क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेंगलुरु जेल में शशिकला: मिला है 150 फीट बरामदा और बहुत कुछ

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

बेंगलुरु। आय से अधिक संपत्ति के मामले में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की जेल में बंद ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) नेता शशिकला को मिल रहे वीआईपी ट्रीटमेंट पर नई जानकारियां सामने आ रही हैं।

अंग्रेजी समाचार चैनल NDTV के अनुसार शशिकला के लिए जेल मे 150 फीट के बरामदे के साथ 5 अन्य सेल खाली कराए गए हैं। जेल की इस ब्लॉक में सिर्फ शशिकला ही रहती हैं. शशिकला को जेल में एलईडी टीवी भी मिली है। वो अपना खाना खुद बनाती थीं और खाली पड़े जेल ऑफिसर चैंबर में लोगों से मिलती थी।

बता दें कि शशिकला को जेल में दी जा रही सुविधाओं का खुलासा करने वाली वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी IPS डी रूपा का सोमवार (17 जुलाई ) को तबादला कर दिया गया है। कर्नाटक, 2000 बैच की IPS रूपा को ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा के आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया गया है। रूपा के साथ ही 4 अन्य अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है।

सरकार ने जारी किया नोटिस

तबादला किए जाने से पहले डीआईजी (कारागार) रहीं रूपा को सरकार ने यह पूछते हुए नोटिस भी जारी किया था कि उन्होंने यह जानकारियां सीधा मीडिया में साझा क्यों किया?

गौरतलब है कि बेंगलुरू की पारापन्ना अग्रहारा सेंट्रल जेल में अपनी सजा काट रही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक की मुखिया शशिकला नटराजन पर जेल में स्पेशल सुविधाएं हासिल करने के लिए 2 करोड़ रुपए की रिश्वत देने का आरोप है। डीआईजी (जेल) डी रूपा ने अपनी रिपोर्ट में ये आरोप लगाते हुए कई गंभीर सवाल खड़े किए थे।

डीआईजी ने कहा था

डीआईजी ने कहा था

डीआईजी रूपा ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि जेल में शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है, जो जेल के नियमों के खिलाफ है। उनका कहना था कि ऐसा बताया गया है कि शशिकला ने इन विशेष सुविधाओ के लिए जेल के अधिकारियों को दो करोड़ रुपये की रिश्वत दी। उन्होंने कर्नाटक के डीजी (जेल) एचएन सत्यनारायण राव पर भी सवाल खड़े किए हैं और उन्हें भी रिश्वत में हिस्से की बात कही है।

दिया गया है किचन

दिया गया है किचन

डीजी और आईजी को दी अपनी रिपोर्ट में रूपा ने कहा है कि शशिकला को अलग से किचन दिया गया है, अलग से खाना बनाने के लिए किचन देना जेल के नियमों के खिलाफ है। बुधवार को मीडिया से बातचीत में रूपा ने कहा कि छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटी हैं, जिसके बाद उन्होंने ये सब देखा तो आला-अधिकारियों को इसके बारे में सूचित किया है।

डी रूपा ने अपनी रिपोर्ट में कहा

डी रूपा ने अपनी रिपोर्ट में कहा

डी रूपा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जो लोग मोटी रकम खर्च कर सकते हैं, उनके लिए बेंगलुरु जेल में खास सुविधाएं मुश्किल काम नहीं है। उन्होंने कहा है कि शशिकला के अलावा स्टांप घोटाले का दोषी अब्दुल करीम तेलगी भी जेल में कई तरह की सुविधाएं पा रहा है। तेलगी ने अपने बैरक में तीन-चार सहायक रखे हैं जो उसकी मालिश करते हैं और पैर दबाते हैं। डी रूपा ने जेल में ड्रग्स पहुंचने की भी बात कही है।

डीजी जेल ने कहा था

डीजी जेल ने कहा था

डीआईजी डी रूपा के आरोपों में डीजी (जेल) सत्यनाराण राव ने कहा कि रूपा के आरोप ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जेल में कोई शिकायत मिली थी तो मुझसे बात करनी चाहिए थी ना कि मीडिया में बयान देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि किसी कैदी को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जा रहा है। शशिकला को कोर्ट से असिस्टेंट रखने की इजाजत है तो तेलगी को भी स्वास्थ्य के आधार पर कोर्ट ने ही सहायक रखने की अनुमति दी है। कोर्ट के आदेश के खिलाफ जेल अधिकारी किसी का सहायक नहीं हटा सकते। राव ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि मैने भी रिश्वत ली है तो जांच का विकल्प खुला हुआ है।

<strong>ये भी पढ़ें:जेल के घोटाले को सामने लाने पर मुझे निशाना बनाया जा रहा है: डीआईजी रुपा</strong>ये भी पढ़ें:जेल के घोटाले को सामने लाने पर मुझे निशाना बनाया जा रहा है: डीआईजी रुपा

Comments
English summary
d New Reports Of Sasikala's 'Suite Of Cells'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X