क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बड़ी खबरें: सफाई अभियान नहीं चलाने पर जंग ने अधिकारियों को निलंबित किया

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की हर बड़ी खबर एक पेज पर यहां पढ़ें। सबसे तेज़ अपडेट आपको इस पेज पर मिलेंगे। कई खबरें आप संक्ष‍िप्त में पढ़ सकते हैं तो विस्तार से भी।

प्रस्तुत हैं 26 नवंबर की खबरें-

najeeb jung

11: 05 बजे। सफाई अभियान नहीं चलाने पर जंग ने अधिकारियों को निलंबित किया, चेतावनी दी

10:20 बजे। कार्मिक, जनशिकायत और पेंशन मामलों के केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि सेवा नियमावली को मंत्रालय ने यौन उत्पीड़न का दायरा व्यापक करने और कार्यस्थल को महिलाओं के अधिक अनुकूल बनाने के लिए 19 नवंबर को संशोधित किया है।

9: 30 बजे। कालेधन पर विपक्ष ने सरकार को घेरा। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा स्विस बैंक खातेदारों के नाम का खुलासा आत्महत्या के रास्ते जैसा होगा।

8: 00 बजे। श्रीलंका सरकार द्वारा मछुआरों को रिहा किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति राजपक्षे को धन्यवाद दिया है।

7:01 बजे। दिल्ली से सटे फरीदाबाद के पास आठवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने खुद को बाथरुम में बंद कर आग लगा ली। खबर विस्तार से-फरीदाबाद: स्‍कूल के बाथरूम में छात्र ने लगाई खुद को आग

6:48 बजे। कांग्रेस में शामिल हुई अभिनेत्री खुशबू, भाजपा का हाथ थाम सकते हैं अमर सिंह।

5: 33 बजे। बॉक्सिंग इंडिया के प्रेजिडेंट संदीप जाजोदिया ने कहा कि उन्होंने एआईबीए से सरिता देवी पर नरम रुख रखने की गुजारिश की। उम्मीद करते हैं कि सरिता ओलिंपिक्स में भाग लेंगी।5:20 बजे। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस सी के प्रसाद को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का चेयरमैन नियुक्त किया गया।

4:20 बजे। पेट्रोल कंपनियां पेट्रोल के दामों में एक बार फिर से दो रुपए की कमी कर सकती हैं।

4:15 बजे। भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया है।

4:10 बजे। कॉमनवेस्थ गेम्स में सरिता देवी मामले को लेकर सचिन तेंदुलकर खेल मंत्री से मिले। सचिन ने अपील की कि देश को सरिता देवी के समर्थन में एकजुट होकर उनका समर्थन करना चाहिए।
3: 46 बजे। इटली के पहले इबोला रोगी का प्रयोगात्मक दवाओं से इलाज। सियरा लियोन में इबोला से संक्रमित हुए इटली के चिकित्सक का इलाज प्रयोगात्मक दवाओं से किया जा रहा है।

3:32 बजे। सीबीआई प्रमुख के चयन पर विधेयक लोकसभा में पारित। लोकसभा में बुधवार को दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम संशोधन से संबंधित विधेयक पारित हो गया। इसके तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के प्रमुख का चयन करने वाली समिति में सदन की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता को सदस्य के रूप में शामिल किए जाने का प्रावधान है।

3:20 बजे। पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमला, 6 आतंकवादी मरे। पाकिस्तान के कबायली जिले उत्तरी वजीरिस्तान में बुधवार को एक अमेरिकी ड्रोन हमले में छह संदिग्ध आतंकवादी मारे गए और तीन अन्य घायल हुए।

3:05 बजे। महिला सशक्तीकरण की दिशा में कार्यरत संयुक्त राष्ट्र संघ के संगठन 'संयुक्त राष्ट्र महिला' (यूएन महिला) ने भारत की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को दक्षिण एशिया क्षेत्र का सद्भावना दूत नियुक्त करने के बाद कहा है कि वह केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी अनुकरणीय हैं।

3:00 बजे। अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी नासा ने इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन आईएससएस पर पहला जीरो ग्रैविटी 3डी प्रिंटर क्रिएट किया है।

2:57 बजे। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर अर्जेटीना के लियोनेल मेसी ने यूईएफए चैम्पियंस लीग के तहत एपीएल निकोसिया के खिलाफ 4-0 की जीत में हैट्ट्रिक गोल दाग कर चार दिन के अंदर एक और नया कीर्तिमान बना दिया।

2:50 बजे। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच वार्ता की कोई योजना नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने संवाददाताओं से कहा, "हमारे प्रधानमंत्री और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बीच वार्ता की कोई पूर्व योजना नहीं है, क्योंकि हमें इस संबंध में कोई अनुरोध नहीं मिला है।

2:45 बजे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह का हेलिकॉप्टर झारखंड में भटका रास्ता

2: 30 बजे: लोकसभा में कालेधन पर चर्चा शुरू

2:20 बजे। अमेरिका के फर्ग्यूसन में हिंसा पर रोक लगाने के लिए मध्य पश्चिमी राज्य मिसौरी में मंगलवार रात अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। अश्वेत किशोर की मौत के मामले में पुलिस अधिकारी पर मुकदमा न चलाने के न्यायालय के फैसले के खिलाफ यहां लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

2:15 बजे। चीन के पूर्वोत्तर लियोनिंग प्रांत में बुधवार तड़के एक कोयला खदान में आग से 24 कर्मियों की मौत हो गई, जबकि 52 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सरकारी स्वामित्व वाले लियोनिंग फुक्सिन कोयला निगम के हलावे से मामले की जानकारी दी।

2:10 बजे। बांग्लोदश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने यहां बुधवार को कहा कि दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के देशों को क्षेत्र के विकास के लिए आपसी मतभेद भुला देने चाहिए। वेबसाइट 'बीडीन्यूज24' के अनुसार, हसीना ने 18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दक्षेस की उपलब्धियां हालांकि कम हैं, लेकिन इस क्षेत्रीय समूह में सार्थक नतीजे प्राप्त करने की क्षमता है।

2:05 बजे।एक स्थानीय मैच में बल्लेबाजी के दौरान सिर में लगी चोट के बाद आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। डॉक्‍टरों ने बुधवार को बताया कि उनके सिर का स्कैन बुधवार को किया जाएगा। आस्ट्रेलिया टीम के चिकित्सक पीटर ब्रुकनर के अनुसार स्कैन के नतीजे के बाद स्थिति साफ हो पाएगी।

2:00 बजे। अमेरिकी रक्षा मंत्री और इस्लामिक स्टेट के खिलाफ सैन्य अभियान के प्रमुख रहे चक हेगल की जगह लेने के लिए पेंटागन के दो पूर्व अधिकारियों -एश्टन कार्टर और मिशेल फ्लौरनॉय- के नाम चर्चा में हैं। यदि फ्लौरनॉय इस पद के लिए चुनी जाती हैं तो अमेरिका के इतिहास में पहली बार कोई महिला रक्षा मंत्री होगी।

01:52 बजे। आज भी खुला घूम रहा है हाफिज सईद, 26/11 के हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद पाकिस्तान में खुला घूम रहा है और बराबर भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है। पाकिस्तान हाफिज सईद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

01:35 बजे। 3 साल के उत्कर्ष की किडनैपिंग और मर्डर मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट में आरोपियों की पिटाई। सिद्धार्थ और प्रताप नाक के आरोपियों पर वकीलों ने किया हमला।

01:10 बजे। जिंदा है ISI में शामिल होने गए मुम्बई के युवक, तीन महीने पहले आई थी मौत की खबर, अब तीनों युवक भारत लौटना चाहते हैं।

12:57 बजे। सावधान! 1 दिसंबर को दिल्‍ली में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

12:52 बजे। जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारत-पाकिस्‍तान के बीच की बातचीत दोनों देशों के प्रधानमंत्री के उपर निर्भर है।

12:41 बजे। 18वीं दक्षेस शिखर बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुंबई हमले का दर्द हम कभी भूल नहीं सकते। मोदी ने कहा आज 26/11 की बरसी है और इस हमले का दर्द हमें आज तक है।

12:15 बजे। 18वीं दक्षेस शिखर बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुंबई हमले का दर्द हम कभी भूल नहीं सकते। मोदी ने कहा आज 26/11 की बरसी है और इस हमले का दर्द हमें आज तक है।

12:03 बजे। नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज 18वीं दक्षेस शिखर बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सार्क देशों के बीच वीजा की जगह बिजनेस ट्रेवलर कार्ड हो।

11:54 बजे। झारखंड़ की रैली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल लोकसभा में विपक्ष में बैठने लायक भी सीटें नहीं ला पाये हैं इसलिए गुस्से में है।

11:20 बजे। सार्क सम्मेलन में बोलते हुए पीएम ने कहा कि आतंकवाद एक बड़ी समस्या है। इसके खिलाफ एक साथ आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सार्क देशों को पास-पास और साथ-साथ आने की जरूरत है।

10:55 बजे। सार्क में नरेंद्र मोदी। उन्होंने कहा कि रचनाएं और नए इनोवेशन के लिए हमारा देश काम कर रहा है। हम बहुत दूर चले आए हैं। हम देशों के सामने एक जैसी ही चुनौतियां हैं। इनसे हमें निपटना है। मैं यहां एकता का नाय उदय देख रहा हूं।

10:51 बजे। सार्क सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण। नेपाल के प्रधानमंत्री कोईराला को उन्होंने बधाई दी। नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह मेरी पहली सार्क समिट है। भविष्य में भारत के लिए मेरा सपना है सीमाओं की बाधाएं दूर हों। हमें खुद से सवाल करना चाहिए।

10:50 बजे। सार्क सम्मेलन से ताजा खबर आ रही है कि नरेंद्र मोदी जब नवाज से मिले तो मोदी ने नवाज को देखा भी नहीं।

10:28 बजे। मध्य प्रदेश में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने दवाइयों की गुणवत्ता परीक्षण के लिए नमूने नहीं भेजे जाने पर 19 फार्मासिस्ट और प्रभारी दुकानदारों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

10:20 बजे।
काठमांडू में दक्षेस सम्मेलन शुरू। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) का 18वां शिखर सम्मेलन बुधवार को यहां शुरू हो गया। सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि दक्षिण एशिया के भविष्य को लेकर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौन सी पहल का प्रस्ताव लाने वाले हैं।

10:00 बजे। प्रधानमंत्री ने 26/11 के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 26/11 की छठी बरसी पर शहीदों एवं पीड़ितों को राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि दी।

9:50 बजे। असम पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों की ओर से चेतावनी दी गई है कि 30 नवंबर को जब मोदी गुवाहाटी में राज्‍य के डीजीपी और आईजीपी की कांफ्रेंस में शिरकत करने के लिए असम आएंगे तो उन पर उल्‍फा हमला कर सकता है। न सिर्फ मोदी बल्कि बीजेपी के कई नेताओं को निशाना बनाया जा सकता है।

9:40 बजे। सार्क सम्‍मेलन में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का भाषण शुरू। शरीफ ने कहा पाक सार्क देशों के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध।

9:35 बजे। राजस्‍थान में पिछले दिनों हुए निकाय चुनावों में कांग्रेस को जबर्दस्‍त नुकसान हुआ है। बीजेपी ने राज्‍य की 46 शहरी निकायों में से आधे से ज्‍यादा में बहुमत हासिल कर लिया है।

9:30 बजे। पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक, उनके पति और पाकिस्तान के बड़े मीडिया समूह जियो टीवी के मालिक को ईशनिंदा के अपराध में 26 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। यह सजा पाकिस्तान के एंटी टेररिज्म कोर्ट (एटीसी) ने ईशनिंदा करने वाले एक कार्यक्रम को टीवी पर प्रसारित करने के चलते सुनाई है।

9:15:बजे। तमिलनाडु में करीब 65 प्रतिशत आबादी को आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं। राज्‍य सरकार के एक वरिष्‍ट अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

9:00 बजे। नरेंद्र मोदी ने नेपाल के साथ अपने रिश्‍तों को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए नेपान को एडवांस्‍ड लाइट हेलीकॉप्‍टर ध्रुव सौंपने का फैसला किया है। इन हेलीकॉप्‍टरों को नेपाल मिलिट्री ऑपरेशंस के लिए प्रयोग किया जाएगा। फिलहाल यह हेलीकॉप्‍टर काठमांडू पहुंच चुके हैं।

8: बजे: नेपाल में बुधवार से शुरू होने वाले सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के साथ दि्वपक्षीय वार्ता से इंकरा कर दिया है। यह ऐलान भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार रात किया।

7: 45 बजे: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नेपाल की सेना के इस्तेमाल के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला को पूर्णत: भारत में विकसित और निर्मित सैन्य हेलीकॉप्टर ध्रुव सौंपा। ढ़े पूरी खबर:मोदी ने नेपाल को सौंपा सैन्य हेलीकॉप्टर ध्रुव

7:30 बजे: नवाज शरीफ ने चीन की जुबान बोलते हुए कहा कि सार्क 30 सालों तक कुछ खास नहीं कर सका। 1980 में बने सार्क की शान में ऐसी गुस्ताखी आजतक किसी ने नहीं की। पढ़े पूरी खबऱ: चीन के खातिर नवाज शरीफ ने सार्क की शान में कर दी ये गुस्ताखी

7:15 बजे: पाला बदलने की चल रही सियासत के तहत दिल्ली में बीजेपी के सिख चेहरा रहे हरशरण सिंह बल्ली एकबार फिर से बीजेपी से हाथ मिला लिया है। पढ़े: पूरी खबर दिल्ली में फेर-बदल जारी, मोदी लहर में बहकर भाजपा में लौटे बल्ली

Comments
English summary
Here is the live news string in your own Hindi language. Read all today's news on one page. Today's main news is Narendra Modi in Nepal SAARC Summit meet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X