क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

166 लोगों का हत्यारा आतंकी लखवी हुआ आजाद, भारत हाई अलर्ट पर

Google Oneindia News

बेंगलुरू। मुबई धमाकों का मास्टरमाइंड जकिउर रहमान लखवी अब जेल की सलाखों से आजाद हो गया है। लखवी की रिहाई के साथ ही जम्मू-कश्मीर की सीमा की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। देश की खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी जारी की है कि लखवी की रिहाई से लश्कर-ए-तैयबा की सक्रियता बढ़ जाएगी।

Lakhvi

आईएसआई का दुलारा है लखवी

पाकिस्तान में हाफिज सईद के बाद लखवी को सबसे बड़े जिहादी के रूप में जाना जाता है। लखवी आईएसआई का हमेशा से दुलारा रहा है, लखवी के जरिए आईएसआई छद्म युद्ध भी लड़ता रहता है। हालांकि आईएसआई के पास लखवी को लेकर अभी कोई त्वरित योजना नहीं होगी लेकिन माना जा रहा है कि आईएसआई अफगानिस्ता में लखवी का इस्तेमाल कर सकता है।

छद्म युद्ध के लिए आईएसआई करेगी लखवी का इस्तेमाल

हाल ही में आईएसआईएस की अफगानिस्तान में सक्रियता की वजह से पाकिस्तान लखवी को मुख्य हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकता है। माना जा रहा है कि लखवी को अपनी लश्कर की फौज के साथ अफगानिस्तान भेजा जा सकता है। साथ ही पाकिस्तान के हित में लखवी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

हालांकि लखवी का कश्मीर को लेकर विशेष लगाव है लेकिन हाल के दिनों में पाकिस्तान के लिए तहरीक-ए-तालिबान और आईएसआईएस एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में लखवी को इन संगठनों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाएगा।

जिहादियों का सबसे बड़ा इमाम है लखवी

पाकिस्तान में लखवी को सभी जिहादी संगठनों का इमाम माना जाता है। लखवी ने जिहाद के नाम पर अपने परिवार के सदस्यों को भी युद्ध के मैदान पर उतारा है, जिसके चलते उसे चाहने और मानने वालों की संख्या काफी बड़ी है। लखवी ने अपने दोनों बेटों अबु कासिम और अबु कतल को कश्मीर में भारतीय सेना के खिलाफ लड़ने के लिए भी उतार दिया था।

लखवी ने अपनी पत्नी को भी यह कहा था कि वह हिम्मत रखे और अपने बेटों को खोने पर अपना दिल नहीं छोटा करे। यही नहीं लखवी ने अपनी पत्नी को उन विधवा महिलाओं के लिए एक कैंप चलाने को भी कहा हैं जिनके पतियों ने कश्मीर की जंग में अपनी जान गंवा दी है। इन्हीं वजहों से लखवी को पाकिस्ता नें सबसे बड़े जिहादी के तौर पर जाना जाता है।

भारत के खिलाफ लखवी की कट्टरता

लखवी हमेशा से ही भारत का धुर विरोधी रहा है। लखवी ने अपने बयानों में एक बार खुद कहा था कि उसका मुख्य उद्देश्य भारत की तबाही है, जिसके चलते पाक में उसकी लोकप्रियता काफी बढ़ गयी थी। यही नहीं लखवी ने कहा था कि लश्कर की पूरी फौज को वह भारत के खिलाफ उतार देगा।

लखवी ने ही कारगिल युद्ध के पहले कहा था कि भारत के खिलाफ अब युद्ध छेड़ने का वक्त आ गया है। लखवी ने कहा था कि भारत को तोड़ने का समय आ गया है हमे इसकी तैयारी करनी चाहिए। लखवी ने कश्मीर और हैदराबाद को भी तोड़ने की धमकी दी थी।

Comments
English summary
As Zaki-ur-Rehman Lakvhi walks out of a jail in Pakistan, security along the border areas especially in Jammu and Kashmir have been increased.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X