क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बड़ी खबर: दिल्ली से सटे गुड़गांव में बम की खबर

Google Oneindia News

दिल्ली। देश की हर बड़ी खबर एक पेज पर यहां पढ़ें। सबसे तेज़ अपडेट आपको इस पेज पर मिलेंगे। कई खबरें (जैसे राजनीति, खेल जगत, अपराध, अंतरराष्ट्रीय जगत और व्यापार ) आप संक्ष‍िप्त में पढ़ सकते हैं तो विस्तार से भी।

प्रस्तुत हैं 17 दिसंबर की खबरें-

delhi

5:10 बजे। पाकिस्तान में दो जगह बम-ब्लास्ट।

5:00 बजे। पुलिस ने हुडा सिंटी मैट्रो स्टेशन और व्यापार केंद्र को खाली कराया।

4: 25 बजे। दिल्ली से सटे गुड़गांव में तीन जगह बम की खबर, पुलिस ने हुडा सिंटी मैट्रो स्टेशन और व्यापार केंद्र को खाली कराया।

4: 20 बजे। आईबी के निर्देश के बाद सभी राज्यों की सुरक्षा कड़ी।

4: 15 बजे। आतंकी पर्यटकों को निशाना बना सकते हैं : आई बी

4: 00 बजे। खुफिया सूत्रों से खबर आ रही है कि लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन दिल्ली के दो होटलों को निशाना बना सकते हैं।

3: 41 बजे: देश भर में फंसे पड़े सैकड़ों यात्रियों को राहत देते हुए किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट के प्रबंधन ने बुधवार को कहा कि उड़ानें शाम चार बजे से चालू होंगी, क्योंकि विमान ईंधन की आपूर्ति पर तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) के साथ एक सहमति बन गई है।

3: 27 बजे। आमिर खान अभिनीत 'पीके' की टीम ने फिल्म के टिकट की कीमत न बढ़ाने का फैसला लिया है। फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होगी।

3: 13 बजे। दूसरे टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में टीम इंडिया ने पहले दिन पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 4 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं।

2: 40 बजे। हितों के टकराव के मामले में BCCI ने SC को दी प्रशासकों की लिस्ट सौंपी

1:56 बजे। अफगानिस्तान के हेलमंद के बैंक‍ पर आत्मघाती हमला, फायरिंग जारी, कई लोगों के फंसे होने की आशंका।

1:20 बजे। पाकिस्तान में आतंक का खात्मा करेंगे: नवाज शरीफ

1: 15 बजे। पाकिस्तान में फांसी की सजा पर रोक खत्म

12: 50 बजे। बॉक्सर सरिता देवी पर AIBA ने एक साल का बैन लगाया

12: 45 बजे। धर्मांतरण पर राज्यसभा में हंगामा, 2 बजे तक स्थ‍िगित

12:41 बजे। गाबा क्रिकेट मैदान पर बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाकर 264 रन बना लिए हैं। भारत के लिए मुरली विजय ने शानदार शतक लगाया।

12:31 बजे। चर्चा है कि वीरेन्द्र सहवाग आगामी दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।

12:30 बजे। पुरी दुनिया में पेशावर हमले की निंदा हो रही है।

12 बजे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिन्दुत्व समूह धर्म जागरण समिति ने 25 दिसंबर को तय अपना विवादित धर्मांतरण कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

11:40 बजे। पाकिस्तान के आतंकवादी हमले में मृतकों की संख्या 148 हुई।

11:07 बजे। संसद में पाकिस्तान में मारे गये बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दो दिन का मौन रखा गया और बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई।

11.00 बजे। विश्‍व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने एक बार फिर से विवादित बयान देते हुए कहा है कि हिंदू वशंज हैं भारत के मुस्लिम।

10:57 बजे। शुरुआती कारोबार में रुपया 34 पैसे कमजोर, आने वाले दिनों में भी यह गिरावट जारी रह सकती है।

10:33 बजे। पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक सैनिक स्कूल पर मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या 148 हो गई है, जिनमें से 132 छात्र हैं।

10:23 बजे।
ब्रिस्बेन टेस्ट : विजय का अर्धशतक, भारत ने 3 विकेट गंवाए

गाबा क्रिकेट मैदान पर बुधवार को आस्ट्रेलिया के साथ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने चायकाल तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 151 रन बना लिए हैं। भारत के लिए मुरली विजय ने शानदार अर्धशतक लगाया।

9:56 बजे। देश की सस्ती विमान सेवा स्पाइस जेट की उड़ान थम गई है, क्योंकि ईंधन कंपनियों ने बकायों का भुगतान नहीं किए जाने के कारण उसे ईंधन देने से इंकार कर दिया है।

9:42 बजे। ब्रिस्बेन टेस्ट : भारतीय क्रिकेट टीम ने गाबा मैदान पर बुधवार को आस्ट्रेलिया के साथ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 89 रन बना लिए हैं।

9:37 बजे। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से पहले वहां के 40 सदस्यीय सुरक्षा दल ने आगरा पहुंचकर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। इसमें अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार, अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों के प्रतिनिधि तथा पत्रकार शामिल थे।

9:34 बजे। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज हुई है। बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह करीब 09.27 बजे 32.12 अंकों की गिरावट के साथ 26749.32 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 15.90 अंकों की गिरावट के साथ 8,051.70 पर कारोबार करते देखे गए।

9:22 बजे। आर्थ‍िक तंगी से तंग आकर गाजियाबाद में एक 35 वर्षीय व्यक्त‍ि ने आत्महत्या कर ली है।

9:00 बजे। दिल्ली में एक नाईजीरियाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर ड्रग्स की सप्लाई का आरोप है।

8: 20 बजे। सर्च इंजन गूगल के अनुसार भारत में इस साल सबसे ज्यादा लोगों ने पीएम नरेन्द्र मोदी के बारे में ऑनलाइन जानकारी हासिल की।

8: बजे। शाहरूख खान फिल्म रईस में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा संग करेंगे मोहब्बत।

7: 40 बजे। बांग्लादेश ने मंगलवार को विजय दिवस की 43वीं वर्षगांठ मनाया।

7:32 बजे। पाकिस्तान में स्कूल में हुए हमले के बाद भारत में भी कई शहरों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

सुबह 7: 30 बजे। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तहत मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए सेमीफाइनल मैच के दूसरे चरण में सचिन तेंदुलकर की टीम केरला ब्लास्टर्स एफसी बेहद रोचक मुकाबले में चेन्नइयन एफसी से 1-3 से हारने के बावजूद फाइनल में प्रवेश कर गई।

7:00 बजे। ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत ने टॉस जीत 3 बदलावों के साथ बल्लेबाजी चुनी, देखें: स्कोर-कार्ड

English summary
Here is the live news string in your own Hindi language. Read all today's news on one page. Focus on Terror Attack and Test Match News.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X