क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्ट्रपति चुनाव: मीरा कुमार होंगी विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार

बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद से चर्चा जारी थी कि आखिर विपक्ष रामनाथ कोविंद के मुकाबले किसे उम्मीदवार बनाता है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष ने भी उम्मीदवार उतारने का फैसला कर लिया है। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता मीरा कुमार को विपक्ष ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। दिल्ली में कांग्रेस समेत 17 प्रमुख विपक्षी दलों की बैठक में इस बात पर फैसला लिया गया। बैठक के बाद उनके नाम का ऐलान किया गया।

मीरा कुमार होंगी विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार

मीरा कुमार पर विपक्ष ने लगाया दांव

बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद से चर्चा जारी थी कि आखिर विपक्ष रामनाथ कोविंद के मुकाबले किसे उम्मीदवार बनाता है। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व में प्रमुख विपक्षी दलों की बैठक हुई। जिसमें पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार का नाम फाइनल हुआ।

सोनिया गांधी ने किया मीरा कुमार के नाम का ऐलान

सोनिया गांधी ने किया मीरा कुमार के नाम का ऐलान

विपक्ष की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मीरा कुमार के नाम का ऐलान राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर किया। जिस पर सीपीएम, एनसीपी समेत कई प्रमुख दलों ने सहमति जाहिर की। मीरा कुमार बिहार के सासाराम से सांसद रही हैं, साथ ही लोकसभा स्पीकर भी रही हैं।

बसपा ने किया मीरा कुमार के समर्थन का ऐलान

बसपा ने किया मीरा कुमार के समर्थन का ऐलान

विपक्षी की ओर से मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाने के ऐलान के साथ ही उनके समर्थन में सियासी दलों का आना शुरू हो गया है। मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने मीरा कुमार के समर्थन का ऐलान किया है। बीएसपी के वरिष्ठ नेता सतीश मिश्रा ने कहा है कि उनकी पार्टी मीरा कुमार का समर्थन करेगी।

पहले से चर्चा में था मीरा कुमार का नाम

पहले से चर्चा में था मीरा कुमार का नाम

मीरा कुमार कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी का बड़ा दलित चेहरा हैं। मीरा कुमार का नाम पहले से ही राष्ट्रपति उम्मीदवार की रेस में था। गुरुवार को 17 विपक्षी दलों की अहम बैठक के बाद उनके नाम पर सहमति बनी। मीरा कुमार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रही हैं। मीरा कुमार, पूर्व डिप्टी पीएम बाबू जगजीवन राम की बेटी हैं।

कोविंद के मुकाबले में मीरा कुमार

कोविंद के मुकाबले में मीरा कुमार

बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने रामनाथ कोविंद को एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था। रामनाथ कोविंद का नाम घोषित होने पर विपक्ष को बड़ा झटका तब लगा जब जेडीयू ने कोविंद के समर्थन का ऐलान कर दिया। इसके बाद से कयास लगने लगे थे कि विपक्षी दलों का अगला दांव क्या होगा? अब विपक्ष की ओर से मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है। यानी इस बार राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।

<strong>इसे भी पढ़ें:- जानिए, कैसी है एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की लाइफस्टाइल</strong>इसे भी पढ़ें:- जानिए, कैसी है एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की लाइफस्टाइल

Comments
English summary
Meira Kumar is opposition candidate for Presidential Election 2017.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X