क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शाही जन्मदिन पर मिलीं मुलायम को दुआएं कम गालियां ज्यादा

Google Oneindia News

रामपुर। ऐसा बहुत कम लोग होते हैं जब उन्हें अपने जन्मदिन के दिन दुआएं नहीं बल्कि आलोचनाएं नसीब हों। लेकिन इस बात पर दुख और अचरज तब होता है कि यह आलोचनाएं और बुराईयां उस इंसान के लिए होती हैं जो कि अपने आप को आम जनता का रहनुमा कहता है। जी हां हम बात कर रहे हैं सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की, जिनका 75वां जन्मदिन आज शाही अंदाज में रामपुर में मनाया जा रहा है।

इस जन्मदिन पर मुलायम सिंह के लिए उनके खासमखास आजम खां ने दो करोड़ से ज्यादा का खर्च कर डाला है लेकिन इस अनाप-शनाप खर्चे के ही कारण आज मुलायम अपने जन्मदिन वाले दिन ही लोगों के आलोचना का शिकार हो गये हैं।

जहां विपक्षी पार्टियां मुलायम के इस शाही अंदाज का टीवी चैनलों पर मखौल उड़ा रही हैं वहीं राजनीतिक विचारक प्रोफ़ेसर एसके द्विवेदी को डर सता रहा कि कहीं आज के बाद लोग जन्मदिन पर ही कंपटीशन ना शुरू कर दें। वो कहते हैं, "मेरा केक उसके केक से छोटा क्यों, यदि ऐसी मानसिकता नेताओं में आ गई तो लोकतंत्र के लिए वह दिन अत्यंत दुखद होगा।

लेकिन प्रोफेसर साहब का यह डर गलत भी नहीं हैं क्योंकि इस मामले में खुद मुलायम, मायावती को टक्कर देते हुए आगे निकल गये हैं। अपने आप को लोहिया का भक्त बताने वाले मुलायम का यह कैसा समाजवाद है जो गरीबी और बदहाली से जूझ रहे यूपी में शाही अंदाज में जन्मदिन मनाकर सिद्ध होता है। क्या यह अच्छा नहीं होता कि मुलायम भी लोहिया की तरह ही आमजन के बीच में अपनी खुशी सेलिब्रेट करते और 75 फीट का केक काटने के बजाय किसी गरीब बस्ती में जाकर बच्चों संग दो निवाला खाते।

आम लोगों ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जमकर मुलायम सिंह यादव के जश्न का मजाक उड़ाया है और इसे जनता के पैसे की बर्बादी कही है।

फिलहाल आज तो रामपुर एक दु्ल्हन की तरह सजा हुआ है जहां की गलियों में मुलायम अपने जिगरी दोस्त आजम खां के साथ घूमकर अपनी दोस्ती का ठप्पा लोगों से लगवाने में जुटे हैं ताकी आने वाले चुनावों में कानूनी की धज्जियां उड़ाने वाले बिजली विहिन प्रदेश के सारे मुस्लिम वोट तो उनके हक में ही पड़ें।

खैर मुलायम-आजम का यह याराना दोनों को राजनीति के किस मंच पर ले जायेगा यह तो आने वाला वक्त बतायेगा लेकिन इसमे किसी को शक नहीं कि आज से पहले इतना आलीशान जन्मदिन 'धरती पुत्र' मुलायम का ना कभी मना होगा और ना ही किसी ने सोचा होगा।

आईये डालते हैं यूपी के नेताजी के शाही जन्मदिन समारोह पर एक नजर...

75 फीट का केक

75 फीट का केक

मुलायम सिंह ने आज रामपुर में अमेरिका से आये 75 फीट के केक को अपने अजीज आजम खां के कहने पर काटा।

बग्घी की सवारी

बग्घी की सवारी

लंदन से आयी विक्टोरिया बग्घी में मुलायम ने आजम और अखिलेश के साथ सवारी की।

साईकिल बांटी

साईकिल बांटी

मुलायम ने आज पूरे रामपुरवासियों को साईकिल गिफ्ट की।

40 मंत्री 50 कारें

40 मंत्री 50 कारें

आज मुलायम सिंह के जन्मदिन पर उनके मंत्रालय के 56 मंत्रियों में से 40 मंत्री उनके साथ थे जिनके लिए 50 विटेंज कारों का इंतजाम किया गया था।

आजम खां की फिजूल खर्ची

आजम खां की फिजूल खर्ची

कहा जा रहा है कि आजम खां ने इस जन्मदिन पर शाही खजाने में से करीब 2 करोड़ रूपये खर्चे किये हैं, जिसका हिसाब पूछने पर वो मीडिया पर ही भड़क गये।

English summary
Mulayam Singh Celebrates Birthday with Buggy Ride, 50 Cars, 40 Ministers Follow.SP has faced severe criticism from all quarters over the opulent celebrations in a backward state like UP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X