क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टाईटैनिक बना मर्चेंट नेवी का जहाज, मदद को पहुंची नौसेना

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

मुंबई। रविवार मध्यरात्रि मुंबई के पास वसई से लगे समुद्री तट पर मर्चेंट नेवी का एक पोत अचानक एक तरफ से झुकने लगा। पोत का बड़ा हिस्सा पानी के अंदर जाने लगा, तो अफरातफरी मच गई। मर्चेंट नेवी ने तुरंत आपातकाल सेवाएं खोल दीं। रात को ही भारतीय नौसेना भी मदद के लिये पहुंच गई।

मर्चेंट नेवी का पोत जिंदल कामाक्षी कोचिन के मुंद्रा पोर्ट के लिये निकला था। करीब 25 नॉटिकल मील पर यह हादसा हुआ। इस पोत पर क्रू समेत 20 लोग सवार थे। जैसे ही इसकी सूचना नौसेना को मिली, तुरंत नौसेना के हेलीकॉप्टर व नौकाओं से बचाव दल मौके पर पहुंच गया। हेलीकॉप्टर की मदद से सभी को सुरक्ष‍ित निकाल लिया गया।

क्या होगा इस पोत का?

नौसेना के अध‍िकारी की मानें तो अब इस पोत पर कोई नहीं है। और धीरे-धीरे इसका एक हिस्सा पानी के अंदर जा रहा है। ठीक वैसे ही जैसे कि बर्फीले पहाड़ से टकराने के बाद टाईटैनिक का एक हिस्सा पानी के अंदर जाने लगा था। बस यहां फर्क इतना है कि इस पोत की किसी से टक्कर नहीं हुई है। हां यह अभी कहना मुश्किल होगा कि पोत धीरे-धीरे लंबवत (वर्टिकल) हो जायेगा या टूट जायेगा। लेकिन हां यह पोत अब कभी भी डूब सकता है।

पहुंचे सी किंग हेलीकॉप्टर

भारतीय नौसेना के बचाव दल इस पोत को बचाने में जुटा हुआ है। नौसेना के अध‍िकारी के अनुसार अभी तक पोत में गड़बड़ी का पता नहीं चल सका है। हालांकि बचाव के दौरान सी किंग हेलीकॉप्टर रात को ही मौके पर पहुंच गये थे। अध‍िकारी के अनुसार अभी यह पता नहीं चल सका है कि पोत में कहां पर छेद हुआ है, लिहाजा यह कभी भी अचानक भी डूब सकता है। हालांकि सेना की ओर से इसे बचाने की पूरी कोश‍िश की जा रही है।

Comments
English summary
At around Sunday midnight the Indian Navy rushed help to a merchant vessel which started drifting due to some fault.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X