ति को रिका कर दिया है। इस व्‍यक्ति पर आठ वर्ष की बच्‍ची का बलात्‍कार करने का आरोप था। साथ ही कोर्ट ने पुलिस पर इस बच्‍ची को टॉर्चर करने का अारोप भी लगाया।

2:32 बजे। 25 नवंबर को जम्‍मू कश्‍मीर में पहले दौर का मतदान होना है और इससे पहले यहां पर सेना ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। इस मसले पर कमांडिंग ऑफिसर 15 कॉर्प्‍स, लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने कहा है कि सेना चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। इंटेलीजेंस इनपुट्स के बाद सेना की तैयारी किसी भी आतंकी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी है।

2:27 बजे। तमिलनाडु के रामनाथपुरम के पांच स्‍कूलों में बम की खबरें। कीझाकाराई म्‍यूनिसिपल टाउन के चेयरपर्सन रातिया धुल ने बतायर कि सुबह सफेद रंग का कागज उनके घर के बाहर पड़ा हुआ था। जब उन्‍होंने इसे खोलकर देखा तो इसमें लिखा था कि पांच स्‍कूलों में बम लगाए गए हैं। अफरा-तफरी में स्‍कूलों को खाली कराने के आदेश जारी किए गए।

2:25 बजे। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कांग्रेस की स्‍टूडेंट विंग और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीच केन कॉलेज में मारपीट। चार लोगों के घायल होने की खबरें।

2:18 बजे। टाइम्‍स ऑफ इंडिया लिट्रेचर फेस्टिवल में तरुण तेजपाल के आमंत्रण को किया गया कैंसिल। इस इनवाइट पर रविवार से ही हंगामा मचा हुआ था। तेजपाल पर पिछले वर्ष गोवा में उन्‍हीं की मैगजीन की ओर से आयोजित एक समारोह के दौरान अपनी ही कंपनी की एक रिपोर्टर के साथ ब्‍लात्‍कार करने का आरोप है।

2:15 बजे। पीटीआई की खबरों के मुताबिक अडानी पावर ने 4,200 करोड़ रुपए की लागत से 600 मेगावॉट वाला अवंता पावर प्‍लांट खरीद लिया है।

2:10 बजे। सुप्रीम कोर्ट ने सीआईडी अफसर दमयंती सेन को कोलकाता म्‍यूजियम के गायब व्हिसिलब्‍लोअर केस की जांच के लिए स्‍पेशल सुपरवाइजिंग अफसर नियुक्‍त किया। आपको बता दें कि दमयंती सेन वही सीआईडी अधिकारी हैं जिन्‍हें पार्क स्‍ट्रीट बलात्‍कार केस को सुलझाने की वजह से ट्रांसफर की कार्रवाई का सामना करना पड़ा था।

2:05 बजे। तमिलनाडु के पन्नीरसेल्वम ने मोदी को लिखे एक पत्र में कहा, 'मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप विदेश मंत्रालय को निर्देश दें कि वह रविवार को गिरफ्तार हुए 14 मछुआरों सहित श्रीलंका की जेलों में बंद 38 मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित करें।' पन्नीरसेल्वम ने कहा कि श्रीलंका की नौकाएं नहीं छोड़ने की रणनीति से तमिलनाडु के मछु़आरे निराश हो रहे हैं।

2:00 बजे। सलमान खान ने हिट एंड रन मामले में व्‍यक्तिगत पेशी में छूट देने के लिए कोर्ट से लगाई गुहार।

1:52 बजे दिल्ली: डीडीए की आवास योजना का ड्रा निकलेगा कल, साढे़ दस लाख से ज्यादा लोगों ने किया आवेदन, दोपहर 12 बजे डीडीए निकालेगा ड्रा

1:25 बजे रोहतकः श्री श्री रविशंकर ने किया संत रामपाल का बचाव

1:15। श्रम कानून बिल राज्यसभा में इस हफ्ते किया जाएगा पेश

01:00: PM चिटफंड घोटाला : असम के कांग्रेस नेता अंजन दत्ता से सीबीआई की पूछताछ

12:00:
राजवर्धन ने किया बचाव कहा, स्‍मृति का ज्‍योतिष के पास जाने पर विवाद गैरजरूरी

सचिन ने मुदगल कमेटी पर कुछ भी कहने से किया इनकार सचिन ने मुदगल कमेटी पर कुछ भी कहने से किया इनकार

11.25मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने ज्योतिष से मिलने पर विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी तो जन्मपत्री भी नहीं बनी है। ज्योतिष से मिलने पर हर तरफ से हो रही आलोचना से खिन्न स्मृति ने कहा कि मैं लोगों के साथ तस्वीर खिचवाना ही छोड़ दुगी।

11.19। दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजली देने के बाद राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

11.08। प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त मंत्रियों का सदन में परिचय करा रहे हैं।

11.00। संसद का के दोनो सदन में शीतकालीन सत्र शुरु।

10. 50 बजे। मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने जब ज्योतिष से भविष्य पूछा तो ज्योतिष ने स्मृति को भविष्य में देश का राष्ट्रपति बताया।

10:34 बजे। शीतकालीन सत्र के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे हुए लोग और संसद में बैठे हुए सभी लोग मिलकर संसद के सत्र को फलदायी बनायेंगे। हमें विश्वास है कि इस बार सब कुछ अच्छा चलेगा। पिछले सत्र में विपक्ष की सकारात्मक भूमिका रही और इस बार भी मुझे भरोसा है कि विपक्ष सहयोग करेगा।

10:33 बजे। मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ज्योतिष से मिलीं, तो मीडिया ने खबर को उछाल दिया।

10:32 बजे। मुंबई में एक छात्र के अपहरण की खबर आयी है। अपहरणकर्ताओं ने उसके साथ मारपीट भी की है।

10:28 बजे। पाकिस्तान में एएनपी नेता की गोली मार कर हत्या

पाकिस्तान में अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के नेता जिआउद्दीन की रविवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई। मीडिया रपटों के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने कराची के ओरंगी शहर में जिआउद्दीन की हत्या कर दी।

10:25 बजे। कोलकाता के हुगली इलाके में नर्स के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आयी है। पुलिस में मामला दर्ज हो गया है। यह घटना कल रात की है।

10:20 बजे। पंकजा मुंडे ने कहा, "मैं श‍िवसेना का समर्थन कर रही हूं या महाराष्ट्र सरकार का, यह आपको जल्द पता चल जायेगा"

10:15। जम्मू में वैन खाई में गिरी, 1 की मौत

जम्मू एवं कश्मीर में जम्मू क्षेत्र के उधमपुर जिले में चुनाव प्रचार में लगी वैन सोमवार सुबह खाई में गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

10:10 बजे। फर्जी लेखपाल बन ठगी करने वाला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी में सर्विलांस सेल ने रविवार को एक फर्जी लेखपाल को लोगों से मकान दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी डीएम के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर लोगों को आवंटन पत्र थमा दिया करता था।

10:05 बजे। जम्मू एवं कश्मीर में निर्वाचन आयोग ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को सोमवार को अपना चुनावी घोषणा-पत्र जारी करने से रोक दिया है।

10:00 बजे। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.28 बजे 144.90 अंकों की तेजी के साथ 28,479.53 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 43.50 अंकों की तेजी के साथ 8,520.85 पर कारोबार करते देखे गए।

9:45 बजे। हरियाणा में राम पाल के आश्रम में तलाशी अभियान जारी। तलाशी में पांचों तिजोरियां खाली निकली हैं।

9:35 बजे। भाजपा ने जम्‍मू-कश्‍मीर के वरिष्‍ठ नेता व वर्तमान रियासी के विधायक बलदेव राज शर्मा को पार्टी से निकाल दिया है। उन पर अनुशासनहीनता के आरोप लगाये गये हैं।

9:30 बजे। ममता दें जवाब, पश्चिम बंगाल में कहां से अाया जेहादी आतंकवाद

भाजपा के नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के एक आरोप का जवाब देते हुए कहा है कि भाजपा के सभी नेता आरएसएस से हैं। पीएम, मैं और हमारे गृहमंत्री सभी आरएसएस से आते हैं लेकिन इन सब बातों से अलग ममता बनर्जी देश को यह बताएं कि आखिर पश्चिम बंगाल में जेहादी तत्‍व उनकी मौजूदगी में कैसे पनपें।

9:20 बजे। पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री जोस सॉक्रेटीस को मनी लॉन्‍डरिंग और टैक्‍स फ्रॉड के मामले में जेल में डाल दिया गया है।

9:15 बजे अमेरिका ने विश्‍व को चेतावनी देते हुए कहा कि 6 वर्षों में पाक के पास 200 एटॉमिक हथियार होंगे

9:11 बजे। ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन अवैध अपार्टमेंट गिराये गये

हिंडन नदी के पास ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर में अवैध निर्माण को डेवलपमेंट अथॉरिटी ने ध्वस्त कर दिया है। करीब 5 लाख वर्ग मीटर जमीन पर अतिक्रमण हटाने का काम नोएडा अथॉरिडी के चेयरमैन रामा रमन के निर्देश पर किया गया। यहां पर प्राइवेट बिल्डर अवैध अपार्टमेंट बना रहे थे।

9:09 बजे। दक्ष‍िण दिल्ली के ओखला इलाके में एक सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है। वह 40 वर्ष के थे। यह दुर्घटना बीती रात हुई, जब एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

9:08 बजे। शराब के नशे में आईटीबीपी के जवान ने लकड़ी के मकान को आग के हवाले कर दिया। यह घटना चंबा की है। यह वो मकान है जहां पर केंद्र सरकार का स्पेशल ब्यूरो था। मकान को आग लगाने के बाद जवान ने आसमान में तीन राउंड फायर भी किये।

9 बजे। करुणानिधि ने पन्नीरसेलवम पर प्रहार करते हुए कहा कि अगर विधानसभा में सीटिंग अरेंजमेंट सही ढंग से किया जाये तो वे सदन में आने के लिये तैयार हैं।

सुबह 8:40 बजे: बिहार के मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि उन्‍हें जो बात सही लगती है, वह उसके बारे में बोलते रहेंगे।

सुबह 8:30: जम्‍मू में एक वैन के खाई में गिरने से 1 की मौत

सुबह 8 बजे: कैंसर ने ली पूर्व पेट्लियम मंत्री मुरली देवड़ा की जान, शाम 4 बजे अंतिम संस्कार

Live News Today

सुबह 7:30 बजे:
सलमान खान को अपना पति बनाना चाहती हैं सानिया मिर्जा

सुबह 7: 20 बजे: चोर है चेतन भगत, चुरायी हुई है 'हाफ गर्लफ्रेंड'

सुबह 7:15 बजे: माटीरत्न से सम्मानित होंगी मुलायम की छोटी बहू अर्पणा यादव

सुबह 7 बजे: संसद का शीतकालीन सत्र आज से, बीमा विधेयक-कालेधन पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

Comments
English summary
Here is the live news string in your own Hindi language. Read all today's news on one page. Today's main news is Winter Parliament Session.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X