क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रदूषण ने ले ली 80 हजार जानें, दिल्ली-मुंबई को हुआ 70 हजार रुपए का नुकसान

आंकड़ों की बात की जाए तो दिल्ली और मुंबई में सिर्फ 2015 में ही 30 साल से अधिक की उम्र के 80,665 लोगों की मौत हो चुकी है। यह मौतें वायु प्रदूषण की वजह से हुई हैं।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। मेट्रो शहरों में कितना प्रदूषण है यह वहां रहने वाला किसी शख्स से पूछेंगे तो भले ही वह आंकड़े न जानता हो, लेकिन यह जरूर कह देगा कि प्रदूषण इतना है कि सांस लेना भी मुश्किल लगता है। अगर आंकड़ों की बात की जाए तो दिल्ली और मुंबई में सिर्फ 2015 में ही 30 साल से अधिक की उम्र के 80,665 लोगों की मौत हो चुकी है। यह मौतें वायु प्रदूषण की वजह से हुई हैं। इसकी पुष्टि बॉम्बे के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्लनोलॉजी ने की है। आपको बता दें कि 1995 में यह आंकड़ा 39,000 था। 2015 में वायु प्रदूषण से इन दो शहरों को करीब 70,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, जो कि देश की जीडीपी का 0.71 फीसदी है।

pollution प्रदूषण ने ले ली 80 हजार जानें, दिल्ली-मुंबई को हुआ 70 हजार रुपए का नुकसान
ये भी पढ़ें- भारत में बच्चों समेत 30 फीसदी लोग मोटापे के शिकार, बढ़ रहे हैं दिल के रोग

दिल्ली में पीएम10 से हुईं अधिकतर मौतें
रिसर्च करने वालों के अनुसार वायु प्रदूषण का सबसे अधिक प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर ही पड़ा है। इसमें सबसे अधिक प्रभाव पीएम10 का रहा है। पीएम10 के चलते ही दिल्ली में सबसे अधिक मौतें हुई हैं। पीएम10 का स्तर गाड़ियों से निकले धुएं, निर्माण कार्यों से उड़ती धूल और उद्योगों की वजह से बढ़ता है। रिसर्च में यह बात सामने आई है कि वायु प्रदूषण से दिल्ली में 1995 तक 19,716 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 1995 से 2015 के बीच 48,651 लोगों की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर, मुंबई में 1995 तक 19,291 मौतें हुई थीं और उसके बाद 2015 तक मौतों की संख्या बढ़कर 32,014 हो गई।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने बुधवार को संसद में कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर नहीं बढ़ रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ समय पहले ही कहा था कि अगर प्रदूषण बढ़ता है तो ऑड-इवन फॉर्मूला फिर से लागू किया जाएगा। वहीं मजेदार बात यह है कि ऑड इवन के समय वायु प्रदूषण सामान्य स्थिति के मुकाबले अधिक पाया गया।

Comments
English summary
more than 80 thousand people died because of air pollution in delhi and mumbai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X