क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नंबर स्टोरी:आंकड़ों से जानिए कितनी खतरनाक है भारतीय रेलवे?

ताजा आंकड़ों की मानें तो साल 2014 में रेल हादसों में 25000 लोगों की मौत हुई थी। आंकड़े तो सच बोलते ही हैं लेकिन इस हादसे ने भारतीय रेलवे की पर एक काला धब्‍बा लगा दिया है।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कानपुर देहात से लगे पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास रविवार तड़के करीब 3:10 बजे पटना जा रही इंदौर-पटना एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर-19321) के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दर्दनाक हादसे में अबतक 146 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक पैसेंजर जख्‍मी हैं। जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्‍या बढ़ सकती है क्‍योंकि अभी भी ट्रेन से लोगों को निकालने का काम चल रहा है।

पटना-इंदौर एक्‍प्रेस हादसा: मातम और कोहराम के बीच लाशों के साथ हुई लूटपाट पटना-इंदौर एक्‍प्रेस हादसा: मातम और कोहराम के बीच लाशों के साथ हुई लूटपाट

हालांकि हादसे के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है। ताजा आंकड़ों की मानें तो साल 2014 में रेल हादसों में 25000 लोगों की मौत हुई थी। आंकड़े तो सच बोलते ही हैं लेकिन इस हादसे ने भारतीय रेलवे की पर एक काला धब्‍बा लगा दिया है। आईए आपको आंकड़ों के आधार पर विस्‍तार से बताते हैं कि कितनी खतरनाक है भारतीय रेलवे।

28360 रेल हादसे, 25000 मौतें

28360 रेल हादसे, 25000 मौतें

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के मुताबिक, 2014 में रेल हादसों के 28,360 मामले दर्ज हुए। इनमें 2013 के मुकाबले 9.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 2013 में 31,236 हादसे दर्ज किए गए थे। 2014 में हुए रेल हादसों में 25,006 लोगों की जान गई थी और 3,882 लोग घायल हुए थे। आपको एक आंकड़ा और बताते हैं जिससे तुलना करने के बाद आप आसानी से समझ जाएंगे कि भारतीय रेलवे कितनी खतरनाक है।

 17,480 मौतें ट्रेन से गिरकर या कटकर

17,480 मौतें ट्रेन से गिरकर या कटकर

25006 लोगों की मौतों में ज्यादातर मामले (करीब 61.6 फीसदी) ट्रेन से गिरने या रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने के रहे। कुल 28,360 में से 17,480 हादसे ऐसे ही मामलों के थे। दुर्घटनाओं के मामले सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हुए। ट्रेन से गिरने या टक्कर के कुल हादसों में से 42.5 फीसदी मामले इसी राज्य के हैं। रेलवे के एक अधिकारी का कहना था कि इस तरह के ज्यादातर मामले शहर के बाहरी इलाकों में हुए।

5024 मौतें सिर्फ महाराष्‍ट्र में

5024 मौतें सिर्फ महाराष्‍ट्र में

साल 2014 में दुर्घटनाओं के मामले सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हुए। ट्रेन से गिरने या टक्कर के कुल हादसों में से 42.5 फीसदी मामले इसी राज्य के हैं। आंकड़ों की मानें तो साल 2014 में रेल हादसों में 5024 मौतें सिर्फ महाराष्‍ट्र में हुई थीं।

कैसे चलेगी बुलेट ट्रेन

कैसे चलेगी बुलेट ट्रेन

लगातार हो रहे हादसों के बीच पीएम मोदी देश में बुलेट रेल चलाने का सपना देख रहे हैं। आपको बता दें कि साल 2014 में 442 रेल प्रोजेक्‍ट ऐसे थे जिनपर काम चल रहा था।

Comments
English summary
Accidents on the rail system resulted in more than 25,000 deaths in 2014, according to the latest statistics available. So how dangerous is traveling on the country’s trains? Here are the numbers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X