क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विशेष आग्रह: कृपया शगुन में 500 या 1000 का नोट ना दें

500 और 1000 का नोट देने की बात लिखा शादी का कार्ड वायरल।

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 500 और 1000 के नोट पर बैन के बाद आम जनता को परेशानी का समना करना पड़ रहा है। इसका असर शादियों और पार्टियों पर काफी ज्यादा पड़ रहा है।

card

8 नवंबर को पीएम मोदी के नोट बैन के फैसले के असर बैंकों के बाहर लगी लंबी लाइनों पर तो देखा ही जा सकता है, शादियों के कार्ड तक पर भी ये अब दिखने लगा है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तो कह दिया है कि शगुन के पैसे चैक में दिए जा सकते हैं लेकिन आम जनता नोट बैन से आ रही परेशनी से निपटने के लिए नए-नए तरीके चुन रही है।

नोट बैन एक खतरनाक, बेरहम और विनाशकारी फैसला: ममता बनर्जीनोट बैन एक खतरनाक, बेरहम और विनाशकारी फैसला: ममता बनर्जी

शादी के शगुन में 500 और हजार के नोट मिलने के बाद उनको बाद में बैंक जाकर बदलने में आने वाली परेशानी को देखते हुए एक शख्स ने तो कार्ड पर ही 500 और 1000 के नोट शगुन में ना देने की बात लिखवा दी।

12 नवंबर की तारीख के इस कार्ड पर शगुन में 500 और 1000 के नोट ना देने की बात लिखी है। ये कार्ड सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है।

राजनाीतिक दल कर रहे हैं फैसले का विरोध

शिवसेना समेत कई दल मोदी सरकार के नोट बैन पर लिए गए फैसले की आलोचना कर चुके हैं। राहुल गांधी ने घंटो बैंक की लाइन में लगकर नोट बदलवाए। उन्होंने इसे जनता के लिए परेशान करने वाला बताया।

कांग्रेस के आनंद शर्मा ने सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि करैंसी बदलने को लेकर ऐसा बचकाना फैसला दुनिया में कहीं नहीं हुआ होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे आम जनता पर प्रहार कहा है तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसे एक खराब फैसला बता चुकी हैं।

गुस्साई जनता ने अगर सरकार पर ही सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया तो: उद्धव ठाकरेगुस्साई जनता ने अगर सरकार पर ही सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया तो: उद्धव ठाकरे

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव नोट बैन का मुद्दा संसद में उठाने की बात कह चुके हैं। उन्होंने ऐसे फैसले से पहले लोगों को कुछ दिन का समय देने की मांग की है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने 500 और 1000 के नोट को आर्थिक आपातकाल कहा है। उन्होंने इसे जनता पर बेवजह की मार कहते हुए फैसले की आलोचना की है।

पीएम ने मंगलावर शाम को की थी घोषणा

आपको बता दें कि मंगलवार शाम को पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 500 और 1000 के नोट पर बैन की बात कही थी। राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम ने कहा था कि ब्लैक मनी पर प्रहार करने के लिए 1000 के नोट बंद होंगे जबकि 500 के नोट बदले जाएंगे।

देशहित के सामने छोटी-मोटी दिक्कतें नहीं देखनी चाहिए: आमिर खानदेशहित के सामने छोटी-मोटी दिक्कतें नहीं देखनी चाहिए: आमिर खान

पीएम ने 1000 और 500 रुपये के मौजूदा करंसी नोटों को 8 नवंबर की रात 12 बजे से बंद करने का ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा था कि 500 और 1000 रुपये के करैंसी नोट कानूनी रूप से मान्य नहीं रहेंगे।

पीएम मोदी ने इस बैन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि हम जाली नोटों और करप्शन के खिलाफ जो जंग लड़ रहे हैं, इससे उस लड़ाई को ताकत मिलेगी।

Comments
English summary
note ban affects on marriages and other programmes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X