क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फैमिली प्रॉब्लम के चलते घर से गई थी फैशन डिजाइनर शिप्रा मलिक, क्राइम पेट्रोल देख बनाया था प्लान

Google Oneindia News

नोएडा। नोएडा के पॉश इलाके से चार दिन पहले लापता हुई फैशन डिजाइनर शिप्रा मलिक को पुलिस ने गुड़गांव से सही सलामत बरामद कर लिया। पुलिस ने इस पूरे मामले को शिप्रा मलिक द्वारा साजिश बताया है। मेरठ रेंज की डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कर्ज, प्रॉपर्टी और पारिवारिक विवाद के चलते फैशन डिजाइनर शिप्रा मलिक अपनी मर्जी से घर छोड़कर गई थी। पूछताछ पर शिप्रा मलिक ने बताया है कि टीवी चैनलों पर अपने 2 साल के बच्चे की हालत देखकर वापस लौट आई।

%u0915%u094D%u0930%u093E%u0907%u092E %u092A%u0947%u091F%u094D%u0930%u094B%u0932 %u0926%u0947%u0916 %u0918%u0930 %u0938%u0947 %u091A%u0932%u0940 %u0917%u0908 %u0925%u0940 %u092B%u0948%u0936%u0928 %u0921%u093F%u091C%u093E%u0907%u0928%u0930 %u0936%u093F%u092A%u094D%u0930%u093E %u092E%u0932%u093F%u0915

डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने एक खुलासा करते हुए बताया कि शिप्रा ने टीवी शो क्राइम पेट्रोल देखकर यह सारी साजिश रची थी। वहीं से उसके दीमाग में यह सारा प्लान आया था। पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच में शिप्रा के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं हैं। पुलिस ने बताया कि गुड़गांव आ जाने के बाद बीती रात एक और डेढ़ बजे के बीच उसने अपने पति को फोन किया था। और बताया था कि वह गुड़गांव में कहां है। अब पुलिस शिप्रा के बयान की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि शिप्रा जयपुर के पास एक आश्रम में जाकर रुकी थी। पुलिस शिप्रा के भाई को भी शक के घेरे में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि शिप्रा ने अपने भाई के साथ मिलकर ही सारा प्लान बनाया था। पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करने की बात पर जब पूछताछ की गई तो शिप्रा ने बताया कि वो ये बताना चाह रही थीं कि वो जा रही हैं, उनके परिवार को तंग ना किया जाए।

पहले सुनाई झूठी कहानी

गुड़गांव से बरामद होने के बाद पहले तो शिप्रा ने झूठी कहानी सुनाई। उसने बताया कि नोएडा सेक्टर 29 के पास तीन लोगों ने उसे किडनैप कर लिया था। पुलिस को यह बात समझ में नहीं आई तो उसने कड़ाई से पूछताछ की। पुलिस का सख्त रैवया देखा शिप्रा टूट गई और उसने कबूल किया उसने अपने अपहरण की कहानी खुद ही रची थी। आपको बता दें कि शिप्रा मलिक नोएडा के सेक्टर 37 में अपने पति चेतन मलिक के साथ रहती हैं।

<iframe width="600" height="450" src="https://www.youtube.com/embed/IARtEhUrRxo" frameborder="0" allowfullscreen></iframe>

चेतन एक बिल्डर हैं और दोनों की लव मैरिज हुई थी। शिप्रा ने 2008 में पर्ल एकेडमी से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद बुटीक खोलकर काम शुरू कर दिया था। सोमवार दोपहर बाद शिप्रा को डिजाइनिंग के काम से चांदनी चौक जाना था। वो सफेद रंग के स्विफ्ट कार से दिल्ली के लिए निकल गई। देर शाम तक जब वो घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरु हो गई। इस दौरान सेक्टर 29 में उसकी कार बरामद हुई। कार की ड्राइवर सीट के गेट की विंडो खुली हुई थी। शिप्रा के पति ने कार का गेट खोला तो चाबी ब्रेक के पास नीचे पड़ी हुई थी। शिप्रा के मोबाइल की लास्ट लोकेशन लाजपत नगर में मिली है।

Comments
English summary
Noida-based designer Shipra Malik, who went missing from her home, has returned home on Friday, she may have faked her own abduction inspired by the TV serial “Crime Patrol”.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X