क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी, दीनदयाल के बारे में पढ़ेंगे मदरसों के बच्चे

मध्य प्रदेश के मदरसों में देशप्रेम के नाम पर पीएम नरेंद्र मोदी और दीनदयाल उपाध्याय पर होंगे पाठ.

By शुरैह नियाज़ी - भोपाल से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
Google Oneindia News
नरेंद्र मोदी और दीनदयाल उपाध्याय
BBC
नरेंद्र मोदी और दीनदयाल उपाध्याय

मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड ने फ़ैसला किया है कि 'इस्लाम में वतन से मोहब्बत' विषय पर अलग पाठ्यक्रम तैयार किया जाए.

लेकिन राज्य के मुस्लिम संगठन इस पर ख़ासे नाराज़ हैं.

मदरसों पर अंकुश लगाओ हम पर नहीं: संघ

हिंदू टीचर-हिंदू छात्र, यह कैसा मदरसा?

एक मदरसा जहाँ ट्रांसजेंडर पढ़ते हैं...

मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सैयद इमादुद्दीन ने अपने फ़ैसले को सही ठहराते हुए कहा, "वतन से मोहब्बत ईमान की निशानी है. यह ज़रूरी है कि बच्चों को देशप्रेम का पाठ पढ़ाया जाए. यही वजह है कि इस्लामिक स्कॉलर यह पाठ्यक्रम तैयार कर रहे हैं."

दूसरी ओर, मुसलिम संगठनों का कहना है कि इससे ऐसा लगता है कि मुसलमान बच्चों को ही देशप्रेम का पाठ पढ़ाने की ज़रूरत है.

उनका यह भी कहना है कि अगर यह पाठ्यक्रम हर शिक्षा संस्थान में पढ़ाया जाए तो वो उसका स्वागत करेंगे, लेकिन उनका विरोध सिर्फ़ मदरसों में ही इसे पढ़ाने पर है.

कोऑर्डिनेशन कमेटी फ़ॉर इंडियन मुस्लिम्स की मध्य प्रदेश इकाई के सचिव मसूद अहमद ख़ान ने कहा, "अगर पढ़ाना है तो हर स्कूल में पढ़ाया जाना चाहिए. अगर सिर्फ़ मदरसों में पढ़ाना चाहते हैं तो इसका मतलब यही है कि मुसलमान बच्चों पर शक किया जा रहा है कि वे अपने वतन से मोहब्बत नहीं करते हैं."

इस पाठ्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जनसंघ के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय, भारत के प्रथम केन्द्रीय शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित देश की कई हस्तियों की जीवनी को पढ़ाया जाना है.

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय को इसमें कुछ भी ग़लत नहीं नज़र आता है.

वे कहते हैं, "इसका स्वागत किया जाना चाहिए. हर जगह की अलग-अलग कमेटियां होती हैं जो निर्णय लेती हैं कि क्या पढ़ाया जाए. मदरसा बोर्ड की कमेटी ने अगर यह फ़ैसला किया है तो अच्छा है."

मदरसा पाठ्यक्रम को लेकर चल रही राजनीति से मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे पूरी तरह अनजान हैं.

उनका कहना है कि जो हमारे पाठ्यक्रम में होगा, पढ़ेंगे.

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Maduras children will read about narendra Modi and Deindayal
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X