क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खुलासा: मंगलवार को ही हो गई थी शैलेष की मौत, ब्रेन हैमरेज नहीं जहर से हुई मौत

Google Oneindia News

लखनऊ। मध्य प्रदेश के राज्यपाल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव के बेटे और व्यापम घोटाले के आरोपी शैलेश यादव की रहस्यमय मौत का मामला अब नया मोड़ लेता जा रहा है। जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक शैलेष की मौत मंगलवार रात को ही हो गई थी लेकिन इस खबर को परिवारों वालों ने पूरी रात चाहरदिवारी के भीतर दबाए रखा। बुधवार की सुब‍ह जब वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों और नौकरों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्हें भी इशारों-इशारों में खामोश रहने का आदेश दे दिया गया।

MP Governor's son death: Autopsy hints presence of poison

लेकिन यह मौत की गूंज थी, चाहरदिवारी कहां दबा सकती थी लिहाजा बुधवार दोपहर तक यह खबर करीबियों तक पहुंच गई और फिर पूरा देश जान गया। खबर यह फैली की शैलेष की मौत ब्रेन हैमरेज से हुई है। लेकिन अब जो सनसनीखेज खुलासा हुआ है वो ये है कि शैलेष की मौत जहर खाने से हुई है।

जी हां अहम सूत्रों ने जानकारी दी है कि शैलेष के शरीर में जहर की मात्रा पाई गई है। हालांकि यह बात सामने नहीं आई है कि शैलेष ने जहर खुद खाया है या उन्हें जहर दिया गया है। बिसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या है या आत्महत्या। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

परिजनों की जुबानी घटनाक्रम पर एक नजर

बुधवार की सुबह लगभग सात बजे सफाई कर्मचारी शैलेश के कमरे में गया, तो उसने उन्हें बेड के नीचे पड़ा देखा। उनके सिर से खून निकल रहा था। उसने तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने चिकित्सक को बुलाया। चिकित्सक ने जांच के बाद शैलेश को मृत घोषित कर दिया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि रात में शैलेश अपने कमरे में अकेले थे।

घर में रामनरेश की तीनों बहुओं के अलावा शैलेश यादव के दो बच्चे भी थे। इसके अलावा घर की सुरक्षा में तैनात पुलिस एस्कॉर्ट के अलावा तीन घरेलू नौकर मौजूद थे। शैलेश की मौत की सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी मॉल एवेन्यू पहुंचीं। उन्होंने कहा कि वह सदन में थीं, तभी घटना की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि शैलेश की मौत स्वभाविक मौत है और इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया जाए।

सीबीआई जांच की मांग

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई ने शैलेश यादव की मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के सत्यदेव कटारे ने बताया कि दोनों राज्यों की सरकारों को इस बाबत पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा, "राज्यपाल यादव के बेटे शैलेश यादव की मौत स्वाभाविक नहीं है।

शैलेश व्यापमं घोटाले में आरोपी था, उस पर आरोप सिद्घ नहीं हुआ है।" कटारे ने कहा, "शैलेश की मौत की वजह का खुलासा होना जरूरी है। यह तभी संभव है जब इस मामले की सीबीआई जांच हो। इसके लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सरकारों से अनुरोध किया गया है।"

Comments
English summary
The multi-crore Vyapam scam seems to be getting bigger, with sources say that the autopsy of Madhya Pradesh Governor Ram Naresh Yadav's son Shailesh Yadav confirms the presence of poisonous substance in deceased's intestine.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X