क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फटाफट खबरें: विरासत शहर बनेंगे वारंगल, अमरावती

Google Oneindia News

दिल्ली। देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिये आपके लिये लाइव न्यूज, जिसमें आप पढ़ सकेंगे फटाफट खबरें। आज का फोकस जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव और मौसम रहेगा।

blast

प्रस्तुत है 21 दिसंबर की फटाफट खबरें:

5:11 बजे। केंद्र सरकार ने तेलंगाना के वारंगल और आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में स्थित अमरावती को शहरों को विरासत के रूप में विकसित करने वाली योजना में शामिल किया है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने इसकी घोषणा की। विरासत शहर विकास एवं संवर्धन योजना (एचआरआईडीएवाई) के तहत वारंगल और अमरावती के अलावा देश भर के 12 शहरों का चयन किया गया है। वेंकैया नायडू ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि केंद्र सरकार इन दो शहरों के विकास के लिए अलग से धनराशि मुहैया कराएगी।

5:00 बजे। पाकिस्तान नेशनल हेल्थ सर्विसिस (एनएचएस) ने पेशावर आतंकवादी हमले में जीवित बच गए बच्चों को सदमे और तनाव से उबरने में मदद पहुंचाने के लिए उनकी काउंसिलिंग कराने की योजना तैयार की है।

4:44 बजे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम में चोटिल तेज गेंदबाज केमर रोच की जगह बाएं हाथ के गेंदबाज केनरॉय पीटर्स को शामिल किया गया।

4:34 बजे। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डी. नेपोलियन रविवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इस मौके पर मौजूद थे।

4 बजे। ओडिशा के संभलपुर कस्बे में रविवार को पीलिया से पीड़ित एक और महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की। मई से लेकर अभी तक कस्बे में पीलिया से 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

3:49 बजे। हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की नई फ्रेंचाइजी दबंग मुंबई से 78,000 डॉलर राशि में जुड़े आस्ट्रेलिया के मिडफील्डर मैथ्यू स्वान ने कहा है कि वह बेसब्री से एचआईएल के अगले संस्करण का इंतजार कर रहे हैं।

3:40 बजे। धर्मातरण को लेकर भले ही राज्यसभा में हंगामे के कारण कार्यवाही नहीं चल पा रही हो और भारतीय जनता पार्टी इस प्रकरण से अपना पल्ला झाड़ रही हो, लेकिन विश्व हिंदू परिषद (विहिप) धर्मातरण को आध्यात्मिक विजय मानती है। विहिप के संरक्षक अशोक सिंहल ने यहां रविवार को कहा, "हम तो लोगों का दिल जितने व आध्यात्मिक विजय के लिए निकले हैं, घर वापसी करना प्रत्येक बिछुड़े हुए का अधिकार है, जिसे कोई रोक नहीं सकता।"

3:20 बजे। ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया टीम पर धीमी ओवर रेट से गेंदबाजी के लिए और भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पर आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है।

3 बजे। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बीमारी के इलाज और रोजगार दिलाने के नाम पर बुलाए गए जनजातीय वर्ग के लोगों का कथित तौर पर धर्मांतरण कर ईसाई बनाए जाने पर पुलिस ने युनाइटेड क्रिश्चियन काउंसिल के सचिव जेम्स मैथ्यू सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

2:30 बजे। एक ऑस्ट्रेलियाई महिला को सिडनी में 2010 में अपनी छह माह की बेटी की हत्या करने के मामले में 20 साल की कैद सुनाई गई है।

2:13 बजे। क्यूबा के ग्वांटानामो खाड़ी स्थित अमेरिकी बंदी गृह में कैद चार अफगान कैदियों को उनके देश स्थानांतरित कर दिया गया है। पेंटागन ने शनिवार को यह जानकारी दी।

1:44 बजे। पूर्व मशहूर मुक्केबाज और तीन बार के हेवीवेट चैम्पियन मोहम्मद अली को निमोनिया की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके प्रवक्ता ने हालांकि बताया है कि अली की हालत अब स्थिर है।

1:20 बजे। पेशावर आतंकवादी हमले में मारे गए एक छात्र के परिवार ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक आतंकवाद-रोधी जुलूस का नेतृत्व किया।

1 बजे। कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पिछले महीने हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

12:10 बजे। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सुरक्षा एजेंसियों के संयुक्त अभियान के दौरान कुछ विदेशी लड़ाकों सहित 300 से ज्यादा संदिग्ध आतंकवादी पकड़े गए।

11:31 बजे। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा जाड़े की छुट्ट‍ियां मनाने के लिये अपने जन्मस्थान हवाई पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

11: 15 बजे। विश्व इस्पात संगठन की रिपोर्ट के अनुसार भारत इस साल भी चौथा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक रहा है। जनवरी से नवंबर के बीच भारत ने 76.19 मिलियन टन इस्पात का उत्पादन किया।

11:00 बजे। चीन ने न्यूक्लियर पावर से लैस एक ऐसी मिसाइल का परीक्षण किया है जिसकी जद में अमेरिका भी आता है। यह इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल 12,000 किलोमीटर दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती है।

10: 45 बजे। केंद्र सरकार ने राजिंदर खन्ना को देश की रॉ का नया चीफ नियुक्त करने का निर्णय लिया। वहीं प्रकाश मिश्र को सीआरपीएफ का नया महानिदेशक बनाया गया है

10:34 बजे। मणिपुर की राजधानी इंफाल में रविवार सुबह हुए आईईडी ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

10:30 बजे। एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसकी उसके घर में गला घोंटकर हत्या कर दी गई। यह घटना पंजाब के गुरदासपुर जिले की है।

10:16 बजे। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इस वजह से उत्तर भारत में तापमान तेजी से नीजे गिर गया है। इलाहाबाद में तीन लोगों की मौत की खबर है।

10 बजे। बेल्ज‍ियम के ब्रसल्स में न्यूक्ल‍ियर प्लांट के ऊपर ड्रोन विमान मंडराता हुआ नजर आया, जिसके बाद से सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। बेल्‍िजयम सरकार ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया है, क्योंकि उससे जांच में खलल पड़ सकती है।

9:55 बजे। करोलबाग में एक बदमाश के पकड़े जाने पर चोरी और डकैती के पाचं मामले सुलझ गये।

9:40 बजे। मालदा में एक युवती के साथ उसी के ब्वॉयफ्रेंड के साथ बलात्कार हुआ। यह वारदात 20 दिसंबर की है, जिसकी जानकारी 21 की सुबह पुलिस ने दी।

9:25 बजे। फरीदाबाद में एक नाबालिग के साथ बलात्कार की खबर आयी है। दो बदमाशों ने संजय कालोनी में रहने वाली लड़की को जबरन घर में घुस कर उठा लिया और सोहाना पुल के पास ले गये, जहां पर एक तीसरे युवक ने उसके साथ रेप किया। यह वारदात तब हुई जब बच्ची के माता-पिता शादी में गये थे और वह घर पर अकेली थी। 21 दिसंबर की सुबह तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

Fog

8:45 बजे। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक लोकसभा में पेश किए जाने के अगले दिन शनिवार को केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने उद्योग जगत से आग्रह किया कि देश की प्रत्यक्ष कर प्रणाली में सुधार संबंधी कानून पारित कराने के लिए वह राज्यों में जन अभिमत तैयार करें। जेटली ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "जो भी राज्य जीएसटी से सहमत नहीं होते हैं, मेरी सभी घटकों को सलाह है कि वे उन राज्यों में जाएं और उन्हें समझाएं तथा सार्वजनिक राय निर्मित करें।"

8: बजे। ममता बनर्जी ने बीती रात कोलकाता की फुटबॉल टीम एटलेटिको डे कोलकाता को इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार जीत के लिये बधाई दी।

7:45 बजे। गाजियाबाद में अपराधी अधिकारी की गाड़ी लेकर फरार हो गया। यह वारदात पासपोर्ट कार्यालय के पास की है जहां दो अज्ञात अपराधी एक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी की जीप लेकर फरार हो गए। घटना शनिवार देर रात हुई।

7:30 बजे। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में ठंड से चार लोगों के मरने की खबर है।

Comments
English summary
Here is the live news string in your own Hindi language. Read all today's news on one page. Focus on Jahrkhand and Jammu Kashmir elections and weather.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X