क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लक्जरी कारें तैयार हैं हरियाणा के नए मंत्रियों के लिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। यूं हरियाणा में कल विधानसभा चुनावों के नतीजे आ जाएँगे और इसके साथ ही नई सरकार के मंत्रियों के लिए चमचमाती लग्जरी कारें तैयार हो चुकी हैं। इनमें मर्सिडिज से लेकर सोनाटा, हुंडई सेंटा-सी, होंडा सीआरवी व कैमरी शामिल हैं। जानकारों ने बताया कि सभी कारों की सर्विस हो चुकीहै, ताकि सरकार गठन के बाद मंत्रियों को बेहतरीन कारें दी जा सकें।

थोक में मंत्री

पिछले चुनाव में कांग्रेस चालीस सीटों पर जीती थी और सात निर्दलीयों व एक बसपा विधायक के समर्थन से सरकार बनाई थी। इसके बाद हजकां के पांच विधायक कांग्रेस में चले गए थे। ऐसे में थोक में मंत्री भी बने और मुख्य संसदीय सचिव भी। सातों निर्दलीयों को लालबत्ती व झंडी वाली कारें मिलीं। यानी अगर इस बार भी पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं आती तो फिर मंत्रियों के साथ-साथ मुख्य संसदीय सचिवों की संख्या भी बढ़ सकती है।

हरियाणा सरकार के मंत्री कार सेक्शन में तीन मर्सिडिज बेंज कारें हैं। इनमें से दो कारें मुख्यमंत्री के लिए हैं, जबकि एक विधानसभा अध्यक्ष को मिलती है। सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट व राज्य मंत्रियों के लिए 22 सोनाटा, 6 हुंडई सेंटा-सी, 12 होंडा सीआरवी, एक फॉरच्यूनर, 2 कैमरी तथा बीस मारुति एसएक्स-4 हैं। कहने की जरूरत नहीं कि मुख्यमंत्री की मंत्रियों के साथ-साथ मुख्य संसदीय सचिवों को कार अलॉट करने में अहम भूमिका रहती है।

पिछली हुड्डा सरकार में कई मुख्य संसदीय सचिव ऐसे भी थे, जिनके पास होंडा सीआरवी भी थी। मंत्री कार सेक्शन के पास 20 एसएक्स-4 कारें भी हैं। प्रदेश में मंत्रियों को लालबत्ती व झंडी वाली कार के साथ-साथ एक-एक एसएक्स-4 भी दी जाती है। तो देखिए कि किन-किन को नसीब होती हैं लक्जरी कारें हरियाणा में।

Comments
English summary
Luxury cars are ready for Haryana ministers. The moment new government would take over the oath, cars will be given to ministers. यूं हरियाणा में कल विधानसभा
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X