क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए 'मन की बात' में पीएम मोदी ने सरकार के तीन साल पर क्या कहा?

पीएम नरेंद्र मोदी आज 32वीं बार दिन के 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया।

Google Oneindia News

नई दि्ल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज 32वीं बार दिन के 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया।

  • अबुधाबी के कलाकार अकबर साहब का आभार, जिन्होंने मन की बात के विषयों पर एक भी रुपया लिए बिना अपना प्यार जताने के लिए स्केच तैयार किया।
  • मेरे प्यारे देशवासियों अगली बार जब मिलेंगे तो बरसात आ चुकी है. रिजल्ट आ गए चुके होंगे. हम सब इस माहौल में प्रकृति के प्रति प्यार करते हुए आगे बढ़ें।
  • पिछले 15 महीनों से लगातार अखबारों, टीवी चैनलों में वर्तमान सरकार के 3 साल का लेखा-जोखा चल रहा है। मैं सबको धन्यवाद देता हूं, कहीं सराहना हुई कहीं कमियां निकाली गई हैं, मैं इसे बहुत महत्वपूर्ण समझता हूं।
  • रियासी की महिलाओं ने मशाल यात्राएं निकाली, घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित किया, उन मां-बहनों का हार्दिक अभिनंदन: पीएम मोदी
  • जम्मू-कश्मीर का 'रियासी ब्लॉक खुले में शौच से मुक्त हुआ है, ब्लॉक के सभी नागरिकों व प्रशासन को बधाई: PM मोदी
  • मैं गर्व से एक बात कहना चाहता हूं, मुंबई में गंदा नजर आने वाला वर्सोवा बीच से हजारों टन कूड़ा निकाला गया और आज वर्सोवा बीच साफ-सुंदर बन गया, इसकी जिम्मेदारी वर्सोवा के अफरोज शाह ने संभाली: पीएम मोदी
मन की बात: सरकार के 3 साल पूरे होने पर आलोचना का स्वागत: PM
  • हम सब इस माहौल में प्रकृति के प्रति प्यार करते हुए आगे बढ़ें: PM
  • मन की बात कार्यक्रम ने मुझे हिन्दुस्तान के हर परिवार का एक सदस्य बना दिया है: PM
  • अबुधाबी के कलाकार अकबर साहब का आभार, जिन्होंने #MannKiBaat के विषयों पर एक भी रुपया लिए बिना अपना प्यार जताने के लिए स्केच तैयार किया: पीएम
  • एक जागरूक एवं चैतन्य राष्ट्र के लिए ये मंथन बहुत ही आवश्यक होता है: पीएम मोदी
  • पिछले 15 महीनों से लगातार अखबारों, टीवी चैनलों में वर्तमान सरकार के 3 साल का लेखा-जोखा चल रहा है, उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने गहराई से आलोचना की और महत्वपूर्ण फीडबैक दिए: पीएम मोदी
  • विश्व पर्यावरण दिवस पर देश के 4 हज़ार नगरों में सॉलिड व लिक्विड वेस्ट को कलेक्ट करने के लिए हरे व नीले रंग के कूड़ेदान उपलब्ध होंगे: पीएम मोदी
  • तीसरे #InternationalYogaDay पर एक परिवार की 3 पीढ़ियां एक साथ योग करें व उसकी तस्वीर NarendraModiApp या MyGov पर अपलोड करें: पीएम मोदी
  • सरकार ने राज्य सरकारों के सहयोग से जनप्रतिनिधियों की मदद द्वारा कूड़ा प्रबंधन का महत्वपूर्ण अभियान छेड़ना तय किया है: पीएम मोदी
  • योग के द्वारा विश्व को एक सूत्र में हम जोड़ चुके हैं। जैसे योग शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा को जोड़ता है, वैसे ही आज योग विश्व को जोड़ रहा है: पीएम मोदी
  • स्वास्थ्य व तंदुरुस्ती दोनों की गारंटी, तन, मन, शरीर, विचार और आचार से स्वस्थता की अंतर्यात्रा का अनुभव योग के माध्यम से संभव है: पीएम मोदी
  • हमारे यहां कहा गया है- माता भूमिः पुत्रो अहम् पृथिव्याः अर्थात् जो शुद्धता है, वह हमारी पृथ्वी के कारण है: पीएम मोदी
  • वेदों में पृथ्वी और पर्यावरण को शक्ति का मूल माना गया है: पीएम मोदी
  • 5 जून का प्रकृति के साथ जुड़ने का वैश्विक अभियान, हमारा स्वयं का भी अभियान बनना चाहिए: पीएम मोदी
  • कभी मौका मिले तो हमारी आज़ादी की जंग के तीर्थ क्षेत्र सेल्युलर जेल ज़रूर जाएं: पीएम मोदी मन की बात में
  • मैं बहुत खुश हूं कि हमारी युवा पीढ़ी देश के इतिहास और स्वतंत्रता संग्रामों के बारे में रुचि ले रही है: पीएम मोदी
  • रमजान का पवित्र महीना शान्ति, एकता और सद्भावना के मार्ग को आगे बढ़ाने में ज़रूर सहायक होगा: पीएम मोदी
  • हर प्रकार की विचारधारा, हर प्रकार की पूजा पद्धति, हर प्रकार की परंपरा, हम लोगों ने एक साथ जीने की कला आत्मसात की है: पीएम मोदी
  • हम सवा-सौ करोड़ देशवासी इस बात का गर्व कर सकते हैं कि दुनिया के सभी सम्प्रदाय भारत में मौजूद हैं: पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में
  • रमजान का पवित्र महीना शांति, एकता को बढ़ावा देने में सहायक होगा: पीएम
  • उन्होंने मुसलमानों को रमजान की बधाई दी और कहा कि ये पवित्र महीना देश में शांति और सद्भाव को बढ़ाएगा।
  • इसी महीने मोदी सरकार को तीन साल पूरे हुए हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज के संबोधन में पीएम मोदी अपनी सरकार का लेखा-जोखा देश के सामने पेश कर सकते हैं।
  • इस बार का 'मन की बात' कार्यक्रम काफी खास है क्योंकि आज इस कार्यक्रम को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी सुन रहे हैं।
  • अमित शाह ये कार्यक्रम दिल्ली के आरके पुरम इलाके में गरीब लोगों के साथ रेडियो पर सुन रहे हैं
  • मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर 26 मई को 'मन की बात' को किताब के रूप में लॉन्च किया गया है।
  • 'मन की बात : ए सोशल रिवोल्युशन ऑन रेडियो' और 'मार्चिंग विद ए बिलियन- एनालाइजिंग नरेन्द्र मोदी गवर्नमेंट एट मिडटर्म' के नाम राष्ट्रति भवन में दो किताबों का अनावरण किया गया था।
Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi will address the nation in the 32nd episode of the monthly programme 'Mann Ki Baat' at 11 am on Sunday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X