क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

26 मई को हो सकती है वन रैंक वन पेंशन स्कीम को घोषणा, 25 लाख पूर्व सैनिकों को मिलेगा लाभ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सेना में वन रैंक वन पेंशन स्कीम की मोदी सरकार 26 मई को घोषणा कर सकती है। इस योजना की घोषणा होते ही इसका फायदा 25 लाख पूर्व सैन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगा। सरकार इस योजना के लिए तकरीबन 8500 करोड़ रुपए का खर्च करने जा रही है।[अभी जंग हुई तो 20 दिन में खत्म हो जाएगा गोला-बारूद]

हालांकि सरकार ने इस योजना को बहुत पहले ही पास कर दिया था। लेकिन कुछ अड़चनों के चलते इस योजना की पूर्णकालिक घोषणा नहीं की जा सकी। रक्षा मंत्रालय ने इस योजना की घोषणा कई महीने पहले की थी लेकिन वित्त मंत्रालय में कुछ अड़चनों के चलते यह योजना अधर में लटकी थी।

क्या है वन रैंक वन पेंशन

वन रैंक वन पेंशन योजना असल में ऐसी योजना है जिसमें जो सैन्य कर्मचारी जिस पद से सेवानिवृत्त हुए हैं उन्हें उन अधिकारियों के समान ही पेंशन मिलेगा जो हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं। इस योजना की खास बात यह है कि कर्मचारी चाहे जिस साल सेवानिवृत्त हुए हो उनकी पेंशन उतनी ही होगी जितनी आज सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी की है।

माना जा रहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो इस योजना की घोषणा 26 मई को की जा सकती है। 26 मई को केंद्र सरकार के एक साल पूरे होने को है ऐसे में मोदी सरकार इस दिन अहम योजनाओं की घोषणा कर सकती है। जिसमें वन रैंक वन पेंशन योजना का सबसे ज्यादा इंतजार है।

सूत्रों की मानें तो सरकार ने इस योजना की घोषणा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उनके तीन दिवसीय यात्रा से लौटते ही वह स्वयं इस योजना की घोषणा कर सकते हैं।

वहीं वनइंडिया से बात करते हुए कुछ पूर्व सैन्यकर्मियों ने बताया कि वो इस योजना के आने से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि इस तरह की योजनाओं का आश्वासन हमें पूर्व में भी कई बार दिया जा चुका है लेकिन आजतक इसका क्रियांन्यवन नहीं हो सका है। वहीं लोगों का कहना है कि इस योजना की शुरुआत होने के बाद ही वह इस विषय पर कुछ कहना चाहेंगे।

English summary
On May 26 2015, the much awaited One Rank One Pension is likely to be announced by the government. This scheme will benefit 25 lac ex servicemen.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X