क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शर्मनाक: मुस्लिम होने की वजह से मॉडल को घर देने से इंकार, और भी बॉलीवुड सितारे हुए हैं शिकार

Google Oneindia News

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में धर्म के आधार पर भेदभाव का एक बेहद संगीन मामला सामने आया है। एक युवती को फ्लैट से सिर्फ इस बात से निकाल दिया गया क्योंकि वो धर्म से मुस्लिम है। मॉडल का नाम मिस्बाह कादरी है। मूल से गुजरात की रहने वाली 25 साल की मिस्बाह कम्युनिकेशंस प्रोफेशनल हैं। वह मुंबई की सांघवी हाइट्स में रहने के लिए फ्लैट तलाश रही थीं. 2-3 दिन तक एक फ्लैट में रहने के बाद उन्हें घर से बाहर जाने को कह दिया गया।

जब घर से निकाले जाने का कारण पूछा गया तो उन्हें वजह बताया गया कि वे मुस्लिमों को घर नहीं देते। वहीं सांघवी हाइट्स के सुपरवाइजर राजेश ने मिस्बाह के आरोपों को नकार दिया है। उल्टे उसने कहा, ''फ्लैट से निकाले जाने का कारण ब्रोकर और टैंनेंट के बीच विवाद है। बिल्डिंग में मुस्लिमों को सोसाइटी में रहने दिया जाता है, कई परिवार रहते हैं। यह विवाद ब्रोकर और महिला के बीच का है, इससे सोसाइटी का कोई लेना देना नहीं है।'

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही मुंबई में एक हीरा कंपनी ने एक लड़के को मुस्लिम होने के चलते नौकरी नहीं दी थी। मिस्बाह कादरी या फिर हीरा कंपनी के कर्मचारी को मुस्लिम होने के चलते फ्लैट ना देने का यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी बॉलीवुड के कई जानी-मानी हस्तियों को भी इस दंश को झेलना पड़ा है। आईए तस्वीरों में बताते हैं उन बॉलीवुड हस्तियों के बारे में:

सैफ अली खान

सैफ अली खान

सैफ अली खान को मन मुताबिक फ्लैट खरीदने में खासा दिक्कत आई थी। उसके बाद उन्होंने एक सम्सयाओं से बचने के लिए एक मुस्लिम बिल्डर से घर खरीदा। सैफ अली खान ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि कई ऐसे सोसायटी और कॉलोनी है जहां मुस्लिमों को ना तो घर बेचा जाता है और ना ही किराये पर दिया जाता है।

इमरान हाशमी

इमरान हाशमी

बॉलीवुड के किसिंग स्टार इमरान हाशमी ने अपने रिश्तेदार महेश भट्ट की मदद से मुंबई में फ्लैट खरीदा था। जब वो पहले खुद फ्लैट लेने गये थे तो बिल्डर ने उन्हें बेचने से इंकार कर दिया था।

जीनत अमान

जीनत अमान

1970 में लोगों के दिलों पर राज करने वाली मशहूर अदाकार जीनत अमान को फ्लैट खरीदने के लिए तीन महीनों तक भटकना पड़ा था। कई ब्रोकरों ने उन्हें फ्लैट बेचने से मना कर दिया था।

गुजरात की रहने वाली हैं मिस्बाह

गुजरात की रहने वाली हैं मिस्बाह

मिस्बाह कादरी मूल रूप से गुजरात की रहने वाली है। मिस्बाह ने यह भी आरोप लगाया कि मुस्लिम होने के कारण उसे ज्‍यादातर ब्रोकर, ओनर्स फ्लैट नहीं दिखाते। उन्होंने कहा, ''जब मैंने वडाला में फ्लैट से निकलने से इनकार कर दिया तो ब्रोकर ने कहा कि आप लिख कर दे दीजिए कि अगर मुस्लिम होने के नाते मुझे परेशान किया जाता है तो ब्रोकर की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।'' मिस्बाह का कहना है कि उन्‍हें पीजी से भी कई बार निकाला जा चुका है।

rn

मिस्बाह कादरी

मिस्बाह कादरी

English summary
Misbah Quadri, a 25-year-old woman in Mumbai has headed to the National Human Rights Commission (NHRC) after she was ordered to move out of a flat in the city just because she is a Muslim.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X