क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कन्हैया कुमार के लिए सीपीआई ने तेजस्वी यादव से लगाई गुहार, बोले- इतना तो कर ही सकते हैं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने बुधवार को दावा किया है कि बेगुसराय से उसके उम्मीदवार कन्हैया कुमार को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। समाज के हर वर्ग के लोग कन्हैया कुमार का समर्थन कर रहे हैं। सीपीआई ने महागठबंधन से अपील की है कि वह आरजेडी से कहे कि वह बेगुसराय से कन्हैया कुमार के खिलाफ अपने उम्मीदवार को वापस ले ले, जिससे कि यहां त्रिकोणीय मुकाबला ना होकर सीधे भाजपा से मुकाबला हो।

तीसरे पायदान पर रहेगा आरजेडी का उम्मीदवार

तीसरे पायदान पर रहेगा आरजेडी का उम्मीदवार

सीपीआई के जनरल सेक्रेटरी सुधाकर रेड्डी ने यह अपील पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है। जहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बेनोय विश्व भी मौजूद थे। उन्होंने दावा किया है कि आरजेडी के उम्मीदवार तनवीर हसन यहां पर तीसरे पायदान पर रहेंगे। रेड्डी ने कहा कि इसी वजह से मैं तेजस्वी यादव से अपील करता हूं कि वह हसन को यहां से चुनाव ना लड़ाएं। वह कम से कम हमारी इतनी मदद तो कर ही सकते हैं जिससे कि कन्हैया कुमार को निर्णायक जीत हासिल हो सके।

इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2019: पहली बार है जब कांग्रेस की तुलना में भाजपा ने उतारे अधिक उम्मीदवारइसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2019: पहली बार है जब कांग्रेस की तुलना में भाजपा ने उतारे अधिक उम्मीदवार

लालू चाहते थे कन्हैया का समर्थन करना

लालू चाहते थे कन्हैया का समर्थन करना

कयास लगाए जा रहे हैं कि आरजेडी के संस्थापक लालू प्रसाद यादव पहले कन्हैया कुमार का समर्थन करना चाहते थे। जब कन्हैया कुमार के खिलाफ बतौर जेएनयू अध्यक्ष देशद्रोह का मामला दर्ज हुआ था तो लालू ने उनका समर्थन किया था। लेकिन बाद में जब लालू के बेटों के बीच विवाद शुरू हुआ और तेजस्वी यादव ने यह तर्क दिया कि कन्हैया कुमार भूमिहार जाति के हैं और उन्हें समर्थन करने से पार्टी का कार्यकर्ता नाराज हो सकता है क्योंकि यहां पर यादव और मुसलमानों का बाहुल्य है तो लालू ने अपनी सोच को बदल दिया।

तेजस्वी यादव से अपील

तेजस्वी यादव से अपील

रेड्डी ने कहा कि सीपीआई एनडीए को सत्ता से अलग रखना चाहती है। हमे इस बात का बहुत अफसोस है कि हम महागठबंधन में शामिल नहीं हो सके। लेकिन फिर भी हमने कुछ ही सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं लेकिन सिर्फ एक सीट पर उनका समर्थन चाहते हैं, हम तेजस्वी से अपील करते हैं कि वह एक सीट पर अपने उम्मीदवार को वापस ले लें। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या कन्हैया कुमार को उनकी जाति के लोगों का समर्थन मिल रहा है जिस जाति से भाजपा के गिरिराज सिंह भी आते हैं तो रेड्डी ने कहा कि सीपीआई जाति के आधार पर नहीं सोचती है। जब हम कहते हैं कि कन्हैया को समर्थन मिल रहा है तो हम कहते हैं कि हर वर्ग, जाति समुदाय से उन्हें समर्थन मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें- 'पीएम मोदी पहले से लिखा हुआ, रिहर्सल किया हुआ इंटरव्यू देते हैं'

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: CPI appeals to Tejasvi Yadav to favor Kanhaiya Kumar in Begusarai.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X