क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'नई बेटी' के लिए जुकरबर्ग लेंगे दो महीने की छुट्टी, पोस्ट लिख हजारों का दिल जीता

इस बारे में मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट लिखा है जिसने हजारों लोगों का दिल जीत लिया है इसको बहुत सारे लाइक्स, कमेंट्स और शेयर्स मिल रहे हैं।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

दिल्ली। फेसबुक के बॉस मार्क जुकरबर्ग दूसरे बच्चे के बाप बननेवाले हैं। उनकी पत्नी प्रिसिला चैन जब दूसरे बच्चे को जन्म देंगी तब जुकरबर्ग ने पैटरनिटी लीव लेकर दो महीने की छुट्टी पर जाने का फैसला लिया है। जुकरबर्ग अपनी छुट्टी बेबी और परिवार के साथ बिताएंगे।

<strong>Read Also: 21 अगस्त को गूगल लॉन्च करेगा Android O, सुपर पावर होने का दावा</strong>Read Also: 21 अगस्त को गूगल लॉन्च करेगा Android O, सुपर पावर होने का दावा

जुकरबर्ग बननेवाले हैं दूसरे बच्चे के बाप

जुकरबर्ग बननेवाले हैं दूसरे बच्चे के बाप

इस बारे में मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट लिखा है जिसने हजारों लोगों का दिल जीत लिया है। इसको बहुत सारे लाइक्स, कमेंट्स और शेयर्स मिल रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने घोषणा की है कि 'नई बेटी' के जन्म लेने पर वे दो महीने की छुट्टी लेंगे जैसा कि उन्होंने बेटी मैक्स के जन्म लेने पर भी किया था।

पैटरनिटी लीव लेने पर लिखा फेसबुक पोस्ट

पैटरनिटी लीव लेने पर लिखा फेसबुक पोस्ट

जुकरबर्ग ने लिखा, 'मैं इस समय फेसबुक के उस विकल्प का लाभ लेने जा रहा हूं जिसमें हम कई हिस्सों में छुट्टियां ले सकते हैं। मैं शुरुआत के एक महीने प्रिसिला और बच्चों के साथ बिताऊंगा, इसके बाद दिसंबर के पूरे महीने में हम सब साथ रहेंगे।' इस पोस्ट के अब तक 18000 से ज्यादा शेयर हो चुके हैं और इस पर 25,000 से ज्यादा लोगों के कमेंट्स आए हैं।

पोस्ट के साथ लगाई बेटी मैक्स की फोटो

पोस्ट के साथ लगाई बेटी मैक्स की फोटो

जुकरबर्ग ने पोस्ट में आगे लिखा है, 'फेसबुक में हम चार महीने की पैटरनिटी और मैटरनिटी लीव ऑफर करते हैं क्योंकि स्टडीज में यह पाया गया है कि नवजात के साथ जब कामकाजी माता-पिता समय बिताते हैं तो वो उनकी पूरी जिंदगी के लिए अच्छा होता है। मैं इस बात के लिए आश्वस्त हूं कि जब मैं छुट्टी से लौटूंगा तो ऑफिस फिर भी चलता मिलेगा।' इस पोस्ट के साथ जुकरबर्ग ने अपनी बेटी मैक्स और डॉग बीस्ट की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।

जुकरबर्ग के इस कदम की लोग कर रहे सराहना

जुकरबर्ग के इस कदम की लोग कर रहे सराहना

इस पोस्ट ने फेसबुक पर हजारों लोगों को दिल को छू लिया है। लोगों ने जुकरबर्ग के इस कदम की काफी सराहना की है। टिम ओ रिले ने लिखा कि ऐसी पॉलिसी न सिर्फ परिवारों के लिए अच्छी है बल्कि इससे समाज का भी फायदा होगा। एक यूजर ने लिखा, 'यह बेहतरीन कदम है। आप ऐसा करके अन्य कंपनियों के लिए एक उदाहरण सेट कर रहे हैं।'

Comments
English summary
Mark Zuckerberg will take two months paternity leave for his new child.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X