क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बड़ी खबरें: PM मोदी के तर्ज पर केजरीवाल भी करेंगे अपने 'मन की बात'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की हर बड़ी खबर एक पेज पर यहां पढ़ें। सबसे तेज़ अपडेट आपको इस पेज पर मिलेंगे। कई खबरें (जैसे राजनीति, खेल जगत, अपराध, अंतरराष्ट्रीय जगत और व्यापार ) आप संक्ष‍िप्त में पढ़ सकते हैं तो विस्तार से भी।

प्रस्तुत हैं 28 नवंबर की खबरें-

arvind kejriwal

11: 00 बजे। चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल रेडियो पर लौट आए हैं, लेकिन इस बार वह सिर्फ विज्ञापनों या चंदे के लिए की गई फोन कॉलों में ही सुनाई नहीं देंगे, बल्कि वह अगले हफ्ते से कई बार जनता से लाइव चैट भी करेंगे।

10:00 बजे। तहलका मैगजीन ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा समेत कुछ अधिकारियों निजी एयरलाइन जेट एयरवेज से मुफ्त टिकट और दूसरी सुविधाएं लेने के लिए अपनी हैसियत का 'दुरुपयोग' किया है।

9: 10 बजे। उधमपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, इस इलाके के लोगों का इतना दर्शन करने का सौभाग्य, मेरे से पहले किसी पीएम को नहीं मिला।

8: 12 बजे। केंद्र सरकार जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को बड़ी राहत दे सकता है। सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार हाल ही में भ्रष्टाचार के एक मामले में जेल से बाहर आईं जे. जयललिता को एक और मामले में राहत दे सकती है।

7: 30 बजे। दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने कहा है कि दिल्ली में इस सर्दी में कोई भी बेघर खुले आसमान में नहीं सोएगा।

6:40 बजे। सार्क सम्मेलन में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हाथ मिलाने और दुआ सलाम करने के अगले ही दिन पाकिस्तान ने शुक्रवार को यहां की एक जेल से 40 भारतीय कैदियों को रिहा करने की घोषणा की।

5:46 बजे। झांसी में आरपीएफ जवान की बेटी के अपहरण की कोशिश, विरोध करने पर जवान को पीटा।

5:35 बजे। गाजियाबाद नगर आयुक्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट का नोटिस। 10 दिसंबर तक शहर के अवैध होर्डिंग्स हटाने का आदेश दिया और रिपोर्ट पेश करने को कहा गया

5:23 बजे। जम्मू-कश्मीर के अरनिया में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ समाप्त। सेना का तलाशी अभियान अभी जारी है।

5:10 बजे। झारखंड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो झारखंड के विकास के लिए काम करेंगे। आपसे झाड़ू नहीं लगवाएंगे। राहुल गांधी अप्रत्‍यक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर निशाना साध रहे थे।

4:15 बजे। झारखंड़ के चाइबासा में कांग्रेस उपध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम ने देश के लोगों के हाथ में कुछ न देकर सबकुछ अपने हाथ में ले लिया है।

4:00 बजे। एएमयू में राजनीतिक हस्तक्षेप के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन शुरु किया।

3:51 बजे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को हाई कोर्ट ने कोलकाता में रैली करने की इजाजत दे दी है। इससे पहले कोलकाता पुलिस ने उनकी रैली की इजाजत नहीं दी थी।

3:28 बजे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के पुंछ मेें चुनावी रैली में संबोधित करते हुए लोगों से जम्मू को वंशवाद की राजनीति से मुक्त कराने की अपील की गई।

3:25 बजे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में चुनावी रैली संबोधित करते हुए लोगों से जम्मू को वंशवाद की राजनीति से मुक्त कराने की अपील की।

3:00 बजे। सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से कहा कि केंद्रीय विद्यालयों मेंआठवीं कक्षा के छात्रों को संस्कृत तीसरी भाषा के रूप में न पढ़ाया जाए, बल्कि इसे अतिरिक्त भाषा के रूप में पढ़ाया जाए और जर्मन को तीसरी भाषा बरकरार रहने दिया जाए।

2:55 बजे। नर्सरी एडमिशन मामले में दिल्‍ली हाई कोर्ट ने स्‍कूलों को दी बड़ी राहत। अब स्‍कूल एडमिशन के लिए खुद तय कर सकेंगे अपनी गाइडलाइंस।

2:50 बजे। श्रीनगर में पीडीपी ने जारी किया अपना चुनावी घोषणा पत्र। आपको बता दें कि पहले दौर के मतदान से एक दिन पहले पीडीपी अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली थी लेकिन चुनाव आयोग ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया था।

2:45 बजे। नेशनल कांफ्रेंस के नेता अब्‍दुल गनी ने हुर्रियत के नेता सैयद अली शाह गिलानी के सा‍थ मुलाकात पर जवाब दिया कि वह गिलानी से मिलने गए तो इसलिए क्‍योंकि वह उन्‍हें अपना गुरु मानते हैं।

2:30 बजे। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को इस बात से इंकार किया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में पहली दिसंबर को भाजपा सदस्यों द्वारा प्रस्तावित एक कार्यक्रम के संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति की तरफ से उन्हें किसी तरह का पत्र मिला है।

2:15 बजे। जयपुर में विश्‍वविद्यालय के छात्रों और पुलिस के बीच मुठभेड़। राजस्‍थान हाईकोर्ट के छात्रसंघ चुनावों को रद्द करने के बाद गर्माया माहौल।

2:10 बजे। अरनिया मुठभेड़ में चौथा आतंकवादी भी ढेर।

02.00 बजे। नोएडा अथाॅरिटी का घोटालेबाज इंजीनियर 'यादव' पद से बर्खास्त।

01:45 बजे। मटका लेकर संसद पहुंचे TMC के सांस, मनरेगा में बदलाव के विरोध में टीएमसी सांसदों का प्रदर्शन।

01:30 बजे। जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारी सुरक्षा के बीच उधमपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जो नौजवान ISIS में शामिल हो गए थे, स्वदेश लौट आए हैं, एनआईए की कस्टडी में हैं।

01:10 बजे। UPTU के पूर्व रजिस्ट्रार का बेटा मोबाइल चोरी में गिरफ्तार, उत्तरप्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी(UPTU) के पूर्व रजिस्ट्रार यूएस तोमर का बेटा मोबाइल चोरी में विकास नगर से गिरफ्तार। गिरफ्तारी सीसीटीवी कैमरे की मदद से हुई।

12:55 बजे। इराक में फंसे 39 भारतीयों की हत्या के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन। इलाहाबाद में नरेन्‍द्र मोदी का पुतला फूंका गया।

12:45 बजे। अगवा भारतीयों के सवाल पर संसद में उठे बवाल पर सुषमा स्वराज ने कहा, 'अगवा भारतीयों के लिए जमीन-आसमान एक किए हुए हैं।'

12:30 बजे। जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में एनकाउंटर में बंकर में छुपा चौथा आतंकी ढेर: आर्मी ऑफिसर।

12:22 बजे। बीजेपी इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो बंद कमरों की बजाय पब्लिक के बीच जाकर उनके सुझावों के आधार पर बनाएगी।

12:10 बजे। शंकराचार्य के कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने हरिद्वार पहुंचे आरएसएस चीफ मोहन भागवत।

11:40 बजे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में साफ शब्दों में कहा कि 39 अगवा भारतयीयों की तलाश जारी है। हमारे 6 सूत्रों ने हमें जानकारी दी है कि 39 भारतीय जिंदा हैं।

11:12 बजे। ईराक में आईएआईएस के द्वारा कथित रूप से 39 भारतीयों के मारे जाने के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में बहस जारी है।

11:02 बजे। दिल्ली में नर्सरी स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया में सरकार दखल नहीं दे सकती है। हई कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि स्कूल खुद बनायेंगे दाखिले की प्रक्रिया।

10:44 बजे। एमयू में कुलपति ने जयंती मनाए जाने का मुद्दा उठाया। कुलपति मानना है कि छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय में सांप्रदायिक तनाव पैदा होता है। कुलपति ने छात्रों द्वारा जयंती मनाए जाने का जोरदार विरोध किया।

10:40 बजे। संसद के सामने टीएमसी सांसदों का फिर विरोध। इस बार सांसदों ने उठाया मनरेगा योजना की कमजोर स्थिति का मुद्दा। गौरतलब है कि टीएमसी सांसद लगातार संसद में सरकार को कालेधन से लेकर अलग-अलग मुद्दे पर घेर रहे हैं।

10:32 बजे। जम्मू-कश्मीर के अरनिया में फिर से हुई फायरिंग। आतंकियों और भारतीय सेनिकों के बीच संघर्ष जारी। ली जा रही है रॉकेट लांचर की मदद। सेना ने पूरी रात चलाया आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन।

10:33 बजे। चाईबासा औऱ जगन्नाथपुर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली का आयोजना होगा।

10:08 बजे। नर्सरी दाखिले में गाइडलाइन पर हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी।

10:05 बजे । महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना फिर से एक साथ आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक भाजपा सरकार औऱ शिवसेना के बीच आज बातचीत हो सकती है।

10:00 बजे। इराक में आईएसआईएस की ओर से बंधक बनाए गए 39 भारतीय नागरिकों की हत्‍या। चंगुल से छूट कर आए दो बांग्‍लादेशी नागरिकों ने भारतीय मीडिया को दी जानकारी। जानकारी के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय का दावा जानकारी गलत है, सारे भारतीय पूरी तरह से सुरक्षित।

9:50 बजे। हरियाणा से गिरफ्तार रामपाल को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पेश किया गया। रामपाल को पिछले हफ्ते कड़ी मशक्‍कत के बाद पुलिस गिरफ्तार कर पाई थी। उसके खिलाफ कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है।

9:45 बजे। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.24 बजे 274.08 अंकों की तेजी के साथ 28,712.99 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 87.40 अंकों की तेजी केसाथ 8,581.60 पर कारोबार करते देखे गए।

9:40 बजे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि उनका देश भारत के साथ सभी मुद्दों पर सार्थक बातचीत करना चाहता है। समाचार पत्र 'डॉन' की वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के 18वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद गुरुवार देर शाम पाकिस्तान लौटे नवाज ने संवाददाताओं से कहा कि उनका देश भारत के साथ कश्मीर सहित सभी मुद्दों का समाधान बातचीत के जरिये चाहता है।

9:35 बजे। दिल्ली हाइकोर्ट आज नर्सरी दाखिले के मामले में अपना फैसला सुना सकता है। इस फैसले का असर 2015-16 एकेडमिक सेशन में होने वाले दाखिले पर पड़ सकता है। पिछले साल नर्सरी दाखिले को लेकर उप राज्यपाल नजीब जंग ने गाइडलाइंस जारी किए थे, जिसके खिलाफ अभिभावकों ने अर्जी दी थी।

9:30 बजे। अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय के वीसी ने एचआरडी मिनिस्‍टर स्‍मृति ईरानी को कड़ा जवाब देते हुए कहा है कि विश्‍वविद्यालय के लिए यह गर्व की बात है कि राजा महेंद्र सिंह इसके पूर्व छात्र रहे हैं। लेकिन विश्‍वविद्यालय की 90 प्रतिशत जमीन ब्रिटिशों ने दी थी।

9:15 बजे। जम्‍मू के आरएस पुरा और पिंडी काथेर सेक्‍टर में जारी है सेना का सर्च ऑपरेशन। गुरुवार को करीब नौ घंटे की मुठभेड़ के बाद सेना ने अरिनया सेक्‍टर में तीन आतंकियों को मार गिराया था।

9:00 बजे। ब्रिटेन में एक ऐसे तलाक को मंजूरी मिली है जो ब्रिटिश इंतिहास में सबसे महंगा तलाक बन गया है। लंदन के फाइनेंशियर अमेरिक में जन्‍म जैमी कूपर हॉन ने को तलाक के एवज में अपनी पत्‍नी को 530 मिलियन डॉलर अदा करने का आदेश सुनाया गया है। जैमी की उम्र 49 व
र्ष है और उनकी शादी को 15 साल हो गए। वह दो बच्चियों के पिता हैं।

8:00 बजे: तिरुवनंतपुरम| केरल तंबाकू के विज्ञापनों से मुक्त पहला राज्य बन गया है। दक्षिण भारत के इस राज्य में पहले ही बिक्री स्थलों पर निकोटीन युक्त तंबाकू उत्पादों के प्रचार को प्रतिबंधित किया जा चुका है।

7: 45 बजे: लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने 40 जनरथ एसी बसों का संचलन करने का निर्णय लिया है। साथ ही ग्रामीण अंचलों में साधारण किराये से कम में विशेष बसों का संचलन करेगी।

7:30 बजे: साउथ दिल्ली के रंगपुरी इलाके में झुग्गियां गिराने का विरोध करने पहुंचे राहुल गांधी बेहद आक्रामक दिखे। उन्होंने कहा कि अगर कोई बुलडोजर चलेगा, तो पहले मेरे शरीर के ऊपर से निकलेगा। पढ़े: पूरी खबर: झुग्गियों से पहले मेरे शरीर के ऊपर से गुजरेगा बुलडोजर: राहुल गांधी

7:15 बजे: सरकार ने गुरूवार रात को कहा कि शीघ्र ही कालाधन रखने वालों को सज़ा होगी और वे कालाधन लाने को मजबूर होंगे। हालांकि ऐसा कब तक होगा इसकी कोई समय सीमा अरुण जेटली ने नहीं बताई। साथ में यह भी पढ़े: ब्लैक मनी पर विपक्ष का अटैक, जेटली बोले खाताधारकों ने नाम खोलना आत्महत्या जैसा

Comments
English summary
Here is the live news string in your own Hindi language. Read all today's news on one page. Today's main news is black money .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X