क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बड़ी खबरें: भागने की कोशिश में 2 नक्सली ढेर, 8 फरार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की हर बड़ी खबर एक पेज पर यहां पढ़ें। सबसे तेज़ अपडेट आपको इस पेज पर मिलेंगे। कई खबरें आप संक्ष‍िप्त में पढ़ सकते हैं तो विस्तार से भी। आज की अभी तक की सबसे बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर और झारखंड के चुनाव की है जहां आज तीसरे चरण का मतदान होने जा रहा है।

Jammu Kashmir polling

इसलिए हम आपके लिए लाये देश-दुनिया की ताजा खबरों के साथ-साथ मतदान का भी लाइव अपडेट, जिसको पढ़ने के लिए आप लगातार पेज को रीफ्रेश करते रहिए और बने रहिए वनइंडिया के साथ

प्रस्तुत हैं 9 दिसंबर की खबरें-

11:00 बजे। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्थानीय अदालत से चाईबासा जेल ले जाते वक्त भागने का प्रयास कर रहे 2 नक्सली कैदियों को पुलिस ने मार गिराया।

10: 00 बजे। ऑनलाइन कैब सेवा प्रदाता कंपनी उबर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। कंपनी पर भारत और नीदरलैंड के बाद थाइलैंड में भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

9: 20 बजे। टीवी पर प्रसारित हो रहे ‘बिग बॉस' सहित विभिन्न रियलिटी शो़ में ‘अश्लीलता' और ‘अभद्रता' को लेकर आज राज्यसभा में सदस्यों ने गहरी चिंता जताई।

8: 40 बजे। ओस्लो नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में मंगलवार को नोबेल शांति पुरस्कार विजेता भारत के बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने मलाला को गले लगाते हुए कहा कि वह उनकी बेटी जैसी हैं।

8: 20 बजे। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के इस शहर की मंडियों में भारत से आने वाली सब्जियों की भरमार है। इनके कारण सब्जियां सस्ती हो गई है।

7:27 बजे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्रियों को ‘मनोरंजन के मकसद' की बजाए विशुद्ध कूटनीति के लिए अन्य देशों का दौरा करना चाहिए।

6:30 बजे। जम्मू-कश्मीर और झारखंड में तीसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है। झारखंड में कुल 61 फीसद मतदान की खबर है। वहीं दूसरी ओर, आतंकवाद से प्रभावित जम्मू-कश्मीर में 58 प्रतिशत वोट डाले।

5:39 बजे। नोबेल पीस अवार्ड विनर कैलाश सत्यार्थी और मलाला युसुफजई ने नार्वे में प्रेस कांफ्रेस में की।

4:39 बजे। पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच मुठभेड़ में पांच लोग घायल।

4:38 बजे। जम्मू-कश्मीर के पाटन चुनाव बूथ पर सुरक्षाकर्मियों पर अलगाववादियों ने पत्थर फेंके।

4:19 बजे। आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले की सुनवाई कल तक के लिए टली।

4:18 बजे। थाईलैंड ने ऊबर को टैक्सी सेवा रोकने का आदेश दिया।

3:54 बजे। सुप्रीम कोर्ट ने एन श्रीनिवासन के सभी सुझावों को खारिज किया।

3:53 बजे। लखनऊ के पास पिपरसंद स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर पैदल स्कूल जा रहे 2 छात्रों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत।

3:52 बजे। कोलकाता में सीबीआई कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सारदा घोटाले में ममता बनर्जी की गिरफ्तारी की मांग।

3:44 बजे। जम्मू में दो बजे तक 50 फीसदी मतदान।

3:40 बजे। झारखंड में दोपहर ढाई बजे तक 55% तक वोटिंग और जम्‍मू कश्‍मीर में 27.03% तक मतदान।

3:35 बजे। बॉलीवुड एक्‍टर आमिर खान ने अपने पुश्‍तैनी गांव को गोद लिया है।

3:15 बजे। स्‍पॉट फिक्सिंग केस में एन श्र‍ीनिवासन ने सुप्रीम कोर्ट के सामने पांच सुझाव पेश किए। सुप्रीम कोर्ट ने एन श्रीनिवासन से बीसीसीआई या फिर सीएसके में से किसी एक को चुनने को कहा।

3:00 बजे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सभी राज्‍यों को वेब बेस्‍ड कैब सर्विसेज पर रोक लगाने को कहा।

2: 40 बजे दिल्ली रेप केस की राजनाथ सिंह ने निंदा की बताया कायरतापूर्ण हरकत।

2: 30 बजे। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (145) के तेज शतक के बाद कप्तान माइकल क्लार्क (रिटायर्ड हर्ट 60) तथा स्टीवन स्मिथ (नाबाद 72) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल मैदान पर मंगलवार को भारत के साथ शुरू हुए कामनवेल्थ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 354 रन बना लिए हैं।

2:05 बजे। झारखंड में अब तक 30 फीसदी और जम्मू-कश्मीर में 12 फीसदी मतदान

1: 50 बजे। दिल्ली में 3 साल की मासूम से छेड़-छाड़।

1:30 बजे। दिल्‍ली कैब रेप केस मामले में कैब कंपनी उबर के खिलाफ केस दर्ज।

1:20 बजे। SC ने एन श्रीनिवासन से पूछा, IPL में 400 करोड़ रुपये निवेश के पीछे क्रिकेट के प्रति प्रेम या निजी हित।

1:15बजे। कैब रेप केस में दिल्‍ली पुलिस 20 दिनों में चार्जशीट दाखिल करेगी।

1:10 बजे। दोपहर 11 तक झारखंड में करीब 30 प्रतिशत तक मतदान।

1:00 बजे । कश्‍मीर के बारामूला स्थित एक पोलिंग बूथ पर आतंकियों ने पेट्रोल बम फेंककर मतदाताओं को डराने की कोशिश की।

12:30 बजे। सुप्रीम कोर्ट में श्रीनिवासन ने कहा गुरुनाथ मयप्‍पन के खिलाफ होने वाली किसी भी तरह की इंक्‍वॉयरी से खुद को दूर रखेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई और श्रीनिवासन को सीएसके के साथ ही साथ गुरुनाथ मयप्‍पन के लिए सुझाव के लिए 2:00 बजे तक का समय दिया।

12:15 बजे। झारखंड के धनबाद में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली शुरू।

11:45 बजे। पूर्व आईपीएस अधिकारी किरन बेदी ने कहा कि उबर ने यह माना कि ड्राइवर को रखने में कई तरह की गलतियां हुई लेकिन अब इस मामले में आगे क्‍या होगा। किरन ने संयुक्‍त क्रिमिनल डाटा और वैरीफिकेशन सिस्‍टम को दुरुस्‍त करने पर जोर दिया।

11:30 बजे। जम्‍मू कश्‍मीर में सुबह नौ बजे तक मतदान की स्थिति, उरी-10.25%, राफियाबाद 4.59 %, सोपोर 2.39 %, संग्रमा 3.44 %, बारामूला 2.97 %, गुलमर्ग 7.47 %, त्राल 5.41 %, पंपोर 12.28%, पुलवामा 7.62% और राजपुरा में 13%।

11:15 बजे। झारखंड की 17 और जम्‍मू कश्‍मीर की 16 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जोर-शोर से जारी। दोनों ही जगहों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। झारखंड में पहले दो घंटों के दौरान करीब 13 प्रतिशत मतदान।

11:00 बजे। बलात्‍कार मामले पर राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल पीएम से मिलेंगे और इस मामले पर उन्‍हें जानकारी मुहैया कराएंगे। डोवाल ने इससे पहले दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों से मिलकर उनसे इस मुद्दे पर पूरी जानकारी ली है।

10:55 बजे। आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह राज्‍यसभा में दिल्‍ली में पिछले दिनों हुए कैब रेप केस मामले में राज्‍यसभा में बयान देंगे।

10:40 बजे। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.33 बजे 36.33 अंकों की गिरावट के साथ 28,083.07 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 12.45 अंकों की गिरावट केसाथ 8,425.80 पर कारोबार करते देखे गए।बीएसई का सेंसेक्स सुबह 14.82 अंकों की तेजी के साथ 28,134.22 पर खुला।

10:30 बजे। आज सुप्रीम कोर्ट में तय होगा आईपीएल में चेन्‍नई सुपर‍किंग्‍स का भविष्‍य। सुप्रीम कोर्ट में आज चेन्‍नई की टीम पर सुनवाई होनी है।

10:20 बजे। टाइम मैगजीन के पर्सन ऑफ इ इयर पोल से बाहर होने के बाद बीजेडी का बयान। कहा हमें खुश होना चाहिए कि हमारे पीएम को इतनी प्रशंसा मिल रही है।

10:00 बजे। दिल्‍ली में आज बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक। बीजेपी के सारे नेता टाइम पर मीटिंग में पहुंचे।

9:45 बजे। जम्‍मू कश्‍मीर की 16 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। बारामूला, बडगाम और पुलवामा में भी वोटिंग शुरू पेालिंग बूथ पर खासी भीड़।

9:30 बजे। शुक्रवार को आतंकी हमले का गवाह बने श्रीनगर उरी सेक्‍टर में मतदान के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पोलिंग बूथ पर लंबी कतारे देखी जा सकती हैं।

9:15 बजे। दिल्‍ली कैब रेप केस मामले में आज उबर कंपनी के मैनेजर से पूछताछ होगी। वहीं दिल्‍ली महिला आयोग ने भारत में कंपनी का काम देखने वाले सीईओ को तलब किया है।

9:00 बजे। तीसरे दौर के मतदान के बीच ही आज झारखंड के धनबाद में नरेंद्र मोदी की रैली। सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

8:45 बजे। पीएम मोदी ने ट्वीट किया और कांग्रेस अध्‍यक्षा सोनिया गांधी को जन्‍मदिन की बधाई दी।

8:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से ज्‍यादा से ज्‍यादा संख्‍या में वोट डालने की अपील की।

सुबह 8: 15 बजे: झारखंड में कहीं कम तो कहीं बड़ी संख्या में वोटर मतदान केंद्र पर पहुंच चुके हैं। सर्दी भी लोगों के उत्साह को कम नहीं कर पा रही है।

सुबह 8 बजे: कश्मीर में भी वोटिंग शुरू

सुबह 7:15 बजे: झारखंड में इस चरण में 289 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 26 महिला प्रत्याशी हैं। जबकि जम्मू-कश्मीर में कुल 144 उम्मीदवार मैदान में हैं।

सुबह 7 बजे: झारखंड और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए आज तीसरे चरण का मतदान होगा। इस चरण में जम्मू-कश्मीर की 16 सीटों और झारखंड की 17 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

सुबह 5: 30 बजे: भारत बनाम आस्ट्रेलिया एडीलेड टेस्ट लाइव-स्कोरकार्ड

Comments
English summary
Stage is set for Third phase of elections in 16 seats in Jammu and Kashmir and 17 spread across seven Maoist-hit tribal districts of Jharkhand today. Here are the Live updates of polling from various districts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X