क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नीतीश महागठबंधन के नेता हैं, उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे: लालू यादव

महागठबंधन में दरार की चर्चाओं के बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू ने साफ किया कि टूट का सवाल ही नहीं है। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी भ्रष्टाचार के मसले पर तेजस्वी यादव का इस्तीफा नहीं मांगा

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। महागठबंधन में किसी तरह की दरार नहीं है, हमने पांच साल के लिए महागठबंधन बनाया है जिसके नेता नीतीश कुमार हैं और बिहार के सीएम ने अभी तक तेजस्वी यादव से इस्तीफा नहीं मांगा है। ये बातें आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कही।

लालू यादव बोले, नीतीश ने तेजस्वी का इस्तीफा नहीं मांगा, वो हमेशा मुझसे बात करते हैं

लालू प्रसाद यादव ने बताया कि उनकी नीतीश कुमार से लगातार बात हो रही है और महागठबंधन में सबकुछ ठीक चल रहा है। आरजेडी के 80 विधायकों के साथ बैठक के बाद लालू यादव ने मीडिया से कहा कि नीतीश ने तेजस्वी का इस्तीफा नहीं मांगा है और ना ही सफाई मांगी है। लालू ने कहा- जहां भी उन्हें और तेजस्वी को अपनी बात रखनी होगी वहां रखेंगे। लालू ने कहा कि नीतीश महागठबंधन की सरकार के नेता हैं। आरजेडी सरकार के हर कदम का समर्थन करेगी। आरजेडी विधायकों की बैठक की अध्यक्षता राबड़ी देवी ने की। आरजेडी ने साफ कर दिया कि विधान मंडल में तेजस्वी रहेंगे और उनके इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता।

महागठबंधन में दरार की चर्चाओं के बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू यादव ने साफ किया कि टूट का सवाल ही नहीं है। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी भ्रष्टाचार के मसले पर तेजस्वी यादव का इस्तीफा नहीं मांगा। मीडिया को इस मसले में ज्यादा दिलचस्पी है।दरार की बातें मीडिया द्वारा फैलाई गई हैं।

राजद नेताओं के अनुसार विधायक दल की बैठक में 28 अगस्त से शुरू होने वाले विधानमंडल सत्र की रणनीति पर चर्चा हुई। उप मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग के बीच होने वाली इस बैठक को राजनीतिक हलकों में सामान्य नहीं माना जा रहा था। पार्टी के विधायक दल की बैठक में इस पर भी चर्चा हुई कि अगर भाजपा उप मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर सदन की कार्यवाही बाधित करती है तो राजद के नेता किस रूप में इसका जवाब देंगे। बैठक में प्रमुख घटक दल जदयू के स्टैंड को लेकर भी चर्चा हुई।

Comments
English summary
nitish kumar never says for tejashwi resignation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X